लखनऊ : ईरानी कप 2024 का मैच मुंबई बनाम शेष भारत के बीच खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन बांग्लादेश सीरीज के दौरान टीम इंडिया से रिलीज किए गए सरफराज खान ने दोहरा शतक जड़कर चयनकर्ता को करारा जवाब दिया है.
3 दिन पहले भाई और पिता का हुआ एक्सीडेंट
इस मैच से तीन दिन पहले सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान और उनके पिता पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कार दुर्घटना में घायल हो गए थे. बाद में डॉक्टरों ने दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई. इस खतरनाक दुर्घटना के सदमे को भूलकर सरफराज खान ने पूरी हिम्मत दिखाई और लखनऊ के एकाना स्टेडियम में मैच के दूसरे दिन शेष भारत एकादश के खिलाफ ईरानी कप में शानदार दोहरा शतक जड़ा.
💯 turns into 2⃣0⃣0⃣ 👌
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 2, 2024
A sensational double century for Sarfaraz Khan✌️
He becomes the 1⃣st Mumbai player to score a double ton in #IraniCup 👏
The celebrations say it all 🎉#IraniCup | @IDFCFIRSTBank
Follow the match ▶️ https://t.co/Er0EHGOZKh pic.twitter.com/225bDX7hhn
ईरानी कप में दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास
सरफराज खान प्रतिष्ठित ईरानी कप में दोहरा शतक जड़ने वाले मुंबई के पहले बल्लेबाज और कुल मिलाकर चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. 26 वर्षीय सरफराज ने लखनऊ में शेष भारत के खिलाफ खेल के दूसरे दिन 253 गेंदों पर 200 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की.
- Selected in Team India's Squad.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 2, 2024
- Not playing 2nd Test vs BAN.
- BCCI released him for Irani Cup.
- Now he scored Double Hundred Today in Irani Cup.
- SARFARAZ KHAN, THE RUN MACHINE OF DOMESTIC CRICKET. 🌟 pic.twitter.com/fPi5PZNNmU
दोहरा शतक जड़ने वाले सरफराज की उम्र 26 साल और 346 दिन है. इससे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, शिखर धवन और यशस्वी जायसवाल यह कारनामा कर चुके हैं. बता दें कि, सरफराज खान ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 14 अर्धशतक और 15 शतक जड़े हैं.
ईरानी कप मुकाबले का अब तक का हाल
इससे पहले कप्तान अजिंक्य रहाणे 234 गेंदों पर 97 रन बनाकर आउट हुए. खबर लिखे जाने तक मुंबई ने 131 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 511 रन बना लिए हैं. सरफराज खान 211 रन और शार्दुल ठाकुर 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं. पहले शेष भारत एकादश के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उनका यह फैसला शुरुआत में काफी सफल नजर आया.
The Emotional celebrations of Sarfaraz Khan after completing his Double Hundred in Irani Cup.🥹
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 2, 2024
- What a player. 🔥 pic.twitter.com/QVO8xyUdEh
निर्धारित समय से करीब एक घंटे देरी से शुरू हुए मैच में उमस का फायदा उठाते हुए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी की और मुंबई को 37 रन पर 3 विकेट गिरा दिए. लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे ने मोर्चा संभाला. दोनों ने चौथे विकेट की साझेदारी में 102 रन जोड़े. श्रेयस ने 84 गेंदों में 57 रन बनाकर 6 चौकों और दो गगनचुंबी छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया.