नई दिल्ली: भारत के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में बिहार के युवा तेज गेंदबाज सुमन कुमार ने ऐतिहासिक गेंदबाजी करते हुए राजस्थान के खिलाफ पारी में सभी 10 विकेट लेकर तहलका मचा दिया है. बिहार और राजस्थान की टीमों के बीच मैच बिहार के होम ग्राउंड मोइन उल हक स्टेडियम में खेला जा रहा है. सुमन ने राजस्थान की पहली पारी में कुल 33.5 ओवर फेंके और उन्होंने 53 रन देकर सभी 10 विकेट हासिल किए.
सुमन कुमार ने हासिल की हैट्रिक
बिहार टीम के तेज गेंदबाज सुमन कुमार ने 10 विकेट लिए, जबकि उन्होंने हैट्रिक भी बनाई. सुमन ने राजस्थान टीम के पार्थ यादव, मनय कार्तिकेय, तोषित, मोहित भगतानी, अनस, सचिन शर्मा, आकाश मुंडेल, जतिन, आभाष श्रीमाली, ध्रुव और गुलाब सिंह को पवेलियन पहुंचाया. सुमन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बिहार की टीम ने राजस्थान की पहली पारी महज 182 रन पर समाप्त कर दी. इस मैच में बिहार ने पहली पारी में 467 रन बनाए, जिसमें सुमन ने बल्ले से अहम योगदान दिया और 56 गेंदों पर 22 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके भी निकले.
A masterclass!
— Varun Giri (@Varungiri0) November 30, 2024
Rajasthan U19: 182/10 v Bihar U19 in Cooch Behar Trophy.
-All 10 wickets claimed by one bowler " suman kumar"
scorecard looks beautiful 😍 https://t.co/LGiieQGHaK pic.twitter.com/0FxSFnYGog
सचिन को पवेलियन भेज हैट्रिक की पूरी
कूच बिहार ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ मैच में सुमन कुमार ने लगातार तीन गेंदों पर मोहित भगतानी, अनस और फिर सचिन का विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की. यह दूसरी बार है जब किसी भारतीय खिलाड़ी ने इस साल घरेलू क्रिकेट में एक पारी में सभी 10 विकेट लिए हैं. इससे पहले रणजी ट्रॉफी 2024-25 में हरियाणा के अंशुल कंबोजा ने केरल के खिलाफ अपनी पारी में 10 विकेट लिए थे.
बिहार के बाएं हाथ के युवा स्पिन गेंदबाज़ #SumanKumar ने #CoochBehar ट्रॉफ़ी में इतिहास रच दिया है 🙄
— Syed Hussain (@imsyedhussain) November 30, 2024
सुमन ने #Rajasthan के ख़िलाफ़ हैट्रिक लेते हुए पारी में सभी दस विकेट अपने नाम किए 👏
बोलिंग फ़िगरः 33.5-20-53-10 😳
स्कोरः
बिहार पहली पारी 467
राजस्थान 185 और 173/2
फ़ोटो सौः… pic.twitter.com/5FYUmy2oFS
भारतीय क्रिकेटरों द्वारा अब तक लिए गए 10 विकेट
- 10/20 - प्रेमांसु चटर्जी - बंगाल बनाम असम (1956-57)
- 10/46 – देबासिस मोहंती – ईस्ट डिवीजन बनाम साउथ डिवीजन (2000-01)
- 10/49 - अंशुल काम्बोज - हरियाणा बनाम केरल (2024-25)
- 10/74 - अनिल कुंबले - भारत बनाम पाकिस्तान (1999)
- 10/78 - प्रदीप सुंदरम - राजस्थान बनाम विदर्भ (1985-86)
- 10/78 - सुभाष गुप्ते - बॉम्बे बनाम पाकिस्तान ज्वाइंट सर्विसेज और बहावलपुर XI (1954-55)