ETV Bharat / sports

हार्दिक पांड्या लगातार फ्लॉप, फॉर्म में लौटे जायसवाल, मुंबई की प्लेऑफ की राह मुश्किल, जानिए मैच की खास बातें - IPL 2024 - IPL 2024

राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच सोमवार को सीजन का दूसरा मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में राजस्थान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7वीं जीत हासिल की है. जानिए क्या है मैच की खास बातें

मुंबई बनाम राजस्थान टॉप मोमेंट्स
मुंबई बनाम राजस्थान टॉप मोमेंट्स
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 23, 2024, 10:53 AM IST

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 का 38वां मुकाबले राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भी राजस्थान की टीम मुंबई पर भारी पड़ी है. राजस्थान ने फिर एक बार कमाल का प्रदर्शन करते हुए मुंबई के दिए गए 183 रन के लक्ष्य को मात्र 18.4 ओवर में हासिल कर लिया. मुंबई को सीजन के पिछले मुकाबले में भी राजस्थान से हार का सामना करना पड़ा था.

संदीप शर्मा की शानदार वापसी
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने इंजरी के बाद फिर से टीम में वापसी की है. उन्होंने टीम के लिए शानदार कमबैक करते हुए 5 विकेट झटके. आखिरी ओवर में उन्होंने 3 विकेट झटके. संदीप ने 4 ओवर में मात्र 18 रन दिए. इससे पहले भी वह एक मुकाबला खेले थे लेकिन उसके बाद वह इंजरी के चलते प्लेइंग-11 से बाहर हो गए थे.

हार्दिक पांड्या फिर रहे फ्लॉप
गुजरात टाइटंस से मुंबई के साथ ट्रेड होने के बाद आए हार्दिक पांड्या लगातार फ्लॉप रहे हैं. उन्होंने इस आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. ट्रेड होने के बाद हार्दिक के ऊपर मुंबई की कप्तानी की जिम्मेदारी भी है लेकिन वह राजस्थान के खिलाफ 8वें मुकाबले में भी 10 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गए. इतना ही नहीं पहला ओवर लेकर आए हार्दिक पांड्या ने 11 रन लुटाए.

यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक
राजस्थान रॉयल्स के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज जायसवाल भी फॉर्म में लौट गए हैं. मुंबई के खिलाफ उन्होंने 59 गेंदों में नाबाद 104 रन की पारी खेली. जिसमें 7 छक्के और 9 चौके शामिल थे. इससे पहले खेले गए 7 मुकाबलों में जायसवाल का बल्ला खामोश रहा. वह 20 से 35 के बीच स्कोर कर पवेलियन लौट जाती थे उनकी फॉर्म ही राजस्थान के लिए चिंता का विषय थी.

चहल ने 200 आईपीएल विकेट झटककर बनाया रिकॉर्ड

मुंबई के खिलाफ जैसे ही युजवेंद्र चहल ने मोहम्मद नबी का विकेट लिया वैसे ही वह उन्होंने कीर्तिमान स्थापित कर दिया. चहल पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में अपने 200 विकेट पूरे किए हैं. चहल ने यह कारनामा 153 मैचों में किया. उनके नाम एक 5 विकेट हॉल और 6 बार चार विकेट हॉल है. इसके साथ ही उनका इकोनमी रेट 7.73 का रहा है.

मुंबई की राह हुई मुश्किल
मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ की रेस अब काफी मुश्किल हो गई है. 8 मैचों में सिर्फ 3 जीत और पांच हार के बाद प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई को लगभग सभी मैच जीतने होंगे. उनके पास 6 मैच बचे हैं जिसमें टॉप 4 में जगह बनाने के लिए 5 मैट हर हाल में जीतने होंगे. वहीं राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में जगह पक्की करने से मात्र 2 जीत दूर है.

यह भी पढ़ें : RR Vs MI : राजस्थान ने मुंबई को 9 विकेट से रौंदा, संदीप शर्मा ने झटके 5 विकेट, जायसवाल का शानदार शतक

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 का 38वां मुकाबले राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भी राजस्थान की टीम मुंबई पर भारी पड़ी है. राजस्थान ने फिर एक बार कमाल का प्रदर्शन करते हुए मुंबई के दिए गए 183 रन के लक्ष्य को मात्र 18.4 ओवर में हासिल कर लिया. मुंबई को सीजन के पिछले मुकाबले में भी राजस्थान से हार का सामना करना पड़ा था.

संदीप शर्मा की शानदार वापसी
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने इंजरी के बाद फिर से टीम में वापसी की है. उन्होंने टीम के लिए शानदार कमबैक करते हुए 5 विकेट झटके. आखिरी ओवर में उन्होंने 3 विकेट झटके. संदीप ने 4 ओवर में मात्र 18 रन दिए. इससे पहले भी वह एक मुकाबला खेले थे लेकिन उसके बाद वह इंजरी के चलते प्लेइंग-11 से बाहर हो गए थे.

हार्दिक पांड्या फिर रहे फ्लॉप
गुजरात टाइटंस से मुंबई के साथ ट्रेड होने के बाद आए हार्दिक पांड्या लगातार फ्लॉप रहे हैं. उन्होंने इस आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. ट्रेड होने के बाद हार्दिक के ऊपर मुंबई की कप्तानी की जिम्मेदारी भी है लेकिन वह राजस्थान के खिलाफ 8वें मुकाबले में भी 10 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गए. इतना ही नहीं पहला ओवर लेकर आए हार्दिक पांड्या ने 11 रन लुटाए.

यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक
राजस्थान रॉयल्स के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज जायसवाल भी फॉर्म में लौट गए हैं. मुंबई के खिलाफ उन्होंने 59 गेंदों में नाबाद 104 रन की पारी खेली. जिसमें 7 छक्के और 9 चौके शामिल थे. इससे पहले खेले गए 7 मुकाबलों में जायसवाल का बल्ला खामोश रहा. वह 20 से 35 के बीच स्कोर कर पवेलियन लौट जाती थे उनकी फॉर्म ही राजस्थान के लिए चिंता का विषय थी.

चहल ने 200 आईपीएल विकेट झटककर बनाया रिकॉर्ड

मुंबई के खिलाफ जैसे ही युजवेंद्र चहल ने मोहम्मद नबी का विकेट लिया वैसे ही वह उन्होंने कीर्तिमान स्थापित कर दिया. चहल पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में अपने 200 विकेट पूरे किए हैं. चहल ने यह कारनामा 153 मैचों में किया. उनके नाम एक 5 विकेट हॉल और 6 बार चार विकेट हॉल है. इसके साथ ही उनका इकोनमी रेट 7.73 का रहा है.

मुंबई की राह हुई मुश्किल
मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ की रेस अब काफी मुश्किल हो गई है. 8 मैचों में सिर्फ 3 जीत और पांच हार के बाद प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई को लगभग सभी मैच जीतने होंगे. उनके पास 6 मैच बचे हैं जिसमें टॉप 4 में जगह बनाने के लिए 5 मैट हर हाल में जीतने होंगे. वहीं राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में जगह पक्की करने से मात्र 2 जीत दूर है.

यह भी पढ़ें : RR Vs MI : राजस्थान ने मुंबई को 9 विकेट से रौंदा, संदीप शर्मा ने झटके 5 विकेट, जायसवाल का शानदार शतक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.