ETV Bharat / sports

सिफत कौर ने शूटिंग विश्व कप म्यूनिख में कांस्य पदक जीता - ISSF World Cup 2024 - ISSF WORLD CUP 2024

भारत की स्टार निशानेबाज सिफत कौर समारा ने आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. पढे़ं पूरी खबर.

SIFT KAUR SAMRA
सिफत कौर समारा (ANI Photo)
author img

By PTI

Published : Jun 7, 2024, 7:47 PM IST

म्यूनिख : भारतीय निशानेबाज सिफत कौर समारा ने शुक्रवार को यहां आईएसएसएफ विश्व कप (राइफल/पिस्टल) के अंतिम दिन महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता.

भारत ने इस तरह से दो पदक जीत कर इस प्रतियोगिता में अपने अभियान का अंत किया. सरबजोत सिंह ने गुरुवार को पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता था. सिफत मामूली अंतर से रजत पदक हासिल करने से चूक गई. उन्होंने 452.9 अंक बनाए जो चीन की मौजूदा विश्व चैंपियन हान जियायू से केवल 0.1 कम था.

ग्रेट ब्रिटेन की विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सियोनैड मैकिन्टोश ने 466.7 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता. सिफत नीलिंग पोजीशन के बाद सातवें और प्रोन पोजीशन के बाद पांचवें स्थान पर चल रही थी. स्टैंडिंग पोजीशन में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया जिससे वह कांस्य पदक जीतने में सफल रही.

पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में भारत के ऐश्वर्य तोमर धीमी शुरुआत से नहीं उभर पाए और 40 शॉट के बाद 408.9 अंक लेकर आठवें स्थान पर रहे.

इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक नॉर्वे के ओले मार्टिन हलवोरसेन (464.3) ने जीता. उन्होंने फाइनल में हंगरी के इस्तवान पेनी को 0.2 से हराया. नॉर्वे के जॉन हरमन हेग ने 449.9 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता.

ये भी पढ़ें :-

म्यूनिख : भारतीय निशानेबाज सिफत कौर समारा ने शुक्रवार को यहां आईएसएसएफ विश्व कप (राइफल/पिस्टल) के अंतिम दिन महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता.

भारत ने इस तरह से दो पदक जीत कर इस प्रतियोगिता में अपने अभियान का अंत किया. सरबजोत सिंह ने गुरुवार को पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता था. सिफत मामूली अंतर से रजत पदक हासिल करने से चूक गई. उन्होंने 452.9 अंक बनाए जो चीन की मौजूदा विश्व चैंपियन हान जियायू से केवल 0.1 कम था.

ग्रेट ब्रिटेन की विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सियोनैड मैकिन्टोश ने 466.7 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता. सिफत नीलिंग पोजीशन के बाद सातवें और प्रोन पोजीशन के बाद पांचवें स्थान पर चल रही थी. स्टैंडिंग पोजीशन में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया जिससे वह कांस्य पदक जीतने में सफल रही.

पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में भारत के ऐश्वर्य तोमर धीमी शुरुआत से नहीं उभर पाए और 40 शॉट के बाद 408.9 अंक लेकर आठवें स्थान पर रहे.

इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक नॉर्वे के ओले मार्टिन हलवोरसेन (464.3) ने जीता. उन्होंने फाइनल में हंगरी के इस्तवान पेनी को 0.2 से हराया. नॉर्वे के जॉन हरमन हेग ने 449.9 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.