ETV Bharat / sports

कौन है भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर, सचिन-कोहली नहीं बल्कि इसके पास है सबसे ज्यादा पैसा - Richest Cricketer in The World

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 6, 2024, 7:03 AM IST

Updated : Sep 6, 2024, 11:32 AM IST

Richest Cricketer in The World: बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. सबसे अधिक वेतन पाने वाले भारतीय क्रिकेटर हैं. तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है. पढ़िए पूरी खबर..

Sachin Tendulkar Virat Kohli
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली (IANS PHOTOS)

नई दिल्ली: क्रिकेट का क्रेज दिन-व-दिन बढ़ता जा रहा है. जितनी तेजी से क्रिकेटरों की फैन फॉलोइंग बढ़ रही है, उतनी ही तेजी से उनकी ब्रांड वैल्यू और कमाई भी बढ़ रही है. पहले भले ही क्रिकेट खिलाड़ियों की कमाई कुछ खास नहीं होती थी, लेकिन अब लगभग सभी क्रिकेटर करोड़ों रुपए कमा रहे हैं. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी क्रिकेटरों की कमाई कम नहीं होती है. खासकर भारतीय क्रिकेटर विदेशी क्रिकेटरों से कहीं ज्यादा कमाई कर रहे हैं. सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक कई क्रिकेटरों की कीमत हजारों करोड़ रुपये है. तो क्या आप जानते हैं कि भारत में कौन सा क्रिकेटर सबसे अमीर है. नहीं तो आज हम आपको इस बारे में बताने वाले हैं.

Sachin Tendulkar Virat Kohli
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली (IANS PHOTOS)

भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर कौन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कहा जाता है. भारतीय क्रिकेटरों को बीसीसीआई द्वारा प्रति मैच भारी रकम दी जाती है, जो किसी भी विदेशी क्रिकेट बोर्ड से कहीं ज्यादा है. जब ये सवाल पूछा जाता है कि भारत में कौन सा क्रिकेटर सबसे अमीर है, तो आपके दिमाग में सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, रोहित शर्मा या विराट कोहली का नाम आता है. लेकिन उनमें से कोई भी भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर नहीं है. दरअसल, सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर आर्यमन बिड़ला हैं. उन्हें भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर कहना शायद गलत नहीं होगा. क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्यमान करीब 70 हजार करोड़ रुपए के मालिक हैं.

22 साल की उम्र में क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था
हम बात कर रहे हैं भारत के दिग्गज बिजनेसमैन कुमार मंगलम बिड़ला के बेटे आर्यमन बिड़ला की. कुमार मंगलम बिड़ला भारत के सबसे अमीर व्यवसायियों में से एक हैं. उनके बेटे आर्यमान का जन्म भले ही इतने बड़े कारोबारी परिवार में हुआ था, लेकिन उन्हें बचपन से ही क्रिकेट में गहरी रुचि थी. उन्होंने कड़ी मेहनत करके घरेलू क्रिकेट में बड़ी सफलता हासिल की. मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले आर्यमन बिड़ला ने 2019 के बाद अचानक क्रिकेट से ब्रेक ले लिया. आर्यमन मैदान पर नहीं लौटे लेकिन 22 साल की उम्र में उन्होंने ये ब्रेक ले लिया.

Aryaman Birla
आर्यमन बिड़ला (IANS PHOTOS)

आर्यमन बिड़ला का क्रिकेट करियर
आर्यमन बिड़ला ने 25 नवंबर 2017 को रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया. उन्होंने मध्य प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया. नवंबर 2018 में उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना पहला शतक बनाया. आईपीएल 2018 से पहले की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने आर्यमन को अपनी टीम में शामिल किया था. उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला, इसके बाद में 2019 में उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों का हवाला देते हुए क्रिकेट से ब्रेक ले लिया. इसके बाद में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 2020 आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था.

ये खबर भी पढ़ें : रवींद्र जडेजा की राजनीति में एंट्री, इस पार्टी का थामा दामन

नई दिल्ली: क्रिकेट का क्रेज दिन-व-दिन बढ़ता जा रहा है. जितनी तेजी से क्रिकेटरों की फैन फॉलोइंग बढ़ रही है, उतनी ही तेजी से उनकी ब्रांड वैल्यू और कमाई भी बढ़ रही है. पहले भले ही क्रिकेट खिलाड़ियों की कमाई कुछ खास नहीं होती थी, लेकिन अब लगभग सभी क्रिकेटर करोड़ों रुपए कमा रहे हैं. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी क्रिकेटरों की कमाई कम नहीं होती है. खासकर भारतीय क्रिकेटर विदेशी क्रिकेटरों से कहीं ज्यादा कमाई कर रहे हैं. सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक कई क्रिकेटरों की कीमत हजारों करोड़ रुपये है. तो क्या आप जानते हैं कि भारत में कौन सा क्रिकेटर सबसे अमीर है. नहीं तो आज हम आपको इस बारे में बताने वाले हैं.

Sachin Tendulkar Virat Kohli
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली (IANS PHOTOS)

भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर कौन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कहा जाता है. भारतीय क्रिकेटरों को बीसीसीआई द्वारा प्रति मैच भारी रकम दी जाती है, जो किसी भी विदेशी क्रिकेट बोर्ड से कहीं ज्यादा है. जब ये सवाल पूछा जाता है कि भारत में कौन सा क्रिकेटर सबसे अमीर है, तो आपके दिमाग में सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, रोहित शर्मा या विराट कोहली का नाम आता है. लेकिन उनमें से कोई भी भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर नहीं है. दरअसल, सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर आर्यमन बिड़ला हैं. उन्हें भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर कहना शायद गलत नहीं होगा. क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्यमान करीब 70 हजार करोड़ रुपए के मालिक हैं.

22 साल की उम्र में क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था
हम बात कर रहे हैं भारत के दिग्गज बिजनेसमैन कुमार मंगलम बिड़ला के बेटे आर्यमन बिड़ला की. कुमार मंगलम बिड़ला भारत के सबसे अमीर व्यवसायियों में से एक हैं. उनके बेटे आर्यमान का जन्म भले ही इतने बड़े कारोबारी परिवार में हुआ था, लेकिन उन्हें बचपन से ही क्रिकेट में गहरी रुचि थी. उन्होंने कड़ी मेहनत करके घरेलू क्रिकेट में बड़ी सफलता हासिल की. मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले आर्यमन बिड़ला ने 2019 के बाद अचानक क्रिकेट से ब्रेक ले लिया. आर्यमन मैदान पर नहीं लौटे लेकिन 22 साल की उम्र में उन्होंने ये ब्रेक ले लिया.

Aryaman Birla
आर्यमन बिड़ला (IANS PHOTOS)

आर्यमन बिड़ला का क्रिकेट करियर
आर्यमन बिड़ला ने 25 नवंबर 2017 को रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया. उन्होंने मध्य प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया. नवंबर 2018 में उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना पहला शतक बनाया. आईपीएल 2018 से पहले की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने आर्यमन को अपनी टीम में शामिल किया था. उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला, इसके बाद में 2019 में उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों का हवाला देते हुए क्रिकेट से ब्रेक ले लिया. इसके बाद में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 2020 आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था.

ये खबर भी पढ़ें : रवींद्र जडेजा की राजनीति में एंट्री, इस पार्टी का थामा दामन
Last Updated : Sep 6, 2024, 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.