ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा ने अपने बचपन के कोच को दी गुरु दक्षिणा, जानिए कौन सा बड़ा वादा किया पूरा - ROHIT SHARMA AND DINESH LAD

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बचपन के कोच से दिनेश लाड से एक बड़ा वादा किया था. उसे हिटमैन ने पूरा किया.

Rohit Sharma
रोहित शर्मा (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 10, 2024, 7:51 PM IST

नई दिल्ली: किसी भी क्षेत्र में महारत हासिल करने के लिए आपको एक अच्छे गुरु की जरूरत होती है. अगर वह गुरु आपको मिल जाए तो आप अपने करियर को उड़ान दे सकते हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के करियर की सफलता में उनके बचपन के कोच दिनेश लाड की भूमिका और अविश्वसनीय भूमिका है. लाड ने साल 2000 में रोहित की प्रतिभा को पहचाना और उन्हें सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए दिन-रात एक कर दी.

इसके बाद 2007 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले हिटमैन धीरे-धीरे आगे बढ़ते गए और फिलहाल कप्तान हैं. लेकिन हिटमैन ने उनके करियर के शुरुआती दिनों में अहम भूमिका निभाने वाले दिनेश लाड से एक वादा किया था. इसके बारे में हाल ही में उनके कोच ने बात की है.

Rohit Sharma
रोहित शर्मा (ANI Photo)

बचपन के कोच से रोहित ने किया था वादा
रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने कहा, 'मैं 2023 वनडे वर्ल्ड कप में हार के बाद रोहित से मिला था. मैंने रोहित से कहा फाइनल में हम अच्छा नहीं खेले. खासकर आप जिस तरह से आउट हुए उसका मैच पर प्रभाव पड़ा. यदि आप उस समय आउट न बने होते तो स्थिति कुछ और होती. लेकिन पूरे टूर्नामेंट के दौरान आपने टीम के लिए बहुत सकारात्मक और शानदार प्रदर्शन किया'.

रोहित शर्मा ने निभाया अपना वादा
उस समय रोहित शर्मा से उनके कोच दिनेश लाड ने एक वादा लिया. इसके बारे में बात करते हुए लाड ने बताया, 'मैंने रोहित शर्मा के कहा कि तुम मुझे वादा करो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर मुझे गुरु दक्षिणा दोगे. इसके बाद रोहित ने मुझसे कहा था कि वह टी20 वर्ल्ड कप जीतेंगे. उन्होंने कहा, 'सर, मैं वर्ल्ड कप जीतूंगा और आपको गुरु दक्षिणा दूंगा. फाइनल मैच जीतने के बाद उन्होंने मुझे फोन किया और कहा, 'मैं आपकी फीस (ट्रॉफी) ले रहा हूं'.

मुझे आश्चर्य नहीं हुआ, जब रोहित ने यह किया
दिनेश ने रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ की और कहा कि उन्हें कोई आश्चर्य नहीं हुआ कि भारत ने उनकी कप्तानी में कप जीता. उन्होंने कहा, 'मुझे इस बात पर कोई आश्चर्य नहीं हुआ कि टीम इंडिया ने कप जीता. क्योंकि रोहित अपने स्कूल के दिनों में टीम के कप्तान थे. मैंने उसे कभी नहीं बताया कि वो खुद ही सब संभाल लिया करता था.

ये खबर भी पढ़ें : धोनी का 43 की उम्र में भी दिखा जबरदस्त क्रेज, अमिताभ और शाहरुख को पछाड़कर टॉप पर बनाई जगह

नई दिल्ली: किसी भी क्षेत्र में महारत हासिल करने के लिए आपको एक अच्छे गुरु की जरूरत होती है. अगर वह गुरु आपको मिल जाए तो आप अपने करियर को उड़ान दे सकते हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के करियर की सफलता में उनके बचपन के कोच दिनेश लाड की भूमिका और अविश्वसनीय भूमिका है. लाड ने साल 2000 में रोहित की प्रतिभा को पहचाना और उन्हें सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए दिन-रात एक कर दी.

इसके बाद 2007 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले हिटमैन धीरे-धीरे आगे बढ़ते गए और फिलहाल कप्तान हैं. लेकिन हिटमैन ने उनके करियर के शुरुआती दिनों में अहम भूमिका निभाने वाले दिनेश लाड से एक वादा किया था. इसके बारे में हाल ही में उनके कोच ने बात की है.

Rohit Sharma
रोहित शर्मा (ANI Photo)

बचपन के कोच से रोहित ने किया था वादा
रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने कहा, 'मैं 2023 वनडे वर्ल्ड कप में हार के बाद रोहित से मिला था. मैंने रोहित से कहा फाइनल में हम अच्छा नहीं खेले. खासकर आप जिस तरह से आउट हुए उसका मैच पर प्रभाव पड़ा. यदि आप उस समय आउट न बने होते तो स्थिति कुछ और होती. लेकिन पूरे टूर्नामेंट के दौरान आपने टीम के लिए बहुत सकारात्मक और शानदार प्रदर्शन किया'.

रोहित शर्मा ने निभाया अपना वादा
उस समय रोहित शर्मा से उनके कोच दिनेश लाड ने एक वादा लिया. इसके बारे में बात करते हुए लाड ने बताया, 'मैंने रोहित शर्मा के कहा कि तुम मुझे वादा करो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर मुझे गुरु दक्षिणा दोगे. इसके बाद रोहित ने मुझसे कहा था कि वह टी20 वर्ल्ड कप जीतेंगे. उन्होंने कहा, 'सर, मैं वर्ल्ड कप जीतूंगा और आपको गुरु दक्षिणा दूंगा. फाइनल मैच जीतने के बाद उन्होंने मुझे फोन किया और कहा, 'मैं आपकी फीस (ट्रॉफी) ले रहा हूं'.

मुझे आश्चर्य नहीं हुआ, जब रोहित ने यह किया
दिनेश ने रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ की और कहा कि उन्हें कोई आश्चर्य नहीं हुआ कि भारत ने उनकी कप्तानी में कप जीता. उन्होंने कहा, 'मुझे इस बात पर कोई आश्चर्य नहीं हुआ कि टीम इंडिया ने कप जीता. क्योंकि रोहित अपने स्कूल के दिनों में टीम के कप्तान थे. मैंने उसे कभी नहीं बताया कि वो खुद ही सब संभाल लिया करता था.

ये खबर भी पढ़ें : धोनी का 43 की उम्र में भी दिखा जबरदस्त क्रेज, अमिताभ और शाहरुख को पछाड़कर टॉप पर बनाई जगह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.