नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का क्वालीफायर - 2 राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज 24 मई ( शुक्रवार) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच में दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों के पास मौका होगा कि वो कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर इतिहास रच सकें. इन खिलाड़ियों में सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन और जयदेव उनादकट शामिल हैं. तो वहीं राजस्थान रॉयल्स के रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल भी इस मैच में अपने नाम बड़े रिकॉर्ड शामिल कर सकते हैं.
इन खिलाड़ियों के नाम दर्ज हो सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
- इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के पास मौका होगा कि वो आईपीएल में अपने नाम 100 विकेट दर्ज करा सकें. उन्होंने अब तक आईपीएल इतिहास में कुल 99 विकेट हासिल की हैं. उन्हें आईपीएल में 100 विकेट तक पहुंचने के लिए सिर्फ 1 विकेट की जरूरत है. इस मैच में अगर वो 1 विकेट हासिल कर लेत हैं तो वो अपने 100 आईपीएल विकेट पूरे कर लेंगे.
- सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन के पास मौका होगा कि वो इस मैच में अपने आईपीएल करियर के 1000 रन पूरे कर सकें. क्लासेन ने अब तक कुल 927 रन बनाए हैं. वो अपने 1000 रन पूरे करने से सिर्फ 73 रन पीछे हैं, अगर क्लासेन इस मैच में 73 रन बना लेते हैं तो वो अपने 1000 आईपीएल रन पूरे कर लेंगे.
- इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के पास भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. उन्होंने अब तक आईपीएल में 47 कैच पकड़े हैं. अब वो अगर 3 कैच और पकड़ लेते हैं, तो आईपीएल इतिहास में 50 कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.
- इस मैच में युजवेंद्र चहल 2 विकेट हासिल करते ही राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन सकते हैं. चहल ने अब तक आईपीएल में राजस्थान के कुल 66 विकेट हासिल किए हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वाटसन 67 विकेटों के साथ राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं. ऐसे में चहल उन्हें पीछे छोड़ सकते हैं.