नई दिल्ली : बोपन्ना ने आज बुधवार को मेंस डबल क्वार्टर फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी. उसके बाद उन्होंने मेंस डबल्स सेमीफाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने न सिर्फ सेमीफाइनल में जगह बनाई है बल्कि नंबर एक रैंकिंग भी हासिल की है. रोहन टेनिस के इतिहास में वर्ल्ड नंबर एक बनने वाले सबसे उमरद्राज खिलाडी भी बन गए हैं. उनकी इस उपलब्धि पर देश उनको बधाई दे रहा है.
-
Age is just a number but ‘Number 1’ is not just another number.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 24, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Congratulations Rohan! Being the oldest World Number 1 in Men’s Doubles is a stellar feat. #AusOpen #AO2024 pic.twitter.com/5rEBxdl1km
">Age is just a number but ‘Number 1’ is not just another number.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 24, 2024
Congratulations Rohan! Being the oldest World Number 1 in Men’s Doubles is a stellar feat. #AusOpen #AO2024 pic.twitter.com/5rEBxdl1kmAge is just a number but ‘Number 1’ is not just another number.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 24, 2024
Congratulations Rohan! Being the oldest World Number 1 in Men’s Doubles is a stellar feat. #AusOpen #AO2024 pic.twitter.com/5rEBxdl1km
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर ने भी रोहन बोपन्ना को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि उम्र सिर्फ एक संख्या है लेकिन 'नंबर 1' कोई अन्य संख्या नहीं है. बधाई हो रोहन! पुरुष युगल में सबसे उम्रदराज विश्व नंबर 1 बनना एक शानदार उपलब्धि है.
बोपन्ना ने भी इस जीत और उपलब्धि के बाद कहा एक इंटरव्यू में कहा कि यह उपलब्धि सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि भारतीय टेनिस के लिए भी काफी अहमियत रखती है. अगली पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए आपको किसी न किसी चीज की जरूरत पड़ती ही है यह प्रदर्शन युवाओ का काफी प्रेरित करेगा.
बता दें कि बोपन्ना की जोडी ने शुरुआत से ही अपना जलवा बनाए रखा था और पहला सेट सिर्फ आधे घंटे में सिर्फ 6-4 से जीत लिया था. इसके बाद बोपन्ना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो रिटर्न दिए और मेलबर्न में जीत हासिल कर ली . बोपन्ना से पहले जीव राम ने यह मुकाम हासिल कर लिया था.