ETV Bharat / sports

श्रीलंका की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में हुआ सुधार, पाकिस्तान को छोड़ा पीछे - WTC Ranking - WTC RANKING

श्रीलंका ने बांग्लादेश पर 2-0 से सीरीज को अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही श्रीलंका ने एक पायदान की बढ़त बनाई है जबकि पाकिस्तान एक पायदान नीचे खिसका है. पढ़ें पूरी खबर.....

श्रीलंका
श्रीलंका
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 3, 2024, 5:43 PM IST

नई दिल्ली : बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में श्रीलंका ने 2-0 से जीत हासिल कर क्लीन स्वीप किया है. दूसरे टेस्ट में श्रीलंका ने बांग्लादेश पर 192 रन से जीत दर्ज की. इस जीत के बाद, श्रीलंका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सूची में पाकिस्तान को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गया है. श्रीलंका की बांग्लादेश पर क्लीन स्वीप ने बड़ा उलटफेर किया है.

श्रीलंका अब पाकिस्तान से आगे स्टैंडिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गई है जबकि पाकिस्तान की टीम एक पायदन नीचे खिसक गई है. भारत की बात करें तो वह इंग्लैंड को 4-1 से रौंदने के बाद पहले नंबर पर कब्जा जमाए हुए है. दूसरे नंबर पर कंगारू टीम है. उसके बाद कीवी टीम तीसरे नंबर पर है. न्यूजीलैंड ने अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. हालांकि, उस टाइम अफ्रीका द्वारा कमजोर टीम न्यूजीलैंड भेजने पर काफी आलोचना हुई थी.

दूसरी ओर, बांग्लादेश दक्षिण अफ्रीका के साथ संयुक्त सातवें स्थान पर खिसक गया है. इस साल के अंत में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. बांग्लादेश पाकिस्तान दौरे पर 2 मैचों की सीरीज खेलेगी. श्रीलंका भी इससाल 2 घरेलू सीरीज खेलेगी. जिसमें एक इस साल के अंत में न्यूजीलैंड के खिलाफ और फिर 2025 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो और टेस्ट मैच खेलेगी.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम फिलहाल अपने बुरे दौर से गुजर रहे हैं. अभी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में बाबर आजम को फिर से कप्तान बना दिया है. इससे पहले शाहीन अफरीदी कप्तान थे लेकिन उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन निराश जनक रहा जिसके चलते बाबर आजम फिर से कप्तान बनाए गए हैं. वहीं टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद है. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान एक भी सीरीज नहीं जीत पाया.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान दौरे के लिए न्यूजीलैंड टी20 टीम का ऐलान, ब्रेसवेल करेंगे कप्तानी

नई दिल्ली : बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में श्रीलंका ने 2-0 से जीत हासिल कर क्लीन स्वीप किया है. दूसरे टेस्ट में श्रीलंका ने बांग्लादेश पर 192 रन से जीत दर्ज की. इस जीत के बाद, श्रीलंका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सूची में पाकिस्तान को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गया है. श्रीलंका की बांग्लादेश पर क्लीन स्वीप ने बड़ा उलटफेर किया है.

श्रीलंका अब पाकिस्तान से आगे स्टैंडिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गई है जबकि पाकिस्तान की टीम एक पायदन नीचे खिसक गई है. भारत की बात करें तो वह इंग्लैंड को 4-1 से रौंदने के बाद पहले नंबर पर कब्जा जमाए हुए है. दूसरे नंबर पर कंगारू टीम है. उसके बाद कीवी टीम तीसरे नंबर पर है. न्यूजीलैंड ने अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. हालांकि, उस टाइम अफ्रीका द्वारा कमजोर टीम न्यूजीलैंड भेजने पर काफी आलोचना हुई थी.

दूसरी ओर, बांग्लादेश दक्षिण अफ्रीका के साथ संयुक्त सातवें स्थान पर खिसक गया है. इस साल के अंत में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. बांग्लादेश पाकिस्तान दौरे पर 2 मैचों की सीरीज खेलेगी. श्रीलंका भी इससाल 2 घरेलू सीरीज खेलेगी. जिसमें एक इस साल के अंत में न्यूजीलैंड के खिलाफ और फिर 2025 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो और टेस्ट मैच खेलेगी.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम फिलहाल अपने बुरे दौर से गुजर रहे हैं. अभी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में बाबर आजम को फिर से कप्तान बना दिया है. इससे पहले शाहीन अफरीदी कप्तान थे लेकिन उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन निराश जनक रहा जिसके चलते बाबर आजम फिर से कप्तान बनाए गए हैं. वहीं टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद है. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान एक भी सीरीज नहीं जीत पाया.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान दौरे के लिए न्यूजीलैंड टी20 टीम का ऐलान, ब्रेसवेल करेंगे कप्तानी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.