नई दिल्ली : भारत बनाम अफ्रीका की महिला टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर सीरीज को अपने नाम कर लिया. इस मैच में स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी खेली. भारत ने इस मुकाबले को करीबी मैच में 4 रन से जीता.
इस मैच में भारत की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने भी गेंदबाजी की. इतना ही नहीं उन्होंने एक विकेट भी झटका. मंधाना ने सुने लूस को 13 गेंदों में 12 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा. विकेट लेने के बाद स्मृति मंधाना का जश्न देखने लायक था. मंधाना ने खास अंदाज में करियर के पहले विकेट का जश्न मनाया. मंधाना ने अपने क्रिकेट करियर में अब तक सिर्फ 2 ओवर गेंदबाजी की है और एक विकेट हासिल किया.
मंधाना के विकेट लेने के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया. सबसे पहले बीसीसीआई ने उसके शेयर किया. इसके बाद काफी फैंस भी इसको पसंद करते हुए शेयर करने लगे. फैंस ने मंधाना के गेंदबाजी एक्शन की विराट कोहली से भी तुलना की. कोहली ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड के खिलाफ गेंदबाजी की थी. इतना ही नहीं उन्होंने एक विकेट भी झटका था और उस विकेट का खास अंदाज में जश्न मनाया था.
भारत फिलहाल 3 मैचों में वनडे सीरीज में 2-0 से आगे है. अगला मुकाबला 23 जून को खेला जाएगा. इसके बाद एक टेस्ट मैच और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.