ETV Bharat / sports

रोहित-विराट के दलीप ट्रॉफी में न खेलने पर गावस्कर नाखुश, दे डाला बड़ा बयान - Sunil Gavaskar On Kohli and Rohit

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 19, 2024, 4:53 PM IST

Sunil Gavaskar on Virat Kohli and Rohit Sharma : भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर चयनकर्ताओं और बीसीसीआई के एक फैसले से खुश नहीं है. सुनील गावस्कर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को घरेलू क्रिकेट न खिलाने का विरोध किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Rohit Sharma and Virat kohli
रोहित शर्मा और विराट कोहली (ANI PHOTO)

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने हाल ही में आगामी दलीप ट्रॉफी के लिए चार टीमों की घोषणा की है. इन टीमों में भारतीय स्टार खिलाडी रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम नहीं है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे.

लेकिन टीमों के ऐलान के बाद कहीं भी विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम नहीं था. इस बात से भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्तर नाखुश हैं. महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रोहित और कोहली की दलीप ट्रॉफी टीमों से अनुपस्थिति पर चिंता जताई और कहा कि वे बिना ज्यादा मैच अभ्यास के बांग्लादेश टेस्ट श्रृंखला में खेलेंगे.

गावस्कर ने एक अंग्रेजी अखबार मिड डे के लिए लिखते हुए कहा, 'चयनकर्ताओं ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की दलीप ट्रॉफी के लिए अनदेखी की, इसलिए वे शायद बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में बिना अभ्यास के सीधा खेलने उतरेंगे. गावस्कर ने जोर देकर कहा कि जब कोई खिलाड़ी 30 के आसपास पहुंच जाता है, तो उसकी मांसपेशियों की याददाश्त कमजोर होने लगती है और इसका मुकाबला करने का एकमात्र तरीका नियमित क्रिकेट खेलना है.

गावस्तकर ने आगे कहा, हालांकि यह समझ में आता है कि जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी को उनकी नाजुक पीठ के साथ सावधानी से संभालने की जरूरत है, लेकिन बल्लेबाजों को बीच में कुछ समय बल्लेबाजी करने का मौका दिया जा सकता था. जब लंबा अंतराल होता है, तो मांसपेशियों की याददाश्त कुछ हद तक कमजोर हो जाती है और पहले के उच्च मानकों पर वापस आना आसान नहीं होता.

वहीं, बीसीसीआई सचिन जय शाह ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था कि, विराट और रोहित को दलीप ट्रॉफी में खिलाकर बोझ बढ़ाना समझदारी नहीं है. इससे उन्हें इंजरी का खतरा रहता है और वह नहीं चाहते कि वे घरेलू क्रिकेट खेलते हुए चोटिल हो जाएं क्योंकि भारतीय टीम के पास आगे लंबा सीजन है.

यह भी पढ़ें : जानिए कौन से भारतीय खिलाड़ी बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलते आएंगे नजर ? बड़े-बड़े नाम शामिल

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने हाल ही में आगामी दलीप ट्रॉफी के लिए चार टीमों की घोषणा की है. इन टीमों में भारतीय स्टार खिलाडी रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम नहीं है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे.

लेकिन टीमों के ऐलान के बाद कहीं भी विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम नहीं था. इस बात से भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्तर नाखुश हैं. महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रोहित और कोहली की दलीप ट्रॉफी टीमों से अनुपस्थिति पर चिंता जताई और कहा कि वे बिना ज्यादा मैच अभ्यास के बांग्लादेश टेस्ट श्रृंखला में खेलेंगे.

गावस्कर ने एक अंग्रेजी अखबार मिड डे के लिए लिखते हुए कहा, 'चयनकर्ताओं ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की दलीप ट्रॉफी के लिए अनदेखी की, इसलिए वे शायद बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में बिना अभ्यास के सीधा खेलने उतरेंगे. गावस्कर ने जोर देकर कहा कि जब कोई खिलाड़ी 30 के आसपास पहुंच जाता है, तो उसकी मांसपेशियों की याददाश्त कमजोर होने लगती है और इसका मुकाबला करने का एकमात्र तरीका नियमित क्रिकेट खेलना है.

गावस्तकर ने आगे कहा, हालांकि यह समझ में आता है कि जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी को उनकी नाजुक पीठ के साथ सावधानी से संभालने की जरूरत है, लेकिन बल्लेबाजों को बीच में कुछ समय बल्लेबाजी करने का मौका दिया जा सकता था. जब लंबा अंतराल होता है, तो मांसपेशियों की याददाश्त कुछ हद तक कमजोर हो जाती है और पहले के उच्च मानकों पर वापस आना आसान नहीं होता.

वहीं, बीसीसीआई सचिन जय शाह ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था कि, विराट और रोहित को दलीप ट्रॉफी में खिलाकर बोझ बढ़ाना समझदारी नहीं है. इससे उन्हें इंजरी का खतरा रहता है और वह नहीं चाहते कि वे घरेलू क्रिकेट खेलते हुए चोटिल हो जाएं क्योंकि भारतीय टीम के पास आगे लंबा सीजन है.

यह भी पढ़ें : जानिए कौन से भारतीय खिलाड़ी बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलते आएंगे नजर ? बड़े-बड़े नाम शामिल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.