ETV Bharat / sports

शिखर धवन के संन्यास पर रोहित शर्मा ने कहा, 'आपने हमेशा दूसरे छोर से मेरा काम आसान किया..' - Shikhar Dhawan retirement

Rohit Sharma on Shikhar Dhawan retirement : भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने अपने पुराने साथी शिखर धवन के संन्यास पर एक स्पेशल पोस्ट करते हुए कहा है कि, आपने हमेशा दूसरे छोर से मेरा काम आसान किया. पढे़ं पूरी खबर.

rohit sharma and shikhar dhawan
रोहित शर्मा और शिखर धवन (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 25, 2024, 4:22 PM IST

नई दिल्ली : भारत की रोहित शर्मा और शिखर धवन की स्टार सलामी जोड़ी अब कभी एकसाथ क्रिकेट के मैदान पर नहीं दिखेगी, क्योंकि बाएं हाथ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज धवन ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.

धवन के संन्यास पर रोहित का स्पेशल पोस्ट
12 साल के लंबे समय के दौरान, रोहित शर्मा और शिखर धवन ने क्रिकेट के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग साझेदारियों में से एक के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बनाई. धवन के संन्यास की घोषणा के बाद, रोहित ने खेल और देश के लिए उनकी सेवाओं के लिए 'द अल्टीमेट जट्ट' को धन्यवाद दिया.

रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर धवन के साथ की कुछ तस्वीरें पोस्ट की. अपनी इस पोस्ट में हिटमैन ने लिखा, 'कमरे साझा करने से लेकर मैदान पर जीवन भर की यादें साझा करने तक. आपने हमेशा दूसरे छोर से मेरा काम आसान किया. द अल्टीमेट जट्ट. @SDhawan25'.

हिट रही हिटमैन और गब्बर की जोड़ी
'हिटमैन' और 'गब्बर' ने साथ मिलकर 117 मौकों पर बल्लेबाजी की और साथ में 5193 रन बनाए, जिसमें 18 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं. उनकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी 210 रन की साझेदारी थी जो उन्होंने 2018 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ की थी. 117 पारियों में उन्होंने 45.15 की स्लॉट औसत साझेदारी बनाए रखी. रोहित और धवन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली और रोहित शर्मा-विराट कोहली के बाद तीसरी सबसे सफल बल्लेबाजी साझेदारी हैं.

शिखर धवन के करियर पर एक नजर
शिखर धवन का अंतरराष्ट्रीय करियर 13 साल का रहा, उन्होंने 2010 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. इस दौरान उन्होंने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैचों में क्रमशः 2315, 6793 और 1579 रन बनाए. अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर के साथ-साथ, धवन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई और पंजाब का प्रतिनिधित्व किया, जहां उन्होंने 222 मैच खेले और 6769 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 51 अर्धशतक शामिल थे.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : भारत की रोहित शर्मा और शिखर धवन की स्टार सलामी जोड़ी अब कभी एकसाथ क्रिकेट के मैदान पर नहीं दिखेगी, क्योंकि बाएं हाथ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज धवन ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.

धवन के संन्यास पर रोहित का स्पेशल पोस्ट
12 साल के लंबे समय के दौरान, रोहित शर्मा और शिखर धवन ने क्रिकेट के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग साझेदारियों में से एक के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बनाई. धवन के संन्यास की घोषणा के बाद, रोहित ने खेल और देश के लिए उनकी सेवाओं के लिए 'द अल्टीमेट जट्ट' को धन्यवाद दिया.

रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर धवन के साथ की कुछ तस्वीरें पोस्ट की. अपनी इस पोस्ट में हिटमैन ने लिखा, 'कमरे साझा करने से लेकर मैदान पर जीवन भर की यादें साझा करने तक. आपने हमेशा दूसरे छोर से मेरा काम आसान किया. द अल्टीमेट जट्ट. @SDhawan25'.

हिट रही हिटमैन और गब्बर की जोड़ी
'हिटमैन' और 'गब्बर' ने साथ मिलकर 117 मौकों पर बल्लेबाजी की और साथ में 5193 रन बनाए, जिसमें 18 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं. उनकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी 210 रन की साझेदारी थी जो उन्होंने 2018 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ की थी. 117 पारियों में उन्होंने 45.15 की स्लॉट औसत साझेदारी बनाए रखी. रोहित और धवन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली और रोहित शर्मा-विराट कोहली के बाद तीसरी सबसे सफल बल्लेबाजी साझेदारी हैं.

शिखर धवन के करियर पर एक नजर
शिखर धवन का अंतरराष्ट्रीय करियर 13 साल का रहा, उन्होंने 2010 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. इस दौरान उन्होंने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैचों में क्रमशः 2315, 6793 और 1579 रन बनाए. अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर के साथ-साथ, धवन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई और पंजाब का प्रतिनिधित्व किया, जहां उन्होंने 222 मैच खेले और 6769 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 51 अर्धशतक शामिल थे.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.