ETV Bharat / sports

शिवम मावी ने गेंद और बल्ले से मचाया धमाल, काशी रुद्र के आगे फिसड्डी साबित हुई लखनऊ फॉल्कंस - UP T20 league 2024 - UP T20 LEAGUE 2024

UP T20 league 2024: भारतीय क्रिकेट शिवम मावी की घातक गेंदबाजी और धमाकेदार बल्लेबाजी के चलते काशी रुद्र को लखनऊ फॉल्कंस के ऊपर 3 विकेट से जीत दिला दी है. इस मैच में मावी ने कमाल का खेल दिखाया. पढ़िए पूरी खबर..

Kashi Rudras team
काशी रुद्र टीम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 30, 2024, 10:36 PM IST

लखनऊ : भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शिवम मावी ने शानदार हरफनमौला खेल का प्रदर्शन किया, जिसके दम से यूपी T20 लीग 2024 में काशी रुद्र की टीम ने लखनऊ फॉल्कंस को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से पराजित कर दिया. शिवम मावी ने 2 विकेट लिए और 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

Kashi Rudras defeated Lucknow Falcons
काशी रुद्र ने लखनऊ फॉल्कंस को हराया (ETV Bharat)

अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए इस मैच में शिवम ने पहले कसी हुई गेंदबाजी करते हुए लखनऊ को सस्ते में निपटाते हुए 143 रन पर 20 ओवर में सीमित कर दिया. इसके बाद में शिवम ने 20 गेंदों में 2 चौके और 5 छ्क्कों के साथ 46 रनों की ताबडतोड़ बल्लेबाजी की 7 विकेट खोकर काशी ने निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया.

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम की ओर से सबसे अधिक 60 रन का योगदान शिवम गर्ग ने दिया. शिवम गर्ग ने 39 गेंद का सामना किया 4 छक्के और 2 चौके लगाए. समीर चौधरी ने 39 रन बनाए 2 चौके और 1 छक्का लगाया. दूसरी ओर गेंदबाजी की बात करें तो काशी की ओर से शिव सिंह ने 4 ओवर में 27 रन दे कर 2 विकेट और शिवम मावी ने चार ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए.

Kashi Rudras defeated Lucknow Falcons
काशी रुद्र ने लखनऊ फॉल्कंस को हराया (ETV Bharat)

इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी की टीम एक समय हार के संकट की ओर बढ़ रही थी. टीम ने 55 रन बनाते हुए 5 बल्लेबाजों को खो दिया था. इसके बाद में यशवर्धन सिंह ने 25 गेंद में 41 रन बनाए. उसने 3 चौके और 3 छक्के लगाए. शिवम ने मात्र 20 गेंद का सामना किया. 6 छक्के लगाए 2 चौके मारे अंत तक नॉट आउट रहते हुए उसने 46 रन का योगदान दिया. अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर काशी को लखनऊ के खिलाफ 3 विकेट से जीत हासिल हो गई.

लखनऊ की टीम की अपने 4 मुकाबले में यह तीसरी हार है. टीम ने गुरुवार को एक जीत हासिल की थी. मगर शुक्रवार को लखनऊ जीत का सिलसिला कायम नहीं रख सका. लीग के सेमीफाइनल में बने रहने के लिए टीम को अपने बाकी सारे मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी.

ये खबर भी पढ़ें : रिंकू सिंह ने गेंदबाजी से मचाया धमाल, बल्लेबाजों को किया चारों खाने चित

लखनऊ : भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शिवम मावी ने शानदार हरफनमौला खेल का प्रदर्शन किया, जिसके दम से यूपी T20 लीग 2024 में काशी रुद्र की टीम ने लखनऊ फॉल्कंस को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से पराजित कर दिया. शिवम मावी ने 2 विकेट लिए और 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

Kashi Rudras defeated Lucknow Falcons
काशी रुद्र ने लखनऊ फॉल्कंस को हराया (ETV Bharat)

अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए इस मैच में शिवम ने पहले कसी हुई गेंदबाजी करते हुए लखनऊ को सस्ते में निपटाते हुए 143 रन पर 20 ओवर में सीमित कर दिया. इसके बाद में शिवम ने 20 गेंदों में 2 चौके और 5 छ्क्कों के साथ 46 रनों की ताबडतोड़ बल्लेबाजी की 7 विकेट खोकर काशी ने निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया.

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम की ओर से सबसे अधिक 60 रन का योगदान शिवम गर्ग ने दिया. शिवम गर्ग ने 39 गेंद का सामना किया 4 छक्के और 2 चौके लगाए. समीर चौधरी ने 39 रन बनाए 2 चौके और 1 छक्का लगाया. दूसरी ओर गेंदबाजी की बात करें तो काशी की ओर से शिव सिंह ने 4 ओवर में 27 रन दे कर 2 विकेट और शिवम मावी ने चार ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए.

Kashi Rudras defeated Lucknow Falcons
काशी रुद्र ने लखनऊ फॉल्कंस को हराया (ETV Bharat)

इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी की टीम एक समय हार के संकट की ओर बढ़ रही थी. टीम ने 55 रन बनाते हुए 5 बल्लेबाजों को खो दिया था. इसके बाद में यशवर्धन सिंह ने 25 गेंद में 41 रन बनाए. उसने 3 चौके और 3 छक्के लगाए. शिवम ने मात्र 20 गेंद का सामना किया. 6 छक्के लगाए 2 चौके मारे अंत तक नॉट आउट रहते हुए उसने 46 रन का योगदान दिया. अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर काशी को लखनऊ के खिलाफ 3 विकेट से जीत हासिल हो गई.

लखनऊ की टीम की अपने 4 मुकाबले में यह तीसरी हार है. टीम ने गुरुवार को एक जीत हासिल की थी. मगर शुक्रवार को लखनऊ जीत का सिलसिला कायम नहीं रख सका. लीग के सेमीफाइनल में बने रहने के लिए टीम को अपने बाकी सारे मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी.

ये खबर भी पढ़ें : रिंकू सिंह ने गेंदबाजी से मचाया धमाल, बल्लेबाजों को किया चारों खाने चित
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.