ETV Bharat / sports

धोनी के शहर रांची पहुंचे सचिन तेंदुलकर, एक झलक पाने के लिए फैंस की लगी भीड़ - Sachin Tendulkar - SACHIN TENDULKAR

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर एक कार्यक्रम के लिए रांची पहुंचे. जहां क्रिकेट के भगवान सचिन की एक झलक पाने के लिए फैंस की काफी भीड़ लग गई. पढ़ें पूरी खबर...

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर
author img

By IANS

Published : Apr 20, 2024, 3:22 PM IST

नई दिल्ली : भारत में आईपीएल 2024 की धूम मची हुई है. इस बीच क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर शनिवार सुबह रांची पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची पर मौजूद फैंस क्रिकेट के भगवान की एक झलक पाने को बेताब दिखे। सचिन यहां ओरमांझी में युवा फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के लिए आए हैं.

सचिन ने कहा, 'मैं यहां अपने फाउंडेशन के लिए आया हूं. सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन यहां के यूथ फाउंडेशन के साथ मिलकर काम करता है. खासकर मैं यहां की महिला खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने आया हूं. इसलिए मैं युवा लड़कियों को देखने आया हूं जो फुटबॉल खेलती हैं और उन्हें प्रोत्साहित करूंगा. इस समय इसके अलावा यहां आने की कोई और वजह नहीं है.

बता दें कि सचिन तेंदुलकर के रांची पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फैंस का उनके प्रति उत्साह साफ नजर आ रहा है. वहीं एयरपोर्ट पर रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा उनके स्वागत के लिए पहुंचे और कड़ी सुरक्षा के साथ सचिन को उनके होटल ले जाया गया.

सचिन की बात करें तो उन्होंने भारतीय क्रिकेट में रिकॉर्ड्स की भरमार लगाई है. उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक हैं. सचिन के नाम वनडे क्रिकेट में 18426 रन और 200 टेस्ट क्रिकेट में 15921 रन हैं. सचिन ने मात्र एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है.

यह भी पढ़ें : कोहली-बुमराह की IPL 2024 में बादशाहत कायम, जानिए प्वाइंट्स टेबल में किस टीम का है जलवा

नई दिल्ली : भारत में आईपीएल 2024 की धूम मची हुई है. इस बीच क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर शनिवार सुबह रांची पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची पर मौजूद फैंस क्रिकेट के भगवान की एक झलक पाने को बेताब दिखे। सचिन यहां ओरमांझी में युवा फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के लिए आए हैं.

सचिन ने कहा, 'मैं यहां अपने फाउंडेशन के लिए आया हूं. सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन यहां के यूथ फाउंडेशन के साथ मिलकर काम करता है. खासकर मैं यहां की महिला खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने आया हूं. इसलिए मैं युवा लड़कियों को देखने आया हूं जो फुटबॉल खेलती हैं और उन्हें प्रोत्साहित करूंगा. इस समय इसके अलावा यहां आने की कोई और वजह नहीं है.

बता दें कि सचिन तेंदुलकर के रांची पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फैंस का उनके प्रति उत्साह साफ नजर आ रहा है. वहीं एयरपोर्ट पर रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा उनके स्वागत के लिए पहुंचे और कड़ी सुरक्षा के साथ सचिन को उनके होटल ले जाया गया.

सचिन की बात करें तो उन्होंने भारतीय क्रिकेट में रिकॉर्ड्स की भरमार लगाई है. उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक हैं. सचिन के नाम वनडे क्रिकेट में 18426 रन और 200 टेस्ट क्रिकेट में 15921 रन हैं. सचिन ने मात्र एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है.

यह भी पढ़ें : कोहली-बुमराह की IPL 2024 में बादशाहत कायम, जानिए प्वाइंट्स टेबल में किस टीम का है जलवा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.