नई दिल्ली: अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. अब फैंस अपनी पसंदीदा टीम को क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचाते हुए देखने के लिए बेताब हैं. इस महाटूर्नामेंट में भारतीय फैंस विराट कोहली और रोहित शर्मा से रनों का अंबार लगाने की उम्मीद करेंगे. लेकिन इससे पहले आज हम आपको टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं. इन बल्लेबाजों में भारत के 2 बल्लेबाज का नाम शामिल है.
- विराट कोहली : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने हुए हैं. विराट ने 27 मैचों की 25 पारियों में 14 अर्धशतकों की मदद से 1141 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 103 चौके और 28 छक्के भी लगाए हैं. अब विराट विश्व कप 2024 में इन आंकडों को और बेहतरन करना चाहेंगे.
- महेला जयवर्धने : पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर महेला जयवर्धने टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हुए हैं. जयवर्धने ने 31 मैचों की 31 पारियों में 1 शतक और 6 अर्धशतकों के साथ 1016 रन बनाए हैं. उन्होंने 111 चौके और 35 छक्के भी लगाए हैं.
- क्रिस गेल : वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. गेल ने 33 मैचों की 31 पारियों में 2 शतक और 7 अर्धशतकों के साथ 965 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से इस दौरान 78 चौके और 63 छक्के निकले हैं.
- रोहित शर्मा : इंडियन क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं. रोहित ने 39 मैचों की 36 पारियों में 9 अर्धशतकों की मदद से कुल 963 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 91 चौके और 35 छक्के भी निकले हैं. रोहित के पास इस विश्व कप में अपने आंकड़ों को सुधारने का मौका होगा.
- तिलकरत्ने दिलशान - श्रीलंका के पूर्व स्टार बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवे स्थान पर हैं. उन्होंने 35 मैचों की 34 पारियों में 6 अर्धशतकों के साथ 897 रन बना चुके हैं. उनके नाम विश्व कप के इतिहास में 101 चौके और 20 छक्के भी शामिल हैं.