ETV Bharat / sports

विश्व कप जीतना है रोहित शर्मा का सपना, संन्यास को लेकर किया बड़ा खुलासा - ROHIT SHARMA - ROHIT SHARMA

रोहित शर्मा ने बड़ा खुलासा करते हुए बता दिया है कि वो कब संन्यास लेंगे. इसके साथ ही उन्होंने विश्व कप के लिए अपने प्यार को लेकर भी राय खुलकर सामने रखी हैं. पढ़िए पूरी खबर..

Rohit Sharma
रोहित शर्मा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 12, 2024, 5:10 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 10:38 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं. रोहित इस सीजन 5 मैचों में 156 रन बना चुके हैं. अब उन्होंने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यूं में कुछ बड़ी बातों का खुलासा किया है. इस दौरान हिटमैन ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल के बारे में भी बात की हैं. तो आइए रोहित शर्मा की इन बातों पर एक नजर डालते हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
  • इस इंटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा ने कहा, 'हमने 2023 विश्व कप में बहुत बेहतरीन खेल दिखाया. हमने सेमीफाइनल जीता तो मैंने सोचा कि वो कौन सी चीज है जो हमें इस विश्व कप में हरा सकती है. ईमानदारी से कहूं तो एक भी बात मेरे दिमाग में नहीं आई. हम सब कुछ कर रहे थे, चीजें सही हैं. मुझे लगता है कि हमने फाइनल में खराब क्रिकेट नहीं खेला लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने हमसे थोड़ा बेहतर खेला.
  • विश्व कप के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, मेरे लिए 50 ओवर का विश्व कप ही वास्तव में विश्व कप है. हम 50 ओवर का विश्व कप देखकर बड़े हुए हैं. रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्षण साथ भी मैदान पर क्रिकेट खेला है. ये सभी खिलाड़ी अपने समय के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं.
  • इसके अलावा रोहित शर्मा ने कहा, मुझे एडम गिलक्रिस्ट और एंड्रयू साइमंड्स के साथ बैटिंग करना पसंद है. आपको बता दे कि रोहित शर्मा आईपीएल की शुरुआत में हैदराबाद के लिए खेलते थे. उस दौरान उन्होंने हैदराबाद के लिए आईपीएल ट्रॉफी भी जीती है. इस दौरान उन्होंने इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के साथ बैटिंग की है.
  • रोहित शर्मा ने अपने पसंदीदा ग्राउंड के बारे में बात करते हुए कहा, एमसीजी ग्राउंड क्रिकेट खेलने के लिए सबसे कठिन स्टेडियम और सबसे कठिन मैदान है. ये क्रिकेट खेलने के लिए सबसे डराने वाला स्टेडियम भी है. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रोहित ने हाल ही में साल 2022 में टी20 विश्व कप का मैच खेला था.
  • इसके साथ ही रोहित शर्मा ने अपने आगे के प्लांस पर भी बात की है. उन्होंने कहा, मैं वास्तव में भारत के लिए विश्व कप जीतना चाहता हूं. इसके साथ ही 2025 में इंग्लैंड में डब्ल्यूटीसी फाइनल है जीताना चाहता हूं. मुझे उम्मीद है कि भारत इसमें सफल होगा. आपको बात दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लगातार दो फाइनल में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. भारत पहले न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में हारा था.
  • रोहित शर्मा ने अपने निजी जीवन के बारे में बात करते हुए कहा, असफलताएं आपको बहुत कुछ सिखाती हैं. असफलताएं वास्तव में आपको वह इंसान बनाती हैं जो आप आज हैं. मैं आज जो भी हूं वह उन कठिनाइयों के कारण है जिनसे मैं गुजरा हूं. मैं इस समय भी अच्छा खेल रहा हूं, इसलिए मैं कुछ और सालों तक खेलना जारी रखूंगा. हा मैं वास्तव में विश्व कप जीतना चाहता हूं.
ये खबर भी पढ़ें : सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं. रोहित इस सीजन 5 मैचों में 156 रन बना चुके हैं. अब उन्होंने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यूं में कुछ बड़ी बातों का खुलासा किया है. इस दौरान हिटमैन ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल के बारे में भी बात की हैं. तो आइए रोहित शर्मा की इन बातों पर एक नजर डालते हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
  • इस इंटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा ने कहा, 'हमने 2023 विश्व कप में बहुत बेहतरीन खेल दिखाया. हमने सेमीफाइनल जीता तो मैंने सोचा कि वो कौन सी चीज है जो हमें इस विश्व कप में हरा सकती है. ईमानदारी से कहूं तो एक भी बात मेरे दिमाग में नहीं आई. हम सब कुछ कर रहे थे, चीजें सही हैं. मुझे लगता है कि हमने फाइनल में खराब क्रिकेट नहीं खेला लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने हमसे थोड़ा बेहतर खेला.
  • विश्व कप के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, मेरे लिए 50 ओवर का विश्व कप ही वास्तव में विश्व कप है. हम 50 ओवर का विश्व कप देखकर बड़े हुए हैं. रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्षण साथ भी मैदान पर क्रिकेट खेला है. ये सभी खिलाड़ी अपने समय के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं.
  • इसके अलावा रोहित शर्मा ने कहा, मुझे एडम गिलक्रिस्ट और एंड्रयू साइमंड्स के साथ बैटिंग करना पसंद है. आपको बता दे कि रोहित शर्मा आईपीएल की शुरुआत में हैदराबाद के लिए खेलते थे. उस दौरान उन्होंने हैदराबाद के लिए आईपीएल ट्रॉफी भी जीती है. इस दौरान उन्होंने इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के साथ बैटिंग की है.
  • रोहित शर्मा ने अपने पसंदीदा ग्राउंड के बारे में बात करते हुए कहा, एमसीजी ग्राउंड क्रिकेट खेलने के लिए सबसे कठिन स्टेडियम और सबसे कठिन मैदान है. ये क्रिकेट खेलने के लिए सबसे डराने वाला स्टेडियम भी है. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रोहित ने हाल ही में साल 2022 में टी20 विश्व कप का मैच खेला था.
  • इसके साथ ही रोहित शर्मा ने अपने आगे के प्लांस पर भी बात की है. उन्होंने कहा, मैं वास्तव में भारत के लिए विश्व कप जीतना चाहता हूं. इसके साथ ही 2025 में इंग्लैंड में डब्ल्यूटीसी फाइनल है जीताना चाहता हूं. मुझे उम्मीद है कि भारत इसमें सफल होगा. आपको बात दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लगातार दो फाइनल में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. भारत पहले न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में हारा था.
  • रोहित शर्मा ने अपने निजी जीवन के बारे में बात करते हुए कहा, असफलताएं आपको बहुत कुछ सिखाती हैं. असफलताएं वास्तव में आपको वह इंसान बनाती हैं जो आप आज हैं. मैं आज जो भी हूं वह उन कठिनाइयों के कारण है जिनसे मैं गुजरा हूं. मैं इस समय भी अच्छा खेल रहा हूं, इसलिए मैं कुछ और सालों तक खेलना जारी रखूंगा. हा मैं वास्तव में विश्व कप जीतना चाहता हूं.
ये खबर भी पढ़ें : सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
Last Updated : Apr 12, 2024, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.