ETV Bharat / sports

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर, बाबर आजम का जलवा बरकरार - Updated Icc Ranking - UPDATED ICC RANKING

India In ICC Ranking : आईसीसी ने नई वनडे रैंकिंग जारी की है, ताजा रैंकिंग के अनुसार भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने रैंकिंग में अपना चौथा स्थान फिर से हासिल कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

BABAR Azam And Rohit Sharma
बाबर आजम और रोहित शर्मा (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 14, 2024, 8:02 PM IST

नई दिल्ली : आईसीसी ने नई रैंकिग भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए खुशखबरी लेकर आई है. रोहित शर्मा ने बुधवार को बल्लेबाजों के लिए नवीनतम ICC वनडे रैंकिंग में एक स्थान की छलांग लगाई और दूसरा स्थान हासिल किया. उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ समाप्त हुई वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. रोहित ने इस सीरीज में 52.33 की औसत से दो अर्धशतकों सहित 157 रन बनाए.

टॉप-5 में भारतीयों का दबदबा
आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टॉप-5 में भारतीयो का दबदबा है. रोहित शर्मा एक स्थान छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं भारत के उप-कप्तान शुभमन गिल नई वनडे रैंकिंग में एक स्थान खिसककर तीसरे स्थान पर आ गए, जबकि विराट कोहली रैंकिंग में चौथे नंबर पर बने हुए हैं. पाकिस्तान के बाबर आजम 824 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर हैं, जबकि रोहित के 765 अंक हैं. इसके अलावा शीर्ष-20 की बात करें तो श्रेयस अय्यर 16वें स्थान पर हैं, जबकि केएल राहुल दो निराशाजनक प्रदर्शन के बाद एक स्थान नीचे खिसककर 21वें स्थान पर हैं.

गेंदबाज रैंकिंग में टॉप-5 में एक भारतीय
गेंदबाज रैंकिंग की टॉप-5 पोजिशन की बात करें तो उसमें सिर्फ एक भारतीय है. चाइनामैन कुलदीप यादव गेंदबाजी रैंकिंग में चौथे स्थान पर बने हुए हैं. इसके अलावा केशव महाराज पहले स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड दूसरे और लेग स्पिनर एडम जम्पा तीसरे स्थान पर हैं.

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपना आठवां स्थान बरकरार रखा है, जबकि मोहम्मद सिराज खराब प्रदर्शन के बाद पांच स्थान नीचे खिसककर न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट के साथ संयुक्त नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं. सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 12वें स्थान पर हैं. वह वनडे विश्व कप 2023 के बाद से एक्शन से बाहर हैं.

ऑलराउंडर की लिस्ट में नहीं एक भी भारतीय
ऑलराउंडरों की सूची में रवींद्र जडेजा 16वें स्थान के साथ सबसे ऊंचे भारतीय हैं. हार्दिक पांड्या चार पायदान नीचे 26वें स्थान पर आ गए हैं. टीम इंडिया 118 रेटिंग अंकों के साथ वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 116 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, उसके बाद दक्षिण अफ्रीका है.

यह भी पढ़ें : मोर्ने मोर्कल बने भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच, BCCI ने गौतम गंभीर की मांग को किया पूरा

नई दिल्ली : आईसीसी ने नई रैंकिग भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए खुशखबरी लेकर आई है. रोहित शर्मा ने बुधवार को बल्लेबाजों के लिए नवीनतम ICC वनडे रैंकिंग में एक स्थान की छलांग लगाई और दूसरा स्थान हासिल किया. उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ समाप्त हुई वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. रोहित ने इस सीरीज में 52.33 की औसत से दो अर्धशतकों सहित 157 रन बनाए.

टॉप-5 में भारतीयों का दबदबा
आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टॉप-5 में भारतीयो का दबदबा है. रोहित शर्मा एक स्थान छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं भारत के उप-कप्तान शुभमन गिल नई वनडे रैंकिंग में एक स्थान खिसककर तीसरे स्थान पर आ गए, जबकि विराट कोहली रैंकिंग में चौथे नंबर पर बने हुए हैं. पाकिस्तान के बाबर आजम 824 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर हैं, जबकि रोहित के 765 अंक हैं. इसके अलावा शीर्ष-20 की बात करें तो श्रेयस अय्यर 16वें स्थान पर हैं, जबकि केएल राहुल दो निराशाजनक प्रदर्शन के बाद एक स्थान नीचे खिसककर 21वें स्थान पर हैं.

गेंदबाज रैंकिंग में टॉप-5 में एक भारतीय
गेंदबाज रैंकिंग की टॉप-5 पोजिशन की बात करें तो उसमें सिर्फ एक भारतीय है. चाइनामैन कुलदीप यादव गेंदबाजी रैंकिंग में चौथे स्थान पर बने हुए हैं. इसके अलावा केशव महाराज पहले स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड दूसरे और लेग स्पिनर एडम जम्पा तीसरे स्थान पर हैं.

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपना आठवां स्थान बरकरार रखा है, जबकि मोहम्मद सिराज खराब प्रदर्शन के बाद पांच स्थान नीचे खिसककर न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट के साथ संयुक्त नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं. सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 12वें स्थान पर हैं. वह वनडे विश्व कप 2023 के बाद से एक्शन से बाहर हैं.

ऑलराउंडर की लिस्ट में नहीं एक भी भारतीय
ऑलराउंडरों की सूची में रवींद्र जडेजा 16वें स्थान के साथ सबसे ऊंचे भारतीय हैं. हार्दिक पांड्या चार पायदान नीचे 26वें स्थान पर आ गए हैं. टीम इंडिया 118 रेटिंग अंकों के साथ वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 116 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, उसके बाद दक्षिण अफ्रीका है.

यह भी पढ़ें : मोर्ने मोर्कल बने भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच, BCCI ने गौतम गंभीर की मांग को किया पूरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.