नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच खेला जा रहा है. इस मैच में आरआर के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का जलवा देखने के लिए मिला. उन्होंने इस मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की बल्लेबाजों के लिए मददगार माने जाने वाली पिच पर 2 गेंदों में 2 विकेट हासिल कर आरसीबी को बैकफुट पर धकेल दिया.
अश्विन ने 2 गेंदों में झटके 2 विकेट
अश्विन ने आरसीबी की पारी का 13वां ओवर डाला. इस ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने 27 रनों बनाकर बल्लेबाजी कर रहे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को रोवमन पॉवेल के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद अश्विन ने इसी ओवर की चौथी गेंद पर क्रीज पर आए एक और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को शून्य के स्कोर पर ध्रुव जुरेल के हाथों मिड ऑन पर कैच आउट कराया.
ओवर में अश्विन ने दिए कुल 2 रन
इतना ही नहीं बल्कि अश्विन ने इस में केवल 2 रन दिए. इस ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर उन्होंने 2 रन दिए. तीसरी और चौथी गेंद पर विकेट हासिल किए और पांचवी और छठी गेंद डॉट डाली. अश्विन के अलावा राजस्थान के लिए इस एलिमिनेटर मैच में आवेश खान ने भी 3 विकेट हासिल किए. इस शानदार प्रदर्शन के चलते आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए.
आपको बात दें कि इस समय आरसीबी से मिले 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैदान पर राजस्थान रॉयल्स की ओपनिंग जोड़ी, यशस्वी जायसवाल और टॉम कोहलर-कैडमोर खेल रहे हैं.