नई दिल्ली : आईसीसी ने टी20 विश्व कप के लिए टीम घोषित करने की आखिरी तारीख 1 मई तय की है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) किसी भी क्षण भारतीय टीम का ऐलान कर सकता है. संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में 1 से 29 जून तक आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया कैसी होगी इसके लिए सभी अपनी अपनी अलग राय दे रहे हैं. अब खबर सामने आई है कि केएल राहुल और ऋषभ पंत विकेटकीपर के लिए टीम इंडिया की पहली पसंद नहीं है.
संजू सैमसन विकेटकीपर के लिए पहली पसंद
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर की पहली पसंद हैं. हालांकि, भीषण सड़क दुर्घटना में चोटिल होने के कारण लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी करने वाले ऋषभ पंत ने भी अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाया है. वहीं, केएल राहुल भी शानदार टच में दिख रहे हैं, वो लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं.
संजू सैमसन मौजूदा आईपीएल सीजन में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं, यहीं कारण है कि रिपोर्टस के अनुसार वो टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर की पहली पसंद हैं. लेकिन चयनकर्ताओं को संजू सैमसन, केएल राहुल और ऋषभ पंत में से किन्हीं 2 विकल्पों के साथ ही जाना पड़ेगा. क्योंकि टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर 2 खिलाड़ियों की ही जगह बनेगी. चयनकर्ताओं के सामने इन तीनों में से दो नामों का चयन करना काफी मुश्किल होने वाला है.
सैमसन, राहुल और पंत का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन में आईपीएल के मौजूद सीजन में 9 मैचों में 385 रन बनाए हैं और विकेट के पीछे 6 कैच और 1 स्टंपिंग किए हैं. ऋषभ पंत ने 10 मैचों में 371 रन बनाए हैं और विकेट के पीछे 11 कैच और 3 स्टंप आउट किए हैं. वहीं, केएल राहुल ने भी आईपीएल 2024 में अच्छी विकेटकीपिंग करते हुए 9 कैच और 2 स्टंप आउट किए हैं. राहुल ने 9 मैचों में 42 के औसत से 378 रन बनाए हैं.