नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था. इसके साथ ही टीम ने आईसीसी ट्रॉफी के 17 साल के सूखे को खत्म किया था. भारतीय क्रिकेट टीम इस साल 29 जून को टी20 विश्व कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया था. इस मैच में आखिरी ओवर में सूर्यकुमार यादव का कैच मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा था. सूर्यकुमार यादव का ये कैच भारत में मनाई जा रही गणेश चतुर्थी में भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. दरअसल गुजरात के वापी शहर में एक पंडाल बनाया गया है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप फाइनल मैच की कलाकृति की गई है, जिसमें प्रमुखता के साथ सूर्या का गेम चेंजिंग कैच दिखया जा रहा है.
गणेश पंडाल में दिखा सूर्या का जलवा
गुजरात में एक पंडाल में भगवान गणेश के सामने इस कैच की अद्भुत सजावट की गई है. उन्होंने इस सजावट को कच्चे माल से फिटिंग सामग्री से बनाया. गणपति उत्सव भारत में धूमधाम से मनाया जाता है. सूर्यकुमार यादव मुंबई के रहने वाले हैं, मुंबई में ये त्योहार काफी जोर-शोर से मनाया जाता है, सूर्या भी अपने घर गणपति स्थापित कर इस त्योहार को मनाते हैं.
Suryakumar Yadav's catch (T20 World Cup Final) theme Ganesh Pandal in Vapi, Gujarat. pic.twitter.com/0RTsbAOpBZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 10, 2024
सूर्या के कैच से पुरानी याद हुईं ताज
भारत ने टी20 विश्व कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका को 29 जून को उत्तरी अमेरिका के बारबाडोस में हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया था. भारतीय टीम द्वारा दिए गए 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका 169 रन ही बना पाई और भारत ने 7 रनों से जीत हासिल कर ली थी. जहां भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने फील्डिंग करते हुए हार्दिक पांड्या की गेंद पर डेविड मिलर का शानदार कैच पकड़कर मैच का रुख बदल दिया था. इसके बाद सूर्या के इस कैच को लेकर काफी विवाद भी हुआ था.