कोलकाता : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत की तारीफ की है. गांगुली कोलकाता में अर्घा बनर्जी द्वारा लिखी अपनी जीवनी का विमोचन करने पहुंचे थे. वहां पुस्तक विमोचन के बाद गांगुली ने प्रेस वार्ता में एक सवाल के जवाब में ऋषभ को विराट कोहली के बाद सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है. साथ ही उन्होंने यशस्वी जायसवाल की भी तारीफ की है.
ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए गांगुली ने कहा कि 'ऋषभ पंत जब फिट हो जाते हैं तो वह एक बड़े खिलाड़ी हैं. संभवत: पंत विराट कोहली के बाद सबसे बड़े खिलाड़ी हैं. गांगुली ने कहा कि विराट कोहली एक दिन में सर्वश्रेष्ठ नहीं बने हैं. ऋषभ में भी वह क्षमता है. अभी वह खराब दौर से गुजर रहा है जब वापस आएगा तो अच्छा प्रदर्शन करेंगे'. सौरव गांगुली ने हाल ही में आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक का पद संभाला हैं. उसके बाद उनको कईं मौकों पर ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए सुना गया.
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर पर टिप्पणी करते हुए गांगुली ने कहा है कि उनको अभी टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित करना होगा. गिल को अभी टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने हैं तभी वह टेस्ट क्रिकेट में अपनी जगह पक्की कर पाएंगे. श्रेयस के बारे में उन्होंने कहा कि उनको भारत के बाहर भी खुद की क्षमता को दिखाना होगा. यह सब बातें उन्होंने कोलकाता में पुस्तक के विमोचन के बाद कहीं.
बता दें भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेल रही है. पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर भारत पर 126 रन की बढ़त बना ली है. इंग्लैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज ओली पोप 148 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर खड़े हैं. भारत की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 80 रन, केएल राहुल ने 86, रविंद्र जडेजा ने 87 रन की पारी खेली.