नई दिल्ली: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच आज से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज आज से होने वाला है. उससे पहले पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. शाहीन ने कोहली की टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 82 रनों की नाबाद पारी को याद करते हुए उसे बेस्ट इनिंग घोषित किया है.
शाहीन ने किस पारी को बताया विराट की बेस्ट इनिंग
शाहीन अफरीदी ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा है कि, 'विराट कोहली की 82* रनों की पारी मेरे लिए बेस्ट है. मैंने अपने करियर में कोहली की उस पारी से बेहतर पारी खेलते हुए कभी नहीं देखा है. विराट कोहली एक महान खिलाड़ी हैं और कोहली जैसे महान खिलाड़ी ऐसी पारी खेल सकते हैं. वह गेंद हारिस राउफ की सर्वश्रेष्ठ गेंद थी और उन्होंने सीधे छक्का मारा जो अविश्वसनीय था'.
विराट ने हार के मुंह से छीन ली थी जीत
आपको बता दें कि जिस मैच की बात शाहीन कर रहे हैं. वो भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया के एमसीजी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था. इस मैच में पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए थे. इस लक्ष्य का पीछा भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 160 रन बनाकर कर लिया था.
Shaheen Shah Afridi said - " virat kohli is a great player. and great player like kohli could played such innings. that ball was haris rauf's best ball and he hit six on straight down the ground was unbelievable". (star sports). pic.twitter.com/IF42NhB9CP
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) August 21, 2024
इस मैच में एक समय भारत की हार लगभग तय लग रही थी लेकिन विराट कोहली संकटमोचक बने और टीम को न सिर्फ हार में मुंह से निकाला लेकिन शानदार बल्लेबाजी कर भारत को पाकिस्तान के ऊपर जीत दिला दी. इस मैच में कोहली ने 53 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों के साथ 154.72 की स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी.
Shaheen Shah Afridi said - " virat kohli's 82* runs innings, i have never seen a better innings than that kohli's innings in my career". (star sports). pic.twitter.com/WpXQK3P5YO
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) August 21, 2024
ये खबर भी पढ़ें : सच आया सामने: क्या अफगानिस्तान के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुआ धोखा ? |