ETV Bharat / sports

धर्मशाला टेस्ट में अश्विन करें कप्तानी, जानिए क्यों गावस्कर ने की ये अनोखी डिमांड ? - IND vs ENG

भारत के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड और भारत के बीच धर्मशाला में खेले जाने वाले 5वें टेस्ट से पहले अनोखी डिमांड कर दी है. गावस्कर चाहते हैं कि धर्मशाला टेस्ट में अश्विन टीम इंडिया की कमान संभाले. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

ravichandran ashwin
रविचंद्रन अश्विन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 25, 2024, 10:47 PM IST

रांची : अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रविवार को सुझाव दिया कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम की अगुवाई करने का मौका देना चाहिए जिनका यह 100वां टेस्ट मैच होगा.

अश्विन अभी यहां अपना 99वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इस 37 वर्षीय गेंदबाज ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 51 रन देकर 5 विकेट लिए. यह 35वां अवसर है जबकि अश्विन ने पारी में 5 या इससे अधिक विकेट लिए.

गावस्कर ने जियो सिनेमा पर अश्विन से बात करते हुए कहा, 'भारत कल जीत हासिल कर लेगा तथा इसके बाद टीम पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के लिए धर्मशाला जाएगी. मुझे विश्वास है कि रोहित आपको मैदान पर टीम की अगवाई करने का मौका देगा. आपने भारतीय क्रिकेट के लिए जो कुछ किया है उसे देखते हुए यह शानदार सम्मान होगा'.

अश्विन ने इसके जवाब में कहा कि वह जितने लंबे समय तक टीम में बने रहते हैं उनके लिए उतना ही अच्छा होगा.

अश्विन ने कहा, 'आप बहुत उदार दिल के हैं सनी भाई. इसके लिए आपका आभार. हालांकि मुझे लगता है कि मैं इन सब चीजों से काफी आगे निकल चुका हूं. मैं इस टीम के साथ बिताए गए हर पल का आनंद ले रहा हूं. यह जितना लंबा खिंचेगा उतनी मुझे खुशी होगी'.

ये भी पढ़ें :-

रांची : अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रविवार को सुझाव दिया कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम की अगुवाई करने का मौका देना चाहिए जिनका यह 100वां टेस्ट मैच होगा.

अश्विन अभी यहां अपना 99वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इस 37 वर्षीय गेंदबाज ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 51 रन देकर 5 विकेट लिए. यह 35वां अवसर है जबकि अश्विन ने पारी में 5 या इससे अधिक विकेट लिए.

गावस्कर ने जियो सिनेमा पर अश्विन से बात करते हुए कहा, 'भारत कल जीत हासिल कर लेगा तथा इसके बाद टीम पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के लिए धर्मशाला जाएगी. मुझे विश्वास है कि रोहित आपको मैदान पर टीम की अगवाई करने का मौका देगा. आपने भारतीय क्रिकेट के लिए जो कुछ किया है उसे देखते हुए यह शानदार सम्मान होगा'.

अश्विन ने इसके जवाब में कहा कि वह जितने लंबे समय तक टीम में बने रहते हैं उनके लिए उतना ही अच्छा होगा.

अश्विन ने कहा, 'आप बहुत उदार दिल के हैं सनी भाई. इसके लिए आपका आभार. हालांकि मुझे लगता है कि मैं इन सब चीजों से काफी आगे निकल चुका हूं. मैं इस टीम के साथ बिताए गए हर पल का आनंद ले रहा हूं. यह जितना लंबा खिंचेगा उतनी मुझे खुशी होगी'.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.