ETV Bharat / sports

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में इन 5 बल्लेबाजों के नाम दर्ज हैं सबसे ज्यादा रन, किंग कोहली नंबर-1 - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

Most Runs in T20 World Cup: टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में भारत के दो स्टार बल्लेबाज शामिल हैं, जिसमें से एक भारतीय क्रिकेटर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में नंबर एक पर है, पढ़िए पूरी खबर...

Virat Kohli
विराट कोहली (ANI PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 28, 2024, 7:46 PM IST

Updated : May 28, 2024, 7:53 PM IST

नई दिल्ली: अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. अब फैंस अपनी पसंदीदा टीम को क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचाते हुए देखने के लिए बेताब हैं. इस महाटूर्नामेंट में भारतीय फैंस विराट कोहली और रोहित शर्मा से रनों का अंबार लगाने की उम्मीद करेंगे. लेकिन इससे पहले आज हम आपको टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं. इन बल्लेबाजों में भारत के 2 बल्लेबाज का नाम शामिल है.

  1. विराट कोहली : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने हुए हैं. विराट ने 27 मैचों की 25 पारियों में 14 अर्धशतकों की मदद से 1141 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 103 चौके और 28 छक्के भी लगाए हैं. अब विराट विश्व कप 2024 में इन आंकडों को और बेहतरन करना चाहेंगे.
  2. महेला जयवर्धने : पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर महेला जयवर्धने टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हुए हैं. जयवर्धने ने 31 मैचों की 31 पारियों में 1 शतक और 6 अर्धशतकों के साथ 1016 रन बनाए हैं. उन्होंने 111 चौके और 35 छक्के भी लगाए हैं.
  3. क्रिस गेल : वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. गेल ने 33 मैचों की 31 पारियों में 2 शतक और 7 अर्धशतकों के साथ 965 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से इस दौरान 78 चौके और 63 छक्के निकले हैं.
  4. रोहित शर्मा : इंडियन क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं. रोहित ने 39 मैचों की 36 पारियों में 9 अर्धशतकों की मदद से कुल 963 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 91 चौके और 35 छक्के भी निकले हैं. रोहित के पास इस विश्व कप में अपने आंकड़ों को सुधारने का मौका होगा.
  5. तिलकरत्ने दिलशान - श्रीलंका के पूर्व स्टार बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवे स्थान पर हैं. उन्होंने 35 मैचों की 34 पारियों में 6 अर्धशतकों के साथ 897 रन बना चुके हैं. उनके नाम विश्व कप के इतिहास में 101 चौके और 20 छक्के भी शामिल हैं.
ये खबर भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में इन बल्लेबाजों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा चौके, लिस्ट में दो भारतीय भी शामिल

नई दिल्ली: अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. अब फैंस अपनी पसंदीदा टीम को क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचाते हुए देखने के लिए बेताब हैं. इस महाटूर्नामेंट में भारतीय फैंस विराट कोहली और रोहित शर्मा से रनों का अंबार लगाने की उम्मीद करेंगे. लेकिन इससे पहले आज हम आपको टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं. इन बल्लेबाजों में भारत के 2 बल्लेबाज का नाम शामिल है.

  1. विराट कोहली : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने हुए हैं. विराट ने 27 मैचों की 25 पारियों में 14 अर्धशतकों की मदद से 1141 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 103 चौके और 28 छक्के भी लगाए हैं. अब विराट विश्व कप 2024 में इन आंकडों को और बेहतरन करना चाहेंगे.
  2. महेला जयवर्धने : पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर महेला जयवर्धने टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हुए हैं. जयवर्धने ने 31 मैचों की 31 पारियों में 1 शतक और 6 अर्धशतकों के साथ 1016 रन बनाए हैं. उन्होंने 111 चौके और 35 छक्के भी लगाए हैं.
  3. क्रिस गेल : वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. गेल ने 33 मैचों की 31 पारियों में 2 शतक और 7 अर्धशतकों के साथ 965 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से इस दौरान 78 चौके और 63 छक्के निकले हैं.
  4. रोहित शर्मा : इंडियन क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं. रोहित ने 39 मैचों की 36 पारियों में 9 अर्धशतकों की मदद से कुल 963 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 91 चौके और 35 छक्के भी निकले हैं. रोहित के पास इस विश्व कप में अपने आंकड़ों को सुधारने का मौका होगा.
  5. तिलकरत्ने दिलशान - श्रीलंका के पूर्व स्टार बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवे स्थान पर हैं. उन्होंने 35 मैचों की 34 पारियों में 6 अर्धशतकों के साथ 897 रन बना चुके हैं. उनके नाम विश्व कप के इतिहास में 101 चौके और 20 छक्के भी शामिल हैं.
ये खबर भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में इन बल्लेबाजों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा चौके, लिस्ट में दो भारतीय भी शामिल
Last Updated : May 28, 2024, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.