नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आज ही के दिन भारत के लिए डेब्यू किया था. 18 अगस्त 2008 में वो पहली बार भारत की जर्सी में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे. आज उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को 16 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर स्टार स्पोर्ट्स ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर की वीडियो शेयर की है, जिसमें ये दोनों विराट कोहली को लेकर बड़ी बात बोलते हुए नजर आ रहे हैं.
16 years of the King, and an eternity-old Kingdom of magic. 🌟
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) August 18, 2024
All hail, all hail King Kohli. 🙌#PlayBold #OnThisDay #ViratKohli #16YearsOfViratKohli pic.twitter.com/TbmA98vLk4
उनकी भूख और जुनून का कोई मुकाबला - रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने कहा, 'हम सभी जानते हैं, उनकी भूख और जुनून का कोई मुकाबला नहीं हैं. आप देखिए वो हर बार डिफरेंट एनर्जी के साथ आते हैं और टीम के लिए अच्छा करते हैं. वो अनुभवी हैं, उन्होंने इंडिया के लिए बहुत सारे मैच खेले हैं. ऐसा नहीं होता कि आप मैदान पर जाकर कुछ भी कर दोगे, ये सिर्फ आपके अनुभव से होता है, जो संघर्ष और जितनी कठिन परिस्थिति आपने देखी हैं उससे ये होता है. वो ऐसा करने में माहिर हैं. वो हर बार अपने गेम को ऊपर उठाते हैं. मैं उन्होंने आगे के लिए बधाई देना चाहूंगा'.
𝟏𝟔 𝐘𝐞𝐚𝐫𝐬 𝐎𝐟 𝐕𝐢𝐫𝐚𝐭 𝐊𝐨𝐡𝐥𝐢! ♥️
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 18, 2024
As wishes flood in for @imVkohli 's 16-year journey, @ImRo45 leads the way in paying tribute to the cricketing legend! 😇#KingKohli #16YearsOfVirat #ViratKohli pic.twitter.com/XYFi8Hizqp
विराट कोहली बढ़िया खिलाड़ी हैं - गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने कहा, 'श्रीलंका में जब उनका डेब्यू हुआ था और जब पहला वनडे खेले थे. मुझे याद है कि उसमें वो जल्द आउट हो गए थे. लेकिन वो जिस तरह से नेट्स में बल्लेबाजी करते थे, उससे पता था कि वो एक ऐसा खिलाड़ी है जो लंबे समय तक देश के लिए खेलेगा. जो वो कर रहे हैं उसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं हैं. वो बढ़िया खिलाड़ी हैं. वो जानते थे कि किस तरह से लड़कर अपनी टीम को मैच जीताने हैं. वो जब शुरू में टीम में आए तो जिस तरह से वो अपनी टीम को मैच में जीत दिलाते थे, वो सबसे बड़ी सकारात्मक चीज थी उनके पूरे क्रिकेट करियर में'.
𝟏𝟔 𝐘𝐞𝐚𝐫𝐬 𝐎𝐟 𝐕𝐢𝐫𝐚𝐭 𝐊𝐨𝐡𝐥𝐢! ♥️
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 18, 2024
Team India coach, @GautamGambhir takes us down memory lane, reflecting on @imVkohli’s early days, crediting his match-winning ability and relentless hunger as the key to his success! 💪🏻#KingKohli #16YearsOfVirat #ViratKohli pic.twitter.com/a79P2UdvgH
कैसा रहा है विराट का अब तक का करियर
विराट ने भारत के लिए 113 टेस्ट मैचों में 8848 रन नबाए हैं. इस दौरान उनके नाम 29 शतक और 30 अर्धशतक मौजूद हैं. उनके वनडे करियर की बाते करें तो उन्होंने 295 वनडे मैचों में 13906 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 50 शतक लगाए हैं. विराट ने 125 टी20 मैचों में 4188 रन बनाए हैं. उनके नाम टी20 में सिर्फ 1 शतक दर्ज हैं. जबकि वो 38 अर्धशतक भी इस फॉर्मेट में लगा चुके हैं.