ETV Bharat / sports

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या नहीं पहुंचे रोहित शर्मा, ये बड़े क्रिकेटर्स भी रहे नदारद - Rahul Dravid

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए कई भारतीय क्रिकेटर्स को निमंत्रण दिया गया था. इसमें से सचिन तेंदुलकर, रविंद्र जडेजा समेत कई खिलाड़ियों ने कार्यक्रम अटेंड किया लेकिन कुछ बड़े खिलाड़ी रहे जो इस समारोह में नहीं पहुंच पाए.

Ram Mandir Pran Pratishtha ceremony
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 22, 2024, 5:12 PM IST

नई दिल्ली: अयोध्या में आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठा को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया. इस समारोह में खेल जगत के कई बड़े-बेड़े सितारों ने भी हिस्सा लिया. तो कही ऐसे भी खिलाड़ी रहे जो इस कार्यक्रम में निमंत्रण मिलने के बाद भी हिस्सा नहीं ले पाए तो आज हम आपको उन क्रिकेटर्स के बारे में बनाते वालें है जो रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा नहीं ले पाए.

अयोध्या नहीं पहुंचे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को भी न्योता मिला था लेकिन वो इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए नहीं पहुंचे. बल्कि वो इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए हैदराबाद पहुंच चुके हैं. उनका एक वीडियो हैदराबाद एयरपोर्ट से सामने आया है, जिसमें उनके साथ श्रेयस अय्यर भी दिखाई दे रहे हैं. लेकिन विराट कोहली पहले दो टेस्ट मैचों से निजी कारणों के चलते अपना नाम वापस ले चुके हैं. अभी उनके रिप्लेसमेंट की कोई भी पुष्टी नहीं हुई है.

धोनी नहीं पहुंचे अयोध्या
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का अमंत्रण भारतीय टीम के विश्व विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी मिला था लेकिन उन्होंने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया है. इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर के द्वारा पोस्ट कर दी गई है. धोनी ने भारत को टी20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011 का खिताब दिलाया है.

राहुल द्रविड़ भी नहीं गए अयोध्या
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच और पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं पहुंचे हैं. उन्हें इस समारोह के लिए आमंत्रण मिला था लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच की तैयारियों के चलते राहुल नहीं गए हैं. वो अयोध्या जाते और फिर हैदराबाद आते तो उन्हें काफी दिक्कत होती. ऐसे में उन्होंने व्यस्तता के चलते राम मंदिर के उद्घाटन में जाना जरूरी नहीं समझा.

ये खबर भी पढ़ें : मोहम्मद शमी की चोट पर आई बड़ी अपडेट, इंग्लैंड सीरीज से पूरी तरह कट सकता है पत्ता

नई दिल्ली: अयोध्या में आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठा को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया. इस समारोह में खेल जगत के कई बड़े-बेड़े सितारों ने भी हिस्सा लिया. तो कही ऐसे भी खिलाड़ी रहे जो इस कार्यक्रम में निमंत्रण मिलने के बाद भी हिस्सा नहीं ले पाए तो आज हम आपको उन क्रिकेटर्स के बारे में बनाते वालें है जो रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा नहीं ले पाए.

अयोध्या नहीं पहुंचे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को भी न्योता मिला था लेकिन वो इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए नहीं पहुंचे. बल्कि वो इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए हैदराबाद पहुंच चुके हैं. उनका एक वीडियो हैदराबाद एयरपोर्ट से सामने आया है, जिसमें उनके साथ श्रेयस अय्यर भी दिखाई दे रहे हैं. लेकिन विराट कोहली पहले दो टेस्ट मैचों से निजी कारणों के चलते अपना नाम वापस ले चुके हैं. अभी उनके रिप्लेसमेंट की कोई भी पुष्टी नहीं हुई है.

धोनी नहीं पहुंचे अयोध्या
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का अमंत्रण भारतीय टीम के विश्व विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी मिला था लेकिन उन्होंने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया है. इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर के द्वारा पोस्ट कर दी गई है. धोनी ने भारत को टी20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011 का खिताब दिलाया है.

राहुल द्रविड़ भी नहीं गए अयोध्या
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच और पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं पहुंचे हैं. उन्हें इस समारोह के लिए आमंत्रण मिला था लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच की तैयारियों के चलते राहुल नहीं गए हैं. वो अयोध्या जाते और फिर हैदराबाद आते तो उन्हें काफी दिक्कत होती. ऐसे में उन्होंने व्यस्तता के चलते राम मंदिर के उद्घाटन में जाना जरूरी नहीं समझा.

ये खबर भी पढ़ें : मोहम्मद शमी की चोट पर आई बड़ी अपडेट, इंग्लैंड सीरीज से पूरी तरह कट सकता है पत्ता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.