नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप के आखिरी सुपर-8 मैच में अफगानिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 8 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया का सफर यहीं खत्म हो गया है और वह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. नवीन उल हक को शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
GOING TO THE SEMI-FINALS 🤯
— ICC (@ICC) June 25, 2024
Afghanistan defeat Bangladesh in a thriller 📲https://t.co/Jpe4CazJFY#T20WorldCup #AFGvBAN pic.twitter.com/3GLYcoXWtk
अफगानी बल्लेबाज नहीं बना पाए बड़ा स्कोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 115 रन बनाए. हालांकि, यह काफी कम स्कोर था, जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 18 ओवर में 105 रन पर ऑल आउट कर दिया. दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला हुआ और अंत तक हर एक गेंद पर रोमांच बना हुआ था.
Afghanistan's hero 🦸♂️ 🇦🇫
— ICC (@ICC) June 25, 2024
Naveen-Ul-Haq is awarded the @Aramco POTM after his match-winning effort of 4/26 led his nation to the #T20WorldCup semi-finals 🏅 #AFGvBAN pic.twitter.com/Hs8YxfGUnq
अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए काफी धीमी बल्लेबाजी की. सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने काफी धीमी पारी खेली और 55 गेंदों में 43 रन बनाए, इब्राहिम जादरान भी 29 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए. इन दोनों के आउट होने के बाद मोहम्मद नबी 1, गुलबदीन नाइब 4 और करीम जन्नत 7 रन बनाकर आउट हुए. अंत में राशिद खान ने 3 छक्के मारकर टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया, अंतिम ओवर में राशिद खान ने मुस्तफिजुर रहमान पर 2 छक्के लगाए.
South Africa and Afghanistan's date with destiny 🤩
— ICC (@ICC) June 25, 2024
After a nerve-shredding final Super Eight clash, the #T20WorldCup 2024 semi-final line-up is complete 🤩 pic.twitter.com/dIl8mwErEq
सेमीफाइनल में पहुंच सकता था बांग्लादेश
116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के दिमाग में सेमीफाइनल में पहुंचने की मंशा थी. बांग्लादेश की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उसने तेज खेलना शुरू किया क्योंकि उसको सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 12.1 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल करना था. बांग्लादेश ने तेज खेलते हुए 3 ओवर में 31 रन बना लिए थे. हालांकि, इस बीच नवीन उल हक के बैक टू बैक 2 विकेट ने अफगानिस्तान के खेमे में जान डाल दी थी.
अफगानी गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश के 10 में से 4 गेंदबाज बिना खाता खोले 0 पर आउट हुए. लिटन दास जरूर अर्धशतक बनाकर नाबाद रहे. उनके क्रीज पर रहने से अफगानिस्तानी खेमा अंत तक काफी परेशान रहा हालांकि, दूसरे छोर से लगातार गिरते विकेट ने बांग्लादेश को ऑल आउट करा दिया.
THE HISTORIC MOMENT. 🏆
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 25, 2024
- THE STORY OF THE AGES, AFGHANISTAN INTO THE SEMIS...!!! pic.twitter.com/IotTPHGrEz
अफ्रीका के खिलाफ होगा सेमीफाइनल
बांग्लादेश 12.1 ओवर के बाद अगर यह मुकाबला जीत भी जाता तो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाता ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचता. अफगानिस्तान के सामने एक ही स्थिति थी कि वह हर हाल में मैच जीते और जो उन्होंने कर दिखाया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है और अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अफगानिस्तान अपना सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ खेलेगा.