नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच खेला गया. इस मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. भारत को पहली बार 2007 में एमएस धोनी ने टी20 वर्ल्ड कप का विजेता बनाया था.
𝗖.𝗛.𝗔.𝗠.𝗣.𝗜.𝗢.𝗡.𝗦 🏆#TeamIndia 🇮🇳 HAVE DONE IT! 🔝👏
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
ICC Men's T20 World Cup 2024 Champions 😍#T20WorldCup | #SAvIND pic.twitter.com/WfLkzqvs6o
अब रोहित शर्मा ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब दिला दिया है. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. रोहित भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं. जबकि महेंद्र सिंह धोनी भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले सबसे कम उम्र के कप्तान थे.
From a Champion team 🏆 to its Champion fans 🥳,
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
Your support and backing makes this #T20WorldCup Triumph extra memorable! 🤗 💙#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/c4U3eYf8M4
रोहित शर्मा ने 37 साल की उम्र में रचा इतिहास
टी20 वर्ल्ड कप 2007 में एमएस धोनी ने 29 साल 269 दिनों की उम्र में भारत को टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाया था. इसके साथ ही धोनी भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले सबसे यंग कप्तान बन गए थे. अब भारत को रोहित शर्मा ने 37 साल 60 दिन की उम्र में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चैंपियन बना दिया है. इसके साथ ही रोहित शर्मा भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले सबसे ओलडेस्ट कप्तान बन गए हैं.
Two Icons! 🫡
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
Two T20 World Cup-Winning Captains 🏆 🏆
One PROUD Nation 🇮🇳
MS Dhoni 🤝 Rohit Sharma #T20WorldCup | #TeamIndia | #SAvIND | @msdhoni | @ImRo45 pic.twitter.com/oDdcYDm94G
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका फाइनल मैच का पूरा हाल
इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका भारत से मिले 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 169 रनों ढेर हो गई और 7 रनों से मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. इसी के साथ भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया.