नई दिल्ली : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच बाकी बचे हुए तीन मैचों के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा कर दी गई है. इस स्क्वाड में श्रेयस अय्यर को शामिल नहीं किया है. पिछले कुछ दिनों से उनकी इंजरी की खबरें आ रही थी. बीसीसीआई ने दूसरे टेस्ट में केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किए गए सरफराज खान को बाकी तीन मैचों के लिए टीम में जगह दी है.
सरफराज खान दूसरे टेस्ट मैच में तो प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किए गए थे. लेकिन, इस बार फैंस को उम्मीद है कि उनके प्लेइंग 11 में टीम में जगह दी जाएगी. सरफराज खान और रजत पाटिदार में से मैनेजमेंट में पाटिदार को मौका दिया था. तीसरे टेस्ट में अगर बीसीसीआई की मेडिकल टीम के एल राहुल को तीसरे टेस्ट के लिए क्लियरेंस नहीं देती है तो सरफराज खान का प्लेइंग 11 में खेलना पक्का है.
अगर केएल राहुल तीसरे मैच के लिए उपलब्ध हो जाते हैं तो सरफराज खान का प्लेइंग 11 में तीसरे टेस्ट में खेलना मुश्किल हो सकता है क्योंकि, रजत पाटिदार को मैनेजमेंट को दूसरी बार मौका दे सकता है. विशाखापत्तनम टेस्ट में उन्होंने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया था. अगर दूसरे राजकोट टेस्ट में भी पाटिदार का बल्ला नहीं चलता है तो फिर केएल राहुल उपलब्ध हो या न हों उनका मौका जरूर दिया जाएगा.
श्रेयस अय्यर क्यों हुए बाहर
श्रेयस अय्यर को भारतीय स्क्वाड में बाकी बचे मैचों के लिए जगह नहीं मिली है. ऐसा कहा जा रहा कि उनको पीठ में खिंचाव की परेशानी हो रही थी. हालांकि, कुछ फैंस का मानना है कि उनको खराब प्रदर्शन के बारे में टीम से ड्रॉप किया गया है. हैदराबाद टेस्ट में अय्यर ने 35 और 13 रन बनाए थे. विशाखापत्तनम में भी वह खास प्रदर्शन नहीं कर सके और दूसरे टेस्ट मुकाबले में 23 और 29 रन बनाए थे. अफ्रीका दौरे पर भी उन्होंने खास प्रदर्शन नहीं किया था.