नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना के लिए लाखों-करोड़ों दिल धड़कते हैं. मंधाना मैदान पर विरोधियों के बल्ले से चौके-छक्के छुड़ाती हैं तो वहीं, मैदान के बाहर अपने स्टाइलिस लुक के लिए जानी जाती हैं. स्मृति हाल ही में महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज बन गई हैं.
उनके प्रशंसक सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में हैं. उनके सोशल मीडिया हैंडल पर और उनकी तस्वीरों पर प्रशंसकों द्वारा लाइक और कमेंट्स की बौछार होती रहती है. लेकिन, जब स्मृति के लाखों फैन्स को उनके बॉयफ्रेंड के बारे में पता चला तो उनका दिल टूट गया. फिलहाल फैंस उनके बॉयफ्रेंड के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक हैं.
कौन है मंधाना का बॉयफ्रेंड
दरअसल, स्मृति महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज बन गई हैं. इसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस की ओर से बधाइयों का तांता लगा हुआ है. इसमें उनके बॉयफ्रेंड पलाश मुछाल का नाम भी शामिल है. 27 वर्षीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना को डेट कर रहे 29 वर्षीय पलाश मुच्छल एक भारतीय संगीतकार, लेखक और फिल्म निर्माता हैं, जिन्होंने कई बॉलीवुड गाने बनाए हैं.
इन दोनों की उम्र में दो साल का अंतर है. उनकी बड़ी बहन पलक मुछाल एक बॉलीवुड सिंगर हैं, जिन्होंने सलमान खान से लेकर ऋतिक रोशन तक की फिल्मों के गानों में अपनी आवाज दी है. संगीत के अलावा पलाश मुच्छल एक फिल्म निर्देशक भी हैं. 2024 में उनकी फिल्म काम चालू है ओटीटी पर रिलीज हुई थी, जिसमें राजपाल यादव और जिया मानेक अहम भूमिका में थे. फिल्म को जी5 पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
कैसे हुई दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत
पलाश मुछाल और स्मति मंधाना एक दूसरे को सोशल मीडिया पर फोलो करते थे. इन दोनों दोस्ती हुई और ये दोनों अपने-अपने सोशल मीडिया पर एक दूसरे की तस्वीरें भी पोस्ट करते थे. मंधाना के वर्थडे पर 18 जुलाई को पलाश ने पोस्ट कर लिखा था, हैप्पी बर्थडे मेरी खूबसूरत लड़की! तुम मेरे लिए सब कुछ हो और मैं तुम्हारे बिना अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकता'. इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उनके साथ होने की बात सामने आई.
पलाश अक्सर स्मृति मंधाना के मैच देखने के लिए जाते हैं और उनका हौसला बढ़ाते हैं. इतना ही नहीं वो 2023 में बांग्लादेश भी पहुंच गए थे, जहां भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेल रही थी. कुछ मीडिया रिपोट्स की मानें तो पलाश ने अपनी बहन के सामने मंधाना को प्रजोज किया था. खबरों की मानें तो ये दोनों लगभग 5 सालों से साथ है और आगे जीवन एक दूसरे के साथ बिताने की भी सोच रखते हैं.
स्मृति ने रचा इतिहास
स्मृति मंधाना की बात करें तो हाल ही में अहमदाबाद में हुए वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड महिला टीम को 6 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली. इस मैच में भारत के लिए स्मृति मंधाना ने शतक लगाया और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. यह वनडे में उनका 8वां शतक था और यह उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड है.