कोलकाता : पेरिस ओलंपिक 2024 में अयोग्य ठहराई गईं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के समर्थन में अब पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी उतर आए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा है कि विनेश को सिल्वर मेडल न मिलने का कोई कारण नहीं है. ध्यान दें कि मंगलवार को खेल न्यायालय भारतीय पहलवान के संयुक्त सिल्वर मेडल आवेदन के संबंध में अंतिम निर्णय सुनाएगा, उससे ठीक पहले, दादा रविवार को विनेश के मुद्दे में शामिल हुए.
BIGGEST BREAKING 🚨🔥
— Ankit Mayank (@mr_mayank) August 11, 2024
Legendary Indian Cricketer Sourav Ganguly announced his support to Vinesh Phogat
“Vinesh lawfully reached the Olympic Final, hence she deserves a Silver Medal” 🇮🇳
Ganguly is the First Cricketer to openly support Vinesh
Only Cricketer with a spine 🔥🔥 pic.twitter.com/KuH5MkGDka
सौरव गांगुली ने किया विनेश का समर्थन
'प्रिंस ऑफ कलकत्ता' सौरव ने कहा, 'अगर फाइनल से पहले की स्पर्धाएं स्पष्ट रूप से जीती जाती हैं, तो सिल्वर न जीतने का कोई कारण नहीं है'. उन्होंने कहा, 'हर स्पर्धा से पहले वजन जरूर मापा जाता है. और अगर वह सही रास्ते पर चलते हुए फाइनल में पहुंची हैं, तो वह कम से कम रजत पदक की हकदार हैं'.
Sourav Ganguly said, " vinesh phogat at least deserves the silver medal".#विनेश_को_सिल्वर_दो #Paris2024 #विनेशफोगट @sauravganguli82 pic.twitter.com/YpiV7c119R
— Aasu arang (@AasuGoyal) August 11, 2024
फाइनल से पहले ठहराई गईं अयोग्य
6 अगस्त को महिलाओं के 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल मुकाबले से पहले विनेश के वजन माप में थोड़ी सी त्रुटि पाई गई. निर्धारित वजन से 100 ग्राम अधिक होने के कारण भारतीय पहलवान को स्वर्ण पदक के मुकाबले में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई. फाइनल में पहुंचने के बावजूद उन्हें कोई पदक नहीं मिला.
#WATCH | Paris: Dr Dinshaw Pardiwala, Chief Medical Officer of the Indian Contingent speaks on Vinesh Phogat's disqualification
— ANI (@ANI) August 7, 2024
He says, " ...her post-participation weight at the end of the semi-finals in the evening was found to be 2.7 kg more than the allowed weight. the team… pic.twitter.com/bG3CBNV2bg
CAS कल सुनाएगा अपना फैसला
रातों-रात वजन कम करने की उनकी तमाम कोशिशें नाकाम रहीं. हालांकि, भारतीय टीम द्वारा कुछ और समय मांगे जाने के बावजूद ओलंपिक समिति ने इस पर ध्यान नहीं दिया. बाद में विनेश ने खेल न्यायालय (CAS) से अपील की कि उन्हें कम से कम रजत पदक दिए जाने पर विचार किया जाए.
इस मामले पर सुनवाई के बाद अंतिम फैसला पिछले शनिवार रात को आना था, लेकिन इसे मंगलवार तक के लिए टाल दिया गया है. दूसरे शब्दों में, खेल न्यायालय के फैसले में कल पता चलेगा कि विनेश को पदक मिलेगा या नहीं.
सचिन तेंदुलकर ने भी किया था सपोर्ट
इससे पहले महान सचिन तेंदुलकर ने हरियाणा की इस पहलवान का पक्ष लेते हुए एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था, 'हर खेल के कुछ नियम होते हैं. उन नियमों को अलग-अलग संदर्भों में देखा जाना चाहिए. विनेश फोगाट ने पारदर्शी तरीके से फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. वजन संबंधी मुद्दों के कारण उन्हें अयोग्य घोषित किया गया है. उन्हें रजत पदक से वंचित करने का कोई कारण नहीं मिल रहा है. इसका कोई सेंस नहीं है'.
#VineshPhogat #Paris2024 #Olympics @WeAreTeamIndia pic.twitter.com/LKL4mFlLQq
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 9, 2024