ETV Bharat / sports

टीम इंडिया से रिलीज किए गए सरफराज खान ने जड़ा दोहरा शतक, चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब - Irani Cup 2024 - IRANI CUP 2024

Sarfaraz Khan Double Century : मुंबई बनाम शेष भारत के बीच ईरानी कप का मैच लखनऊ में खेला जा रहा है. इस मैच के लिए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया से रिलीज किए गए सरफराज खान ने शानदार दोहरा शतक जड़कर चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है. पढे़ं पूरी खबर.

Sarfaraz Khan double hundred
सरफराज खान का दोहरा शतक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 2, 2024, 5:24 PM IST

लखनऊ : ईरानी कप 2024 का मैच मुंबई बनाम शेष भारत के बीच खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन बांग्लादेश सीरीज के दौरान टीम इंडिया से रिलीज किए गए सरफराज खान ने दोहरा शतक जड़कर चयनकर्ता को करारा जवाब दिया है.

3 दिन पहले भाई और पिता का हुआ एक्सीडेंट
इस मैच से तीन दिन पहले सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान और उनके पिता पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कार दुर्घटना में घायल हो गए थे. बाद में डॉक्टरों ने दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई. इस खतरनाक दुर्घटना के सदमे को भूलकर सरफराज खान ने पूरी हिम्मत दिखाई और लखनऊ के एकाना स्टेडियम में मैच के दूसरे दिन शेष भारत एकादश के खिलाफ ईरानी कप में शानदार दोहरा शतक जड़ा.

ईरानी कप में दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास
सरफराज खान प्रतिष्ठित ईरानी कप में दोहरा शतक जड़ने वाले मुंबई के पहले बल्लेबाज और कुल मिलाकर चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. 26 वर्षीय सरफराज ने लखनऊ में शेष भारत के खिलाफ खेल के दूसरे दिन 253 गेंदों पर 200 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की.

दोहरा शतक जड़ने वाले सरफराज की उम्र 26 साल और 346 दिन है. इससे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, शिखर धवन और यशस्वी जायसवाल यह कारनामा कर चुके हैं. बता दें कि, सरफराज खान ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 14 अर्धशतक और 15 शतक जड़े हैं.

ईरानी कप मुकाबले का अब तक का हाल
इससे पहले कप्तान अजिंक्य रहाणे 234 गेंदों पर 97 रन बनाकर आउट हुए. खबर लिखे जाने तक मुंबई ने 131 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 511 रन बना लिए हैं. सरफराज खान 211 रन और शार्दुल ठाकुर 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं. पहले शेष भारत एकादश के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उनका यह फैसला शुरुआत में काफी सफल नजर आया.

निर्धारित समय से करीब एक घंटे देरी से शुरू हुए मैच में उमस का फायदा उठाते हुए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी की और मुंबई को 37 रन पर 3 विकेट गिरा दिए. लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे ने मोर्चा संभाला. दोनों ने चौथे विकेट की साझेदारी में 102 रन जोड़े. श्रेयस ने 84 गेंदों में 57 रन बनाकर 6 चौकों और दो गगनचुंबी छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया.

ये भी पढ़ें :-

लखनऊ : ईरानी कप 2024 का मैच मुंबई बनाम शेष भारत के बीच खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन बांग्लादेश सीरीज के दौरान टीम इंडिया से रिलीज किए गए सरफराज खान ने दोहरा शतक जड़कर चयनकर्ता को करारा जवाब दिया है.

3 दिन पहले भाई और पिता का हुआ एक्सीडेंट
इस मैच से तीन दिन पहले सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान और उनके पिता पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कार दुर्घटना में घायल हो गए थे. बाद में डॉक्टरों ने दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई. इस खतरनाक दुर्घटना के सदमे को भूलकर सरफराज खान ने पूरी हिम्मत दिखाई और लखनऊ के एकाना स्टेडियम में मैच के दूसरे दिन शेष भारत एकादश के खिलाफ ईरानी कप में शानदार दोहरा शतक जड़ा.

ईरानी कप में दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास
सरफराज खान प्रतिष्ठित ईरानी कप में दोहरा शतक जड़ने वाले मुंबई के पहले बल्लेबाज और कुल मिलाकर चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. 26 वर्षीय सरफराज ने लखनऊ में शेष भारत के खिलाफ खेल के दूसरे दिन 253 गेंदों पर 200 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की.

दोहरा शतक जड़ने वाले सरफराज की उम्र 26 साल और 346 दिन है. इससे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, शिखर धवन और यशस्वी जायसवाल यह कारनामा कर चुके हैं. बता दें कि, सरफराज खान ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 14 अर्धशतक और 15 शतक जड़े हैं.

ईरानी कप मुकाबले का अब तक का हाल
इससे पहले कप्तान अजिंक्य रहाणे 234 गेंदों पर 97 रन बनाकर आउट हुए. खबर लिखे जाने तक मुंबई ने 131 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 511 रन बना लिए हैं. सरफराज खान 211 रन और शार्दुल ठाकुर 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं. पहले शेष भारत एकादश के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उनका यह फैसला शुरुआत में काफी सफल नजर आया.

निर्धारित समय से करीब एक घंटे देरी से शुरू हुए मैच में उमस का फायदा उठाते हुए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी की और मुंबई को 37 रन पर 3 विकेट गिरा दिए. लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे ने मोर्चा संभाला. दोनों ने चौथे विकेट की साझेदारी में 102 रन जोड़े. श्रेयस ने 84 गेंदों में 57 रन बनाकर 6 चौकों और दो गगनचुंबी छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.