ETV Bharat / sports

रोहित, सूर्या, दुबे और यशस्वी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया सम्मानित - cm shinde honor MH players

टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन टीम इंडिया का हिस्सा रहे महाराष्ट्र के 4 खिलाड़ियों रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सम्मानित किया है. पढे़ं पूरी खबर.

Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde and indian captain Rohit Sharma
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 5, 2024, 6:54 PM IST

मुंबई : अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका पर भारतीय टीम की रोमांचक जीत के बाद सभी देशवासियों ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ की. स्वदेश लौटने के बाद शुक्रवार को भारतीय टीम को नरेंद्र मोदी ने बधाई दी और मुंबई में विश्व कप के साथ भारतीय टीम के रोड शो के बाद वानखेड़े मैदान में भव्य कार्यक्रम का समापन हुआ.

विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे मुंबई के चार खिलाड़ियों को राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने वर्षा निवास पर सम्मानित किया. 13 साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने क्रिकेट विश्व कप जीता है. हाल ही में वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित हुए टी20 विश्व कप में भारत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए विश्व कप अपने नाम किया. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के फाइनल में भारत ने रोमांचक जीत हासिल की जो आखिरी ओवर तक चला.

बीसीसीआई की ओर से देशभर के क्रिकेट प्रशंसकों ने भारतीय क्रिकेट टीम का स्वागत किया और जगह-जगह जश्न मनाया. गुरुवार को भारतीय टीम टी20 विश्व कप जीतकर स्वदेश लौटी, जिसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी गई और शाम को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बीसीसीआई की ओर से भव्य दिव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इसी कड़ी में शुक्रवार को महाराष्ट्र राज्य विधानमंडल की ओर से टी20 विजेता भारतीय टीम के मुंबई के 4 खिलाड़ियों का सम्मान समारोह विधान भवन के सेंट्रल हॉल में संपन्न हुआ. इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के निवास वर्षा निवास पहुंचे, जो राज्य के मुख्यमंत्री का आधिकारिक निवास है.

चारों खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सम्मानित किया. यह भी देखने को मिला कि मैच के रोमांच को लेकर कप्तान रोहित शर्मा और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच जीत को लेकर चर्चा भी हुई. मुख्यमंत्री से अभिनंदन प्राप्त करने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे विधानसभा के लिए रवाना हुए.

ये भी पढ़ें :-

मुंबई : अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका पर भारतीय टीम की रोमांचक जीत के बाद सभी देशवासियों ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ की. स्वदेश लौटने के बाद शुक्रवार को भारतीय टीम को नरेंद्र मोदी ने बधाई दी और मुंबई में विश्व कप के साथ भारतीय टीम के रोड शो के बाद वानखेड़े मैदान में भव्य कार्यक्रम का समापन हुआ.

विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे मुंबई के चार खिलाड़ियों को राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने वर्षा निवास पर सम्मानित किया. 13 साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने क्रिकेट विश्व कप जीता है. हाल ही में वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित हुए टी20 विश्व कप में भारत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए विश्व कप अपने नाम किया. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के फाइनल में भारत ने रोमांचक जीत हासिल की जो आखिरी ओवर तक चला.

बीसीसीआई की ओर से देशभर के क्रिकेट प्रशंसकों ने भारतीय क्रिकेट टीम का स्वागत किया और जगह-जगह जश्न मनाया. गुरुवार को भारतीय टीम टी20 विश्व कप जीतकर स्वदेश लौटी, जिसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी गई और शाम को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बीसीसीआई की ओर से भव्य दिव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इसी कड़ी में शुक्रवार को महाराष्ट्र राज्य विधानमंडल की ओर से टी20 विजेता भारतीय टीम के मुंबई के 4 खिलाड़ियों का सम्मान समारोह विधान भवन के सेंट्रल हॉल में संपन्न हुआ. इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के निवास वर्षा निवास पहुंचे, जो राज्य के मुख्यमंत्री का आधिकारिक निवास है.

चारों खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सम्मानित किया. यह भी देखने को मिला कि मैच के रोमांच को लेकर कप्तान रोहित शर्मा और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच जीत को लेकर चर्चा भी हुई. मुख्यमंत्री से अभिनंदन प्राप्त करने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे विधानसभा के लिए रवाना हुए.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.