ETV Bharat / sports

51 के हुए 'गॉड ऑफ क्रिकेट' सचिन तेंदुलकर, यहां देखें 'मास्टर ब्लास्टर' की 5 आइकॉनिक पारियां - SACHIN TENDULKAR BIRTHDAY

Sachin Tendulkar five best innings: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने 24 साल तक भारत के लिए क्रिकेट खेला इस दौरान उन्होंने कई यादगार पारियां खेलीं. आज हम आपको उनकी 5 बेस्ट पारियों के बारे में बनाते वाले हैं....

Sachin Tendulkar
सचिन तेंदुलकर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 24, 2024, 12:51 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 10:07 AM IST

नई दिल्ली : भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के लिए आज का दिन खास है. आज वो अपना 51वां जन्मदिन माना रहे हैं. मास्टर बालस्टर सचिन ने भारत के लिए कई अहम मौकों पर अपना जलावा दिखाया है. उन्होंने जब टीम को जरूरत थी तब बल्ले से रनों का अंबार लगाया है. तो आज हम सचिन के द्वारा खेली गई कुछ अहम और खास पारियों के बारे में आपको बताने वाले हैं.

सचिन ने वनडे में लगाया पहला दोहरा शतक
सचिन ने 24 फरवरी 2010 में ग्वालियर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर का वनडे में पहला दोहरा शतक बनाया था. सचिन ने 147 गेंदों में 25 चौके और 3 छक्के के साथ 200 रन की नाबाद पारी खेली थी. ये पहली बार था जब इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी बल्लेबाजी ने वनडे में दोहरा शतक बनाया था. इसके बाद वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा समेत कई अन्य क्रिकेटर्स भी वनडे में दोहरे शतक लगाए.

कवर ड्राइव के बिना खेली धमाकेदार पारी
सचिन तेंदुलकर का पसंदीदा शॉट कवर ड्राइव है लेकिन उन्होंने खराब फॉर्म को पीछे छोड़ने के लिए और अच्छी लय हासिल करने के लिए बिना कवर ड्राइव खेले 4 जनवरी 2004 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 241 रनों की नाबाद मैराथन पारी खेली थी. 2004 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी, जहां ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के आगे सचिन कवर ड्राइव खेलते हुए लगातार स्पिल में कैच आउट हो रहे थे. सचिन 5 पारियों फ्लॉप रहे थे, इसके बाद उन्होंने अपनी छठी पारी में कोई कवर ड्राइव नहीं खेला और क्रीज पर 613 मिनट बिताकर 436 गेंदों में 33 चौकों की 241 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी ये पारी काफी यादगार है.

जब सचिन ने लगाया शतकों का शतक
सचिन तेंदुलकर ने 16 मार्च 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपने क्रिकेट करियर का 100वां शतक जड़ा था. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 147 गेंदों पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 114 रनों की पारी खेली थी. इसके साथ ही उन्होंने अपने शतकों का शतक पूरा कर लिया था. वो ऐसा करने वाले अब तक दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं. इस मैच में 290 रनों के टारगेट को बांग्लादेश ने हासिल कर लिया और भारत ये खास मैच हार गया था.

सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी
सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली धांसू पारी सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ 98 रनों की शानदार पारी खेली थी. 1 मार्च 2003 को पाकिस्तान के साथ हुए इस मैच में साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में सचिन ने 75 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्के के साथ 98 रन बनाए. इस समय पाकिस्तान के पास खतरनाक तेज गेंदबाजों की फौज मौजूद थी. इसके बाद भी भारत ने सचिन की धमाकेदार पारी के चलते मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था.

ऑस्ट्रेलिया पर जमकर बरसे थे मास्टर ब्लास्टर
सचिन तेंदुलकर ने कोका कोला कप के मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के मजबूत गेंदबाजी लाइन-अप के खिलाफ 131 गेंदों पर 143 रन बनाए. उनकी इस पारी के चलते टीम इंडिया टूर्नामेंट के फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. सचिन को इस मैच में मैन ऑफ द प्लेयर का अवार्ड भी मिला था.

ये खबर भी पढ़ें : क्रिकेट के भगवान सचिन आज मना रहे हैं अपना 51वां बर्थडे, जानिए उनके ये खास रिकॉर्ड्स

नई दिल्ली : भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के लिए आज का दिन खास है. आज वो अपना 51वां जन्मदिन माना रहे हैं. मास्टर बालस्टर सचिन ने भारत के लिए कई अहम मौकों पर अपना जलावा दिखाया है. उन्होंने जब टीम को जरूरत थी तब बल्ले से रनों का अंबार लगाया है. तो आज हम सचिन के द्वारा खेली गई कुछ अहम और खास पारियों के बारे में आपको बताने वाले हैं.

सचिन ने वनडे में लगाया पहला दोहरा शतक
सचिन ने 24 फरवरी 2010 में ग्वालियर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर का वनडे में पहला दोहरा शतक बनाया था. सचिन ने 147 गेंदों में 25 चौके और 3 छक्के के साथ 200 रन की नाबाद पारी खेली थी. ये पहली बार था जब इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी बल्लेबाजी ने वनडे में दोहरा शतक बनाया था. इसके बाद वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा समेत कई अन्य क्रिकेटर्स भी वनडे में दोहरे शतक लगाए.

कवर ड्राइव के बिना खेली धमाकेदार पारी
सचिन तेंदुलकर का पसंदीदा शॉट कवर ड्राइव है लेकिन उन्होंने खराब फॉर्म को पीछे छोड़ने के लिए और अच्छी लय हासिल करने के लिए बिना कवर ड्राइव खेले 4 जनवरी 2004 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 241 रनों की नाबाद मैराथन पारी खेली थी. 2004 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी, जहां ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के आगे सचिन कवर ड्राइव खेलते हुए लगातार स्पिल में कैच आउट हो रहे थे. सचिन 5 पारियों फ्लॉप रहे थे, इसके बाद उन्होंने अपनी छठी पारी में कोई कवर ड्राइव नहीं खेला और क्रीज पर 613 मिनट बिताकर 436 गेंदों में 33 चौकों की 241 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी ये पारी काफी यादगार है.

जब सचिन ने लगाया शतकों का शतक
सचिन तेंदुलकर ने 16 मार्च 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपने क्रिकेट करियर का 100वां शतक जड़ा था. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 147 गेंदों पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 114 रनों की पारी खेली थी. इसके साथ ही उन्होंने अपने शतकों का शतक पूरा कर लिया था. वो ऐसा करने वाले अब तक दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं. इस मैच में 290 रनों के टारगेट को बांग्लादेश ने हासिल कर लिया और भारत ये खास मैच हार गया था.

सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी
सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली धांसू पारी सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ 98 रनों की शानदार पारी खेली थी. 1 मार्च 2003 को पाकिस्तान के साथ हुए इस मैच में साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में सचिन ने 75 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्के के साथ 98 रन बनाए. इस समय पाकिस्तान के पास खतरनाक तेज गेंदबाजों की फौज मौजूद थी. इसके बाद भी भारत ने सचिन की धमाकेदार पारी के चलते मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था.

ऑस्ट्रेलिया पर जमकर बरसे थे मास्टर ब्लास्टर
सचिन तेंदुलकर ने कोका कोला कप के मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के मजबूत गेंदबाजी लाइन-अप के खिलाफ 131 गेंदों पर 143 रन बनाए. उनकी इस पारी के चलते टीम इंडिया टूर्नामेंट के फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. सचिन को इस मैच में मैन ऑफ द प्लेयर का अवार्ड भी मिला था.

ये खबर भी पढ़ें : क्रिकेट के भगवान सचिन आज मना रहे हैं अपना 51वां बर्थडे, जानिए उनके ये खास रिकॉर्ड्स
Last Updated : Apr 25, 2024, 10:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.