नई दिल्ली : श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम के बीच गुरुवार को टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेला गया. अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम श्रींलका के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच बुधवार को खेले गए आखिरी टी20 मुकाबले में विवाद हो गया. इस विवाद पर श्रीलंका के खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा ने अंपायर को जमकर सुना दी और अंपायरिंग छोड़कर कुछ और काम करने की सलाह दी.
दरअसल हुआ यूं कि श्रीलंका की पारी के आखिरी ओवर में अंपायर ने नो बॉल को सही करार दिया. अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज मोमंद की गेंद कामिंदु मेंडिस की कमर के ऊपर थी. मेंडिस ने उस गेंद को आगे निकलकर खेलने की कोशिश जरूर की. लेकिन उसको अंपायर ने नॉ बॉल नहीं करार दिया. आईसीसी के नियमों के अनुसार अगर बल्लेबाज क्रीज के अंदर खड़े होकर शॉट खेलते तो वह नो बॉल दी जाती. जाहिर तो इस गेंद को देखकर लग रहा था कि यह उचित ऊंचाई से काफी ऊपर है.
इस गेंद को नॉ बॉल न देने की वजह से श्रीलंका को मुकाबला 3 रन से गंवाना पड़ा. मैच के बाद हसरंगा ने साफ कहा कि अंपायर को अगर यह नहीं दिख रहा है तो वह अंपायर अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए उपयुक्त नहीं है. उनको कोई और जॉब तलाश करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि वह गेंद कमर के करीब भी होती तो मान सकते थे यह इतनी ऊंची थी कि अगर थोड़ी ऊपर और होती तो बल्लेबाज के सिर पर लगती.
बता दें कि श्रीलंका को आखिरी तीन गेंदों पर 11 रनों की जरूरत थी. गेंद को नॉ बॉल न दिए जाने की वजह से श्रीलंका को आखिरी 2 गेंदों पर 11 रनों की जरूरत थी. जो श्रीलंका 3 रन से हार गई. हालांकि, श्रीलंका इस सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी है.