नई दिल्ली : चेन्नई बनाम दिल्ली के मुकाबले में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा है. यह चेन्नई की तीसरे मैच में पहली हार है और दिल्ली की पहली जीत है. इस हार के बाद सीएसके के पूर्व कप्तान धोनी की पत्नी का रिएक्शन वायरल हो गया है. उनकी पत्नी साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक फोटो शेयर करते हुए ऐसा कुछ लिखा कि वायरल हो गया.
धोनी की पत्नी साक्षी सिंह ने इंस्टाग्राम पर धोनी का इलेक्ट्रिक ऑफ द मैच अवार्ड का फोटो शेयर करते हुए लिखा कि महसूस ही नही हुआ कि हम मैच हार गए हैं. उसके साथ ही साक्षी ने हंसने वाला इमोजी भी लगाया है. साक्षी ने जो फोटो शेयर किया है उसमें धोनी काफी मुस्कुरा रहे हैं. फैंस साक्षी के इस रिएक्शन को दो तरह से ले रहे हैं. एक तो साक्षी कह रही हैं कि धोनी की स्माइल से पता ही नहीं चल रहा है कि हम मैच हारे हैं.
दूसरे फैंस इसको समझ रहे हैं कि धोनी की बल्लेबाजी और धोनी को फिर से मैदान में खेलता देख महसूस ही नही हुआ कि चेन्नई की टीम मुकाबला हार गई. धोनी की पारी और छक्कों का खुशी में हार का गम फीका पड़ा गया. बता दें कि, धोनी आईपीएल के इस सीजन में पहली बार बल्लेबाजी करने के लिए उतरे जिसमें उन्होंने 37 रन की पारी खेली. धोनी ने 3 छक्के और 4 चौके लगाए. इससे पहले दो मुकाबलो में धोनी को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था.