ETV Bharat / sports

विराट कोहली पर शाहीन अफरीदी ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा - Shaheen Afridi On Virat Kohli - SHAHEEN AFRIDI ON VIRAT KOHLI

Virat Kohli को लेकर पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने बड़ी बात बोली है. उन्होंने विराट के बारे में याद करते हुए बताया है कि कौन सी पारी उनकी नजरों में विराट कोहली के करियर की बेहतरीन पारी है. पढ़िए पूरी खबर...

Virat Kohli and Shaheen Afridi
विराट कोहली और शाहीन अफरीदी (ANI PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 21, 2024, 8:35 AM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच आज से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज आज से होने वाला है. उससे पहले पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. शाहीन ने कोहली की टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 82 रनों की नाबाद पारी को याद करते हुए उसे बेस्ट इनिंग घोषित किया है.

Shaheen Afridi
शाहीन अफरीदी (ANI PHOTOS)

शाहीन ने किस पारी को बताया विराट की बेस्ट इनिंग
शाहीन अफरीदी ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा है कि, 'विराट कोहली की 82* रनों की पारी मेरे लिए बेस्ट है. मैंने अपने करियर में कोहली की उस पारी से बेहतर पारी खेलते हुए कभी नहीं देखा है. विराट कोहली एक महान खिलाड़ी हैं और कोहली जैसे महान खिलाड़ी ऐसी पारी खेल सकते हैं. वह गेंद हारिस राउफ की सर्वश्रेष्ठ गेंद थी और उन्होंने सीधे छक्का मारा जो अविश्वसनीय था'.

Virat Kohli
विराट कोहली (ANI PHOTOS)

विराट ने हार के मुंह से छीन ली थी जीत
आपको बता दें कि जिस मैच की बात शाहीन कर रहे हैं. वो भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया के एमसीजी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था. इस मैच में पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए थे. इस लक्ष्य का पीछा भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 160 रन बनाकर कर लिया था.

इस मैच में एक समय भारत की हार लगभग तय लग रही थी लेकिन विराट कोहली संकटमोचक बने और टीम को न सिर्फ हार में मुंह से निकाला लेकिन शानदार बल्लेबाजी कर भारत को पाकिस्तान के ऊपर जीत दिला दी. इस मैच में कोहली ने 53 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों के साथ 154.72 की स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी.

ये खबर भी पढ़ें : सच आया सामने: क्या अफगानिस्तान के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुआ धोखा ?

नई दिल्ली: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच आज से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज आज से होने वाला है. उससे पहले पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. शाहीन ने कोहली की टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 82 रनों की नाबाद पारी को याद करते हुए उसे बेस्ट इनिंग घोषित किया है.

Shaheen Afridi
शाहीन अफरीदी (ANI PHOTOS)

शाहीन ने किस पारी को बताया विराट की बेस्ट इनिंग
शाहीन अफरीदी ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा है कि, 'विराट कोहली की 82* रनों की पारी मेरे लिए बेस्ट है. मैंने अपने करियर में कोहली की उस पारी से बेहतर पारी खेलते हुए कभी नहीं देखा है. विराट कोहली एक महान खिलाड़ी हैं और कोहली जैसे महान खिलाड़ी ऐसी पारी खेल सकते हैं. वह गेंद हारिस राउफ की सर्वश्रेष्ठ गेंद थी और उन्होंने सीधे छक्का मारा जो अविश्वसनीय था'.

Virat Kohli
विराट कोहली (ANI PHOTOS)

विराट ने हार के मुंह से छीन ली थी जीत
आपको बता दें कि जिस मैच की बात शाहीन कर रहे हैं. वो भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया के एमसीजी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था. इस मैच में पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए थे. इस लक्ष्य का पीछा भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 160 रन बनाकर कर लिया था.

इस मैच में एक समय भारत की हार लगभग तय लग रही थी लेकिन विराट कोहली संकटमोचक बने और टीम को न सिर्फ हार में मुंह से निकाला लेकिन शानदार बल्लेबाजी कर भारत को पाकिस्तान के ऊपर जीत दिला दी. इस मैच में कोहली ने 53 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों के साथ 154.72 की स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी.

ये खबर भी पढ़ें : सच आया सामने: क्या अफगानिस्तान के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुआ धोखा ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.