देहरादून: 38वें नेशनल गेम्स से पहले उत्तराखंड को बड़ा झटका लगा है. रेस वॉक इवेंट को कैंसिल कर दिया गया है. यह वही प्रतियोगिता है जिसमें उत्तराखंड का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहता है. इसी खेल में हाल में दो खिलाड़ी ओलंपिक गए थे और पिछले नेशनल गेम्स में भी गोल्ड मेडल आया था.
उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों से पहले उत्तराखंड के खेल प्रेमियों को निराश करने वाली खबर आई है. दरअसल, 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए होने वाले एथलेटिक्स इवेंट में रेस वॉक इवेंट को रद्द कर दिया गया है. ये वही रेस वॉक इवेंट है. जिसमें उत्तराखंड के गोल्ड मेडलिस्ट सूरज पंवार और मानसी नेगी जैसे खिलाड़ी खेलते हैं.
यही नहीं, उत्तराखंड का यदि सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किसी खेल में है तो रेस वॉक ही है. आपको बता दें कि, रेस वॉक में ही पिछले गोवा नेशनल गेम्स में उत्तराखंड के सूरज पंवार को गोल्ड मेडल हासिल हुआ था. इससे पहले गुजरात में हुए नेशनल गेम्स में इसी वॉक में उत्तराखंड के तीन खिलाड़ी सूरज कुमार, मानसी नेगी और रेशमा ने मेडल जीते थे.
अगस्त में हुए पेरिस ओलंपिक में उत्तराखंड से सूरज पंवार और परमजीत वॉक केवल इसी एथलेटिक इवेंट में ही तीन खिलाड़ी ओलंपिक गए थे. इसके अलावा एक और खिलाड़ी अंकित ध्यानी भी 5000 मीटर की दौड़ में ओलंपिक गए थे.
उत्तराखंड में होने जा रहे हैं नेशनल गेम्स में वॉक रेस रद्द होने को लेकर उत्तराखंड एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने बताया कि रेस वॉक को नेशनल एथलेटिक फेडरेशन द्वारा रद्द किया गया है. हालांकि इससे उत्तराखंड को होने वाले नुकसान को लेकर किए गए सवाल का जवाब देते हुए संदीप शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा लगातार फेडरेशन से बातचीत की जा रही है.
उन्होंने कहा कि रेस वॉक कैंसिल हो जाने से निश्चित तौर से उत्तराखंड को नेशनल गेम्स में बड़ा नुकसान होगा, क्योंकि इस खेल में उत्तराखंड का पोटेंशियल काफी ज्यादा है. एकमात्र यही इवेंट है जिसमें उत्तराखंड को मेडल हासिल करने की सबसे ज्यादा प्रबल संभावनाएं थीं, लेकिन आप यह कैंसिल कर दिया गया है जिसकी वजह से खिलाड़ियों का भी नुकसान होगा. हालांकि, ऐसा क्यों हुआ इसको लेकर उत्तराखंड एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि यह नेशनल फेडरेशन के अधिकार क्षेत्र में है. नेशनल एथलेटिक फेडरेशन द्वारा जारी किए गए सरकुलेशन में रेस वॉक इवेंट रद्द करने की वजह टॉप एथलीट का इंटरेस्ट कम होना बताया गया है.
आपको बता दें कि, 38वें राष्ट्रीय खेलों को उत्तराखंड में ही आयोजित किया जा रहा है. उत्तराखंड होस्ट स्टेट है लेकिन उसके बावजूद भी उत्तराखंड जिस खेल में सबसे ज्यादा मजबूत है इस खेल में प्रतिभाग नहीं कर पाएगा. उत्तराखंड के गोल्ड मेडलिस्ट सूरज पंवार इस वक्त बेंगलुरू में हैं. वहां वो अपनी प्रैक्टिस में लगे हुए थे. इसी तरह मानसी नेगी और परमजीत भी 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर बेहद उत्साहित थे.