ETV Bharat / sports

भारतीय हॉकी टीम से मिले खेल मंत्री मांडविया, ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के लिए दी शुभकामनाएं - Paris Olympics 2024

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 10, 2024, 4:08 PM IST

Paris Olympics 2024 : केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर स्वदेश लौटी भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की. मांडविया ने खिलाड़ियों का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी. पढे़ं पूरी खबर.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के साथ खेल मंत्री मनसुख मांडविया
भारतीय पुरुष हॉकी टीम के साथ खेल मंत्री मनसुख मांडविया (SAI Media)

नई दिल्ली : केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी.

Sports Minister Mansukh Mandaviya and Captain Harmanpreet Singh
खेल मंत्री मनसुख मांडविया और कप्तान हरमनप्रीत सिंह (SAI Media)

आपने भारत को अपार गौरव दिलाया
डॉ. मंडाविया ने टीम के समर्पण और कड़ी मेहनत की सराहना की और कहा कि वैश्विक मंच पर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है. उन्होंने कहा, 'पूरे देश को आपकी उपलब्धि पर गर्व है. यह जीत आपकी दृढ़ता, टीम वर्क और अदम्य भावना का प्रमाण है. आपने भारत को अपार गौरव दिलाया है और लाखों युवा एथलीटों को अपने सपने पूरे करने के लिए प्रेरित किया है'.

Sports Minister Mansukh Mandaviya and Captain Harmanpreet Singh
खेल मंत्री मनसुख मांडविया और कप्तान हरमनप्रीत सिंह (SAI Media)

केंद्रीय मंत्री ने कोचिंग स्टाफ और सहयोगी टीम के अथक प्रयासों की भी सराहना की और टीम की सफलता में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को मान्यता दी. उन्होंने भारत में हॉकी के विकास और देश की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई.

हॉकी राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक
खेल मंत्री मंडाविया ने जोर देते हुए कहा, 'हॉकी हमारे लिए सिर्फ एक खेल नहीं है, यह हमारे राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है. टीम द्वारा दिखाई गई कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता और जुनून ने इस ऐतिहासिक सफलता को जन्म दिया है. आपने दुनिया को दिखाया है कि दृढ़ संकल्प और दृढ़ संकल्प के साथ क्या हासिल किया जा सकता है'.

खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते हुए, डॉ. मंडाविया ने उन्हें उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखने और भविष्य में और भी बड़ी उपलब्धियों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया.

बता दें कि, भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था. भारतीय पुरुष हॉकी टीम का यह लगातार दूसरा ओलंपिक मेडल था. इससे पहले भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में भी जर्मनी को मात देकर ब्रॉन्स मेडल अपने नाम किया था.

ये भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी.

Sports Minister Mansukh Mandaviya and Captain Harmanpreet Singh
खेल मंत्री मनसुख मांडविया और कप्तान हरमनप्रीत सिंह (SAI Media)

आपने भारत को अपार गौरव दिलाया
डॉ. मंडाविया ने टीम के समर्पण और कड़ी मेहनत की सराहना की और कहा कि वैश्विक मंच पर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है. उन्होंने कहा, 'पूरे देश को आपकी उपलब्धि पर गर्व है. यह जीत आपकी दृढ़ता, टीम वर्क और अदम्य भावना का प्रमाण है. आपने भारत को अपार गौरव दिलाया है और लाखों युवा एथलीटों को अपने सपने पूरे करने के लिए प्रेरित किया है'.

Sports Minister Mansukh Mandaviya and Captain Harmanpreet Singh
खेल मंत्री मनसुख मांडविया और कप्तान हरमनप्रीत सिंह (SAI Media)

केंद्रीय मंत्री ने कोचिंग स्टाफ और सहयोगी टीम के अथक प्रयासों की भी सराहना की और टीम की सफलता में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को मान्यता दी. उन्होंने भारत में हॉकी के विकास और देश की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई.

हॉकी राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक
खेल मंत्री मंडाविया ने जोर देते हुए कहा, 'हॉकी हमारे लिए सिर्फ एक खेल नहीं है, यह हमारे राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है. टीम द्वारा दिखाई गई कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता और जुनून ने इस ऐतिहासिक सफलता को जन्म दिया है. आपने दुनिया को दिखाया है कि दृढ़ संकल्प और दृढ़ संकल्प के साथ क्या हासिल किया जा सकता है'.

खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते हुए, डॉ. मंडाविया ने उन्हें उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखने और भविष्य में और भी बड़ी उपलब्धियों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया.

बता दें कि, भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था. भारतीय पुरुष हॉकी टीम का यह लगातार दूसरा ओलंपिक मेडल था. इससे पहले भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में भी जर्मनी को मात देकर ब्रॉन्स मेडल अपने नाम किया था.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.