ETV Bharat / sports

हैदराबाद दूसरी बार बनेगा आईपीएल चैंपियन! फोटोशूट में राइट साइड वाले कप्तान की होती है जीत - IPL 2024

IPL 2024 Captain's Photoshoot : सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दूसरी बार आईपीएल ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाने जा रही है. रविवार को खेले जाने वाले फाइनल मैच से पहले ट्रॉफी के साथ हुए कप्तानों के फोटोशूट के बाद यह क्लियर हो गया है कि हैदराबाद आईपीएल 2024 का चैंपियन बनेगा. पढ़ें पूरी खबर.

Shreyas iyer and pat cummins
श्रेयस अय्यर और पैट कमिंस (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 25, 2024, 7:08 PM IST

Updated : May 25, 2024, 11:01 PM IST

चेन्नई : कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच रविवार, 26 मई को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का फाइनल मैच खेला जाना है. यह मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में शाम 7:30 से खेला जाएगा. इस महामुकाबले से पहले यहां कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर और हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कराया. इस शूट के बाद यह साफ हो गया है कि सनराइजर्स हैदराबाद दूसरी बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाने जा रही है.

सनराइजर्स हैदराबाद बनेगा चैंपियन !
आईपीएल 2024 का फाइनल रविवार को खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले ही तय हो गया है कि सनराइजर्स हैदराबाद दूसरी बार आईपीएल चैंपियन बनने जा रहा है. इस मैच से पहले हुए फोटोशूट में पैट कमिंस ट्रॉफी की दाईं ओर खड़े दिखे. इसके बाद से ही फैंस यह मानने लगे कि हैदराबाद आईपीएल ट्रॉफी जीतने जा रहा है. दरअसल, यह मिथक है कि फाइनल से पहले ट्रॉफी के साथ होने वाले फोटोशूट में जो भी कप्तान ट्रॉफी के दाएं ओर खड़ा होता है उसकी टीम ही फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करती है.

पैट कमिंस हमेशा दाईं ओर खड़े होते हैं
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस फाइनल से पहले ट्रॉफी के साथ होने वाले फोटोशूट में हमेशा ट्रॉफी के राइट साइड खड़े होते हैं. कमिंस विश्व कप 2023, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023 और एशेज सभी में ट्रॉफी की बाईं ओर खड़े हुए और सभी में फाइनल में उनकी टीम विजेता बनी. अब आईपीएल 2024 के फाइनल से पहले हुए फोटोशूट में भी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ट्रॉफी के दाईं ओर खड़े हुए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि वह एक ओर फाइनल मैच जीतने जा रहे हैं.

अय्यर और कमिंस ने ट्रॉफी के साथ कराया फोटोशूट
श्रेयस अय्यर और पैट कमिंस ने आईपीएल 2024 के फाइनल से पहले ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कराया. सामने आईं तस्वीरों में अय्यर और कमिंस रेत के बीचों-बीच एक नांव में फोटो क्लिक करवाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा एक तस्वीर में दोनों कप्तान ऑटो में नजर आ रहे हैं, जहां अय्यर ऑटो में बैठे हुए हैं वहीं, कमिंस ऑटो के पीछे खड़े हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढे़ं :-

चेन्नई : कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच रविवार, 26 मई को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का फाइनल मैच खेला जाना है. यह मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में शाम 7:30 से खेला जाएगा. इस महामुकाबले से पहले यहां कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर और हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कराया. इस शूट के बाद यह साफ हो गया है कि सनराइजर्स हैदराबाद दूसरी बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाने जा रही है.

सनराइजर्स हैदराबाद बनेगा चैंपियन !
आईपीएल 2024 का फाइनल रविवार को खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले ही तय हो गया है कि सनराइजर्स हैदराबाद दूसरी बार आईपीएल चैंपियन बनने जा रहा है. इस मैच से पहले हुए फोटोशूट में पैट कमिंस ट्रॉफी की दाईं ओर खड़े दिखे. इसके बाद से ही फैंस यह मानने लगे कि हैदराबाद आईपीएल ट्रॉफी जीतने जा रहा है. दरअसल, यह मिथक है कि फाइनल से पहले ट्रॉफी के साथ होने वाले फोटोशूट में जो भी कप्तान ट्रॉफी के दाएं ओर खड़ा होता है उसकी टीम ही फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करती है.

पैट कमिंस हमेशा दाईं ओर खड़े होते हैं
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस फाइनल से पहले ट्रॉफी के साथ होने वाले फोटोशूट में हमेशा ट्रॉफी के राइट साइड खड़े होते हैं. कमिंस विश्व कप 2023, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023 और एशेज सभी में ट्रॉफी की बाईं ओर खड़े हुए और सभी में फाइनल में उनकी टीम विजेता बनी. अब आईपीएल 2024 के फाइनल से पहले हुए फोटोशूट में भी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ट्रॉफी के दाईं ओर खड़े हुए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि वह एक ओर फाइनल मैच जीतने जा रहे हैं.

अय्यर और कमिंस ने ट्रॉफी के साथ कराया फोटोशूट
श्रेयस अय्यर और पैट कमिंस ने आईपीएल 2024 के फाइनल से पहले ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कराया. सामने आईं तस्वीरों में अय्यर और कमिंस रेत के बीचों-बीच एक नांव में फोटो क्लिक करवाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा एक तस्वीर में दोनों कप्तान ऑटो में नजर आ रहे हैं, जहां अय्यर ऑटो में बैठे हुए हैं वहीं, कमिंस ऑटो के पीछे खड़े हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : May 25, 2024, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.