आईपीएल 2024 की सबसे मजबूत टीमों में एक राजस्थान रॉयल्स पर पंजाब किंग्स की शानदार जीत के हीरो कप्तान सैम करन रहे, जिन्होंने मैच में हरफनमौला खेल का प्रदर्शन किया. करन ने पहले गेंदबाजी में 3 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. फिर बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंद में नाबाद 63 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. करन को उनके इस ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
RR vs PBKS : प्लेऑफ में पहुंच चुकी राजस्थान रॉयल्स की लगातार चौथी हार, पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से हराया - IPL 2024 - IPL 2024
Published : May 15, 2024, 6:23 PM IST
|Updated : May 16, 2024, 12:06 AM IST
00:00 May 16
RR vs PBKS Live Updates : सैम करन बने प्लेयर ऑफ द मैच
23:19 May 15
RR vs PBKS Live Updates : पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया
-
A successful outing in Guwahati thanks to a successful chase from the Punjab Kings ❤️
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2024
Captain Sam Curran remains unbeaten to complete a 5-wicket win 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/IKSsmcpSsa#TATAIPL | #RRvPBKS pic.twitter.com/MArpGY4ELY
प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी पंजाब किंग्स ने प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर की टीम और प्लेऑफ में जगह बना चुकी राजस्थान रॉयल्स की टीम को 5 विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने रियान पराग के 48 रनों की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 18.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 145 रन का स्कोर बनाकर मैच 5 विकेट से अपने नाम कर लिया. पंजाब किंग्स की ओर से टॉप स्कोरर कप्तान सैम करन रहे. करन ने मुश्किल समय में 41 गेंद में 63 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी. प्लेऑफ में जगह बना चुकी राजस्थान रॉयल्स की यह लगातार चौथी हार है.
22:56 May 15
RR vs PBKS Live Updates : जितेश शर्मा लौटे पवेलियन
-
5⃣0⃣ partnership 🆙
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2024
A solid comeback from the bat from Jitesh Sharma & Sam Curran ❤️
Will this turn out to be a match-winning partnership? 🤔
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #RRvPBKS pic.twitter.com/XS2JpzFPV9
पंजाब किंग्स को जितेश शर्मा के रूप में पांचवा झटका लगा है. जितेश को 22 रन के स्कोर पर युजवेंद्र चहले ने रियान पराग के हाथों लॉन ऑन पर कैच आउट कराया. 16 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर (112/5)
22:49 May 15
RR vs PBKS Live Updates : पंजाब किंग्स ने 15 ओवर में बनाए 103 रन
राजस्थान रॉयल्स से मिले 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं. अब टीम को जीत के लिए 30 गेंदो में जीत के लिए 42 रनों की जरूरत है, जबकि राजस्थान को यहां से मैच जीतने के लिए कुल 6 विकेटों की जरूरत है. यहां से राजस्थान के गेंदबाज अगर 1 या 2 विकेट जल्दी हासिल कर लें तो उनके तरफ मैच का मुड़ सकता है.
22:22 May 15
RR vs PBKS Live Updates : जॉनी बेयरस्टो हुए आउट
पंजाब किंग्स को चौथा झटका जॉनी बेयरस्टो के रूप में लगा. वो 14 रन बनाकर युजवेंद्र चहल का शिकार बने. 9 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (55/4)
22:10 May 15
RR vs PBKS Live Updates : पंजाब ने 6 ओवर में बनाए 39 रन
पंजाब किंग्स ने 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 ओवर में 3 विकेट खोकर कुल 39 रन बनाए हैं. पंजाब को प्रभसिमरन सिंह (6), रिले रोसौव (22 ) और शशांक सिंह (0) के रूप में 2 झटके लगे. इस समय जॉनी बेयरस्टो (10) और सैम करन (2) रन बनाकर खेले रहे हैं. इस पावर प्ले पर राजस्थान रॉयल्स का पूरी तरह कब्जा रहा है.
22:05 May 15
RR vs PBKS Live Updates : शशांक सिंह हुए आउट
आवेश खान ने 5वें ओवर में शशांक सिंह को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज पंजाब को तीसरा झटका दिया.
22:05 May 15
RR vs PBKS Live Updates : रिले रोसौव लौटे पवेलियन
रिले रोसौव को आवेश खान ने रिले रोसौव को 22 रनों के स्कोर पर चलता किया. आवेश ने पंजाब को दूसरा झटका दिया.
22:04 May 15
RR vs PBKS Live Updates : रिले रोसौव लौटे पवेलियन
21:52 May 15
RR vs PBKS Live Updates : पंजाब को प्रभसिमरन सिंह के रूप में लगा पहला झटका
राजस्थान से मिले 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए पंजाब किंग्स की ओर से प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर आए. प्रभसिमरन के रूप में पंजाब को पहला झटका लगा. वो 6 रन के निजी स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने.
21:20 May 15
RR vs PBKS Live Updates : राजस्थान रॉयल्स ने बनाए 144 रन, रियान पराग ने खेली शानदार पारी
-
Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2024
Punjab Kings restrict #RR to 144/9, courtesy of a neat & tidy bowling performance 🎯#PBKS chase starts soon ⏳
Scorecard ▶️ https://t.co/IKSsmcpSsa#TATAIPL | #RRvPBKS pic.twitter.com/yLceePEiEK
राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए हैं. आरआर के लिए सबसे ज्यादा रन रियान पराग ने बनाए. उन्होंने 6 चौकों की मदद से 34 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली. पराग के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 28 रनों का योगदान दिया. इन दोनों के अलवा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर पाया. टीम के लिए संजू सैमनस और टॉम कोहलर-कैडमोर ने 18-18 रनों का योगदान दिया. पंजाब किंग्स के लिए सैम करन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने 2-2 विकेट हासिल किए जबकि अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस को 1-1 विकेट मिला.
21:18 May 15
RR vs PBKS Live Updates : रियान पराग लौटे पवेलियन
राजस्थान के लिए रियान पराग 48 रनों की पारी खेली आउट हुए. उन्हें हर्षल पटेल ने आउट कर राजस्थान को आठवां झटका दिया.
21:06 May 15
RR vs PBKS Live Updates : डोनोवन फरेरा हुए आउट
डोनोवन फरेरा राजस्थान के लिए 7 रन बना पाए और हर्षल पटेल का 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर शिकार बने.
20:55 May 15
RR vs PBKS Live Updates : राजस्थान ने 16 ओवर बाद बनाए 113 रन
राजस्थान की टीम ने 16 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए हैं. 16वें ओवर में आरआर के लिए 10 रन आए.
20:42 May 15
RR vs PBKS Live Updates : ध्रुव हुए आउट
-
One brings two for the @PunjabKingsIPL ❤️#RR lose R Ashwin & Dhruv Jurel back to back
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2024
Follow the Match ▶️ https://t.co/IKSsmcpSsa#TATAIPL | #RRvPBKS pic.twitter.com/YJLBMcMFdy
राजस्थान का पांचवा विकेट ध्रुव जुरेल के रूप में गिरा. उन्हें सैम करन ने शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजा. 14 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर (101/5)
20:37 May 15
RR vs PBKS Live Updates : रविचंद्रन अश्विन हुए आउट
राजस्थान रॉयल्स को चौथा झटका रविचंद्रन अश्विन के रूप में लगा. अश्विन 19 गेंदो में 28 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने. 13 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर (92/4)
20:26 May 15
RR vs PBKS Live Updates : राजस्थान ने 11 ओवर में बनाए 68 रन
राजस्थान रॉयल्स ने 11 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 68 रन बना लिए हैं. इस समय रियान पराग (15) और रविचंद्रन अश्विन (12) रन पर खेल रहे हैं.
20:08 May 15
RR vs PBKS Live Updates : कैडमोर लौटे पवेलियन
-
The @PunjabKingsIPL are roaring at the moment in Guwahati 🦁#RR lose their skipper & debutant in quick succession!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2024
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #RRvPBKS pic.twitter.com/PjYTCBaB0X
टॉम कोहलर-कैडमोर के रूप में राजस्थान को तीसरा झटका लगा. राहुल शर्मा ने जितेश शर्मा के हाथों 18 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन किया.
20:03 May 15
RR vs PBKS Live Updates : संजू सैमसन हुए आउट
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन दूसरे विकेट के रूप में 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें नाथन एलिस ने आउट किया.
19:51 May 15
RR vs PBKS Live Updates : राजस्थान ने 6 ओवर में बनाए 40 रन
-
End of Powerplay!@rajasthanroyals 🩷 move to 38/1 after 6 overs
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2024
Captain Sanju Samson & Debutant Tom Kohler-Cadmore looking in fine touch!
Follow the Match ▶️ https://t.co/IKSsmcpSsa#TATAIPL | #RRvPBKS pic.twitter.com/Ca83LpyGQQ
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 1 विकेट पर 38 रन बना लिए हैं. आरआर को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा था. वो 4 रन बनाकर सैम करन का शिकार बने. इसके बाद टॉम कोहलर-कैडमोर (17) और संजू सैमसन (17) रन बनाकर खेल रहे हैं. ये पावर प्ले दोनों टीों के लिए मिला जुला रहा है. अब यहां से आरआर को तेज गति से बल्लेबाजी करनी होगी.
19:49 May 15
RR vs PBKS Live Updates : राजस्थान ने चौथे ओवर में बनाए 10 रन
राजस्थान के लिए टॉम कोहलर-कैडमोर और संजू सैमसन ने मिलकर चौथे ओवर में 10 रन बनाए.
19:38 May 15
RR vs PBKS Live Updates : आरआर ने दूसरे ओवर में बनाए सिर्फ 6 रन
राजस्थान की पारी का दूसरा ओवर अर्शदीप सिंह ने डाला. उन्होंने इस ओवर में केवल 6 रन दिए.
19:32 May 15
RR vs PBKS Live Updates : यशस्वी जायसवाल हुए आउट
-
Chopped 🔛
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2024
The @PunjabKingsIPL Captain strikes early ⚡️⚡️#RR lose Yashasvi Jaiswal in the first over.
Follow the Match ▶️ https://t.co/IKSsmcpSsa#TATAIPL | #RRvPBKS | @CurranSM pic.twitter.com/vTc0iRDOEc
पंजाब के कप्तान सैम करने ने मैच की चौथी गेंद पर यशस्वी जायसवाल को 4 रनों के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया.
19:29 May 15
RR vs PBKS Live Updates : राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू
राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल और टॉम कोहलर-कैडमोर ने पारी की शुरुआत की, तो वहीं पंजाब किंग्स के लिए सैम करन ने पहला ओवर डाला. इस ओवर में करन ने कुल 9 रन दिए.
19:28 May 15
RR vs PBKS Live Updates : बटलर की जगह ये खिलाड़ी हुई टीम में शामलि
राजस्थान ने जोस बटलर की जगह टॉम कोहलर-कैडमोर को प्लेइंग-11 में मौका दिया है.
19:08 May 15
RR vs PBKS Live Updates : राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11
-
TKC replaces Jos at the top and Rovman Powell comes in for Shubham Dubey tonight in Guwahati! 🔥#RoyalsFamily | @Dream11 pic.twitter.com/5CwXbQ7Tsn
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 15, 2024
यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान, युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर्स - नंद्रे बर्गर, तनुश कोटियन, केशव महाराज, कुलदीप सेन, डोनोवन फरेरा.
19:07 May 15
RR vs PBKS Live Updates : पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11
-
Sadde She𝐑𝐑s are ready! 🦁
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 15, 2024
We will be bowling first in Guwahati tonight. 🙌🏻#SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi #TATAIPL2024 #RRvPBKS I @Dream11 pic.twitter.com/5mHIf588go
प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, रिले रोसौव, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), सैम कुरेन (सी), हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
इम्पैक्ट प्लेयर्स - तनय त्यागराजन, ऋषि धवन, विधाथ कवरप्पा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत सिंह भाटिया
19:02 May 15
RR vs PBKS Live Updates : राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, पंजाब करेगी पहले गेंदबाजी
-
🚨 Toss Update 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2024
Rajasthan Royals elect to bat against Punjab Kings.
Follow the Match ▶️ https://t.co/IKSsmcpSsa#TATAIPL | #RRvPBKS pic.twitter.com/Y0pglUEwUO
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही संजू ने पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया है. राजस्थान ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया जबकि पंजाब की टीम में 2 बदलाव हुए हैं.
18:16 May 15
RR vs PBKS Live Updates : राजस्थान और पंजाब की टीमें पहुंची स्टेडियम
-
The #TATAIPL 2024 action moves to Guwahati 🥳
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2024
Rajasthan Royals 🩷 host the Punjab Kings ❤️
Who will have a memorable game? 🤔 #RRvPBKS pic.twitter.com/pl4GTEPwmR
इस मैच में लिए संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स और सैम करन की पंजाब किंग्स स्टेडियम पहुंच चुकी है.
17:48 May 15
RR vs PBKS IPL 2024 65th Match live score live match updates and highlights
-
'𝐶𝑎𝑛 𝑤𝑒 𝑗𝑢𝑠𝑡 ℎ𝑎𝑣𝑒 𝑎 𝑛𝑜𝑟𝑚𝑎𝑙 𝑔𝑎𝑚𝑒 𝑓𝑜𝑟 𝑜𝑛𝑐𝑒?' - Nobody. pic.twitter.com/nnHBlPpH2I
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 15, 2024
गुवाहाटी: आईपीएल 2024 का 65वां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में राजस्थान की कप्तानी संजू सैमसन करेंगे तो वहीं, पंजाब की कमान सैम करन के हाथों में होगी. इन दोनों टीमों ने अब तक कुल 27 मैच खेले गए हैं. ऐसे में राजस्थान ने 17 और पंजाब ने 11 मैचों जीते हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले ही प्लऑफ में पहुंच चुकी है. जबकि पंजाब की टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. अब वो इस मैच में अपनी साख बचाने के लिए उतरेगी.
00:00 May 16
RR vs PBKS Live Updates : सैम करन बने प्लेयर ऑफ द मैच
आईपीएल 2024 की सबसे मजबूत टीमों में एक राजस्थान रॉयल्स पर पंजाब किंग्स की शानदार जीत के हीरो कप्तान सैम करन रहे, जिन्होंने मैच में हरफनमौला खेल का प्रदर्शन किया. करन ने पहले गेंदबाजी में 3 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. फिर बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंद में नाबाद 63 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. करन को उनके इस ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
23:19 May 15
RR vs PBKS Live Updates : पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया
-
A successful outing in Guwahati thanks to a successful chase from the Punjab Kings ❤️
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2024
Captain Sam Curran remains unbeaten to complete a 5-wicket win 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/IKSsmcpSsa#TATAIPL | #RRvPBKS pic.twitter.com/MArpGY4ELY
प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी पंजाब किंग्स ने प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर की टीम और प्लेऑफ में जगह बना चुकी राजस्थान रॉयल्स की टीम को 5 विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने रियान पराग के 48 रनों की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 18.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 145 रन का स्कोर बनाकर मैच 5 विकेट से अपने नाम कर लिया. पंजाब किंग्स की ओर से टॉप स्कोरर कप्तान सैम करन रहे. करन ने मुश्किल समय में 41 गेंद में 63 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी. प्लेऑफ में जगह बना चुकी राजस्थान रॉयल्स की यह लगातार चौथी हार है.
22:56 May 15
RR vs PBKS Live Updates : जितेश शर्मा लौटे पवेलियन
-
5⃣0⃣ partnership 🆙
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2024
A solid comeback from the bat from Jitesh Sharma & Sam Curran ❤️
Will this turn out to be a match-winning partnership? 🤔
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #RRvPBKS pic.twitter.com/XS2JpzFPV9
पंजाब किंग्स को जितेश शर्मा के रूप में पांचवा झटका लगा है. जितेश को 22 रन के स्कोर पर युजवेंद्र चहले ने रियान पराग के हाथों लॉन ऑन पर कैच आउट कराया. 16 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर (112/5)
22:49 May 15
RR vs PBKS Live Updates : पंजाब किंग्स ने 15 ओवर में बनाए 103 रन
राजस्थान रॉयल्स से मिले 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं. अब टीम को जीत के लिए 30 गेंदो में जीत के लिए 42 रनों की जरूरत है, जबकि राजस्थान को यहां से मैच जीतने के लिए कुल 6 विकेटों की जरूरत है. यहां से राजस्थान के गेंदबाज अगर 1 या 2 विकेट जल्दी हासिल कर लें तो उनके तरफ मैच का मुड़ सकता है.
22:22 May 15
RR vs PBKS Live Updates : जॉनी बेयरस्टो हुए आउट
पंजाब किंग्स को चौथा झटका जॉनी बेयरस्टो के रूप में लगा. वो 14 रन बनाकर युजवेंद्र चहल का शिकार बने. 9 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (55/4)
22:10 May 15
RR vs PBKS Live Updates : पंजाब ने 6 ओवर में बनाए 39 रन
पंजाब किंग्स ने 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 ओवर में 3 विकेट खोकर कुल 39 रन बनाए हैं. पंजाब को प्रभसिमरन सिंह (6), रिले रोसौव (22 ) और शशांक सिंह (0) के रूप में 2 झटके लगे. इस समय जॉनी बेयरस्टो (10) और सैम करन (2) रन बनाकर खेले रहे हैं. इस पावर प्ले पर राजस्थान रॉयल्स का पूरी तरह कब्जा रहा है.
22:05 May 15
RR vs PBKS Live Updates : शशांक सिंह हुए आउट
आवेश खान ने 5वें ओवर में शशांक सिंह को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज पंजाब को तीसरा झटका दिया.
22:05 May 15
RR vs PBKS Live Updates : रिले रोसौव लौटे पवेलियन
रिले रोसौव को आवेश खान ने रिले रोसौव को 22 रनों के स्कोर पर चलता किया. आवेश ने पंजाब को दूसरा झटका दिया.
22:04 May 15
RR vs PBKS Live Updates : रिले रोसौव लौटे पवेलियन
21:52 May 15
RR vs PBKS Live Updates : पंजाब को प्रभसिमरन सिंह के रूप में लगा पहला झटका
राजस्थान से मिले 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए पंजाब किंग्स की ओर से प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर आए. प्रभसिमरन के रूप में पंजाब को पहला झटका लगा. वो 6 रन के निजी स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने.
21:20 May 15
RR vs PBKS Live Updates : राजस्थान रॉयल्स ने बनाए 144 रन, रियान पराग ने खेली शानदार पारी
-
Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2024
Punjab Kings restrict #RR to 144/9, courtesy of a neat & tidy bowling performance 🎯#PBKS chase starts soon ⏳
Scorecard ▶️ https://t.co/IKSsmcpSsa#TATAIPL | #RRvPBKS pic.twitter.com/yLceePEiEK
राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए हैं. आरआर के लिए सबसे ज्यादा रन रियान पराग ने बनाए. उन्होंने 6 चौकों की मदद से 34 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली. पराग के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 28 रनों का योगदान दिया. इन दोनों के अलवा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर पाया. टीम के लिए संजू सैमनस और टॉम कोहलर-कैडमोर ने 18-18 रनों का योगदान दिया. पंजाब किंग्स के लिए सैम करन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने 2-2 विकेट हासिल किए जबकि अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस को 1-1 विकेट मिला.
21:18 May 15
RR vs PBKS Live Updates : रियान पराग लौटे पवेलियन
राजस्थान के लिए रियान पराग 48 रनों की पारी खेली आउट हुए. उन्हें हर्षल पटेल ने आउट कर राजस्थान को आठवां झटका दिया.
21:06 May 15
RR vs PBKS Live Updates : डोनोवन फरेरा हुए आउट
डोनोवन फरेरा राजस्थान के लिए 7 रन बना पाए और हर्षल पटेल का 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर शिकार बने.
20:55 May 15
RR vs PBKS Live Updates : राजस्थान ने 16 ओवर बाद बनाए 113 रन
राजस्थान की टीम ने 16 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए हैं. 16वें ओवर में आरआर के लिए 10 रन आए.
20:42 May 15
RR vs PBKS Live Updates : ध्रुव हुए आउट
-
One brings two for the @PunjabKingsIPL ❤️#RR lose R Ashwin & Dhruv Jurel back to back
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2024
Follow the Match ▶️ https://t.co/IKSsmcpSsa#TATAIPL | #RRvPBKS pic.twitter.com/YJLBMcMFdy
राजस्थान का पांचवा विकेट ध्रुव जुरेल के रूप में गिरा. उन्हें सैम करन ने शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजा. 14 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर (101/5)
20:37 May 15
RR vs PBKS Live Updates : रविचंद्रन अश्विन हुए आउट
राजस्थान रॉयल्स को चौथा झटका रविचंद्रन अश्विन के रूप में लगा. अश्विन 19 गेंदो में 28 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने. 13 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर (92/4)
20:26 May 15
RR vs PBKS Live Updates : राजस्थान ने 11 ओवर में बनाए 68 रन
राजस्थान रॉयल्स ने 11 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 68 रन बना लिए हैं. इस समय रियान पराग (15) और रविचंद्रन अश्विन (12) रन पर खेल रहे हैं.
20:08 May 15
RR vs PBKS Live Updates : कैडमोर लौटे पवेलियन
-
The @PunjabKingsIPL are roaring at the moment in Guwahati 🦁#RR lose their skipper & debutant in quick succession!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2024
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #RRvPBKS pic.twitter.com/PjYTCBaB0X
टॉम कोहलर-कैडमोर के रूप में राजस्थान को तीसरा झटका लगा. राहुल शर्मा ने जितेश शर्मा के हाथों 18 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन किया.
20:03 May 15
RR vs PBKS Live Updates : संजू सैमसन हुए आउट
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन दूसरे विकेट के रूप में 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें नाथन एलिस ने आउट किया.
19:51 May 15
RR vs PBKS Live Updates : राजस्थान ने 6 ओवर में बनाए 40 रन
-
End of Powerplay!@rajasthanroyals 🩷 move to 38/1 after 6 overs
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2024
Captain Sanju Samson & Debutant Tom Kohler-Cadmore looking in fine touch!
Follow the Match ▶️ https://t.co/IKSsmcpSsa#TATAIPL | #RRvPBKS pic.twitter.com/Ca83LpyGQQ
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 1 विकेट पर 38 रन बना लिए हैं. आरआर को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा था. वो 4 रन बनाकर सैम करन का शिकार बने. इसके बाद टॉम कोहलर-कैडमोर (17) और संजू सैमसन (17) रन बनाकर खेल रहे हैं. ये पावर प्ले दोनों टीों के लिए मिला जुला रहा है. अब यहां से आरआर को तेज गति से बल्लेबाजी करनी होगी.
19:49 May 15
RR vs PBKS Live Updates : राजस्थान ने चौथे ओवर में बनाए 10 रन
राजस्थान के लिए टॉम कोहलर-कैडमोर और संजू सैमसन ने मिलकर चौथे ओवर में 10 रन बनाए.
19:38 May 15
RR vs PBKS Live Updates : आरआर ने दूसरे ओवर में बनाए सिर्फ 6 रन
राजस्थान की पारी का दूसरा ओवर अर्शदीप सिंह ने डाला. उन्होंने इस ओवर में केवल 6 रन दिए.
19:32 May 15
RR vs PBKS Live Updates : यशस्वी जायसवाल हुए आउट
-
Chopped 🔛
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2024
The @PunjabKingsIPL Captain strikes early ⚡️⚡️#RR lose Yashasvi Jaiswal in the first over.
Follow the Match ▶️ https://t.co/IKSsmcpSsa#TATAIPL | #RRvPBKS | @CurranSM pic.twitter.com/vTc0iRDOEc
पंजाब के कप्तान सैम करने ने मैच की चौथी गेंद पर यशस्वी जायसवाल को 4 रनों के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया.
19:29 May 15
RR vs PBKS Live Updates : राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू
राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल और टॉम कोहलर-कैडमोर ने पारी की शुरुआत की, तो वहीं पंजाब किंग्स के लिए सैम करन ने पहला ओवर डाला. इस ओवर में करन ने कुल 9 रन दिए.
19:28 May 15
RR vs PBKS Live Updates : बटलर की जगह ये खिलाड़ी हुई टीम में शामलि
राजस्थान ने जोस बटलर की जगह टॉम कोहलर-कैडमोर को प्लेइंग-11 में मौका दिया है.
19:08 May 15
RR vs PBKS Live Updates : राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11
-
TKC replaces Jos at the top and Rovman Powell comes in for Shubham Dubey tonight in Guwahati! 🔥#RoyalsFamily | @Dream11 pic.twitter.com/5CwXbQ7Tsn
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 15, 2024
यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान, युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर्स - नंद्रे बर्गर, तनुश कोटियन, केशव महाराज, कुलदीप सेन, डोनोवन फरेरा.
19:07 May 15
RR vs PBKS Live Updates : पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11
-
Sadde She𝐑𝐑s are ready! 🦁
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 15, 2024
We will be bowling first in Guwahati tonight. 🙌🏻#SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi #TATAIPL2024 #RRvPBKS I @Dream11 pic.twitter.com/5mHIf588go
प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, रिले रोसौव, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), सैम कुरेन (सी), हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
इम्पैक्ट प्लेयर्स - तनय त्यागराजन, ऋषि धवन, विधाथ कवरप्पा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत सिंह भाटिया
19:02 May 15
RR vs PBKS Live Updates : राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, पंजाब करेगी पहले गेंदबाजी
-
🚨 Toss Update 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2024
Rajasthan Royals elect to bat against Punjab Kings.
Follow the Match ▶️ https://t.co/IKSsmcpSsa#TATAIPL | #RRvPBKS pic.twitter.com/Y0pglUEwUO
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही संजू ने पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया है. राजस्थान ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया जबकि पंजाब की टीम में 2 बदलाव हुए हैं.
18:16 May 15
RR vs PBKS Live Updates : राजस्थान और पंजाब की टीमें पहुंची स्टेडियम
-
The #TATAIPL 2024 action moves to Guwahati 🥳
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2024
Rajasthan Royals 🩷 host the Punjab Kings ❤️
Who will have a memorable game? 🤔 #RRvPBKS pic.twitter.com/pl4GTEPwmR
इस मैच में लिए संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स और सैम करन की पंजाब किंग्स स्टेडियम पहुंच चुकी है.
17:48 May 15
RR vs PBKS IPL 2024 65th Match live score live match updates and highlights
-
'𝐶𝑎𝑛 𝑤𝑒 𝑗𝑢𝑠𝑡 ℎ𝑎𝑣𝑒 𝑎 𝑛𝑜𝑟𝑚𝑎𝑙 𝑔𝑎𝑚𝑒 𝑓𝑜𝑟 𝑜𝑛𝑐𝑒?' - Nobody. pic.twitter.com/nnHBlPpH2I
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 15, 2024
गुवाहाटी: आईपीएल 2024 का 65वां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में राजस्थान की कप्तानी संजू सैमसन करेंगे तो वहीं, पंजाब की कमान सैम करन के हाथों में होगी. इन दोनों टीमों ने अब तक कुल 27 मैच खेले गए हैं. ऐसे में राजस्थान ने 17 और पंजाब ने 11 मैचों जीते हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले ही प्लऑफ में पहुंच चुकी है. जबकि पंजाब की टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. अब वो इस मैच में अपनी साख बचाने के लिए उतरेगी.