ETV Bharat / sports

RCB vs CSK महामुकाबले में बारिश ने दी दस्तक, जानें मैच रद्द होने पर किस टीम को मिलेगा प्लेऑफ का टिकट ? - IPL 2024 - IPL 2024

RCB vs CSK Playoff scenario : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शनिवार को बेंगलुरु में खेले जाने वाले इस मैच पर बारिश और तूफान का खतरा मंडरा रहा है. बारिश के कारण मैच के धुलने पर कौन-सी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेगी. जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर.

Chinnaswamy stadium ground staff
चिन्नास्वामी स्टेडियम ग्राउंड स्टाफ (ANI Photos)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 17, 2024, 6:08 PM IST

Updated : May 18, 2024, 7:49 PM IST

बेंगलुरु : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज आईपीएल 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाना है. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों टीमों का इस मैच को जीतना अहम हैं. लेकिन, इस मैच पर संकट के काले बादल मंडरा रहे हैं. तेज बारिश और तूफान के खतरे के कारण इस मैच के रद्द होने की संभावना बढ़ गई है.

RCB vs CSK मैच पर बारिश और तूफान का साया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज खेले जाने वाले मैच पर बारिश और तूफान का साया मंडरा रहा है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के साथ-साथ एकुवेदर.कॉम ने भी इस मैच के समय भारी बारिश और तूफान की आशंका जताई है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज मध्य बेंगलुरू के इलाके में 40-50 किमी प्रति घंटे की तेज रफ्तार की हवा, तूफान और भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मैच की शुरुआत के समय शाम 7:30 बजे तापमान 23° सेल्सियस रहेगा और आसमान में बादल छाए रहेंगे.

दो सप्ताह से हो रही लगातार बारिश
बेंगलुरु में पिछले दो सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है. गुरूवार रात भी चिन्नास्वामी स्टेडियम के आस-पास के एरिया में बारिश हुई, जो शुक्रवार सुबह तक जारी रही.

चिन्नास्वामी का ड्रेनेज सिस्टम सर्वश्रेष्ठ
सीएसके बनाम आरसीबी के बीच आज खेले जाने वाले महामुकाबले में बारिश और तूफान की संभावना के बीच राहत की खबर यह है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेस सिस्टम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है. यह इतना बेहतर है कि बारिश के रुकने के 30 मिनट बाद ही खेल को शुरू किया जा सकता है.

मैच रद्द होने पर CSK को मिलेगा प्लेऑफ का टिकट
अगर बारिश और तूफान के कारण आज मैच रद्द होता है तो आरसीबी की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना खत्म हो जाएगी. मैच रद्द होने पर दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया जाएगा और चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी.

आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचने का गणित
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को हर हाल में हराना होगा. अगर आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करती है और 200 का स्कोर बनाती है तो उसे कम से कम 18 रनों की जीत हासिल करने होगी. वहीं, टारगेट का पीछा करते समय उसे 11 गेंद पहले 18.5 ओवर में ही मैच जीतना होगा. दोनों टीमों के बीच शनिवार को एक पैसा वसूल मैच होने की उम्मीद है.

ये भी पढे़ं :-

बेंगलुरु : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज आईपीएल 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाना है. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों टीमों का इस मैच को जीतना अहम हैं. लेकिन, इस मैच पर संकट के काले बादल मंडरा रहे हैं. तेज बारिश और तूफान के खतरे के कारण इस मैच के रद्द होने की संभावना बढ़ गई है.

RCB vs CSK मैच पर बारिश और तूफान का साया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज खेले जाने वाले मैच पर बारिश और तूफान का साया मंडरा रहा है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के साथ-साथ एकुवेदर.कॉम ने भी इस मैच के समय भारी बारिश और तूफान की आशंका जताई है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज मध्य बेंगलुरू के इलाके में 40-50 किमी प्रति घंटे की तेज रफ्तार की हवा, तूफान और भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मैच की शुरुआत के समय शाम 7:30 बजे तापमान 23° सेल्सियस रहेगा और आसमान में बादल छाए रहेंगे.

दो सप्ताह से हो रही लगातार बारिश
बेंगलुरु में पिछले दो सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है. गुरूवार रात भी चिन्नास्वामी स्टेडियम के आस-पास के एरिया में बारिश हुई, जो शुक्रवार सुबह तक जारी रही.

चिन्नास्वामी का ड्रेनेज सिस्टम सर्वश्रेष्ठ
सीएसके बनाम आरसीबी के बीच आज खेले जाने वाले महामुकाबले में बारिश और तूफान की संभावना के बीच राहत की खबर यह है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेस सिस्टम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है. यह इतना बेहतर है कि बारिश के रुकने के 30 मिनट बाद ही खेल को शुरू किया जा सकता है.

मैच रद्द होने पर CSK को मिलेगा प्लेऑफ का टिकट
अगर बारिश और तूफान के कारण आज मैच रद्द होता है तो आरसीबी की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना खत्म हो जाएगी. मैच रद्द होने पर दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया जाएगा और चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी.

आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचने का गणित
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को हर हाल में हराना होगा. अगर आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करती है और 200 का स्कोर बनाती है तो उसे कम से कम 18 रनों की जीत हासिल करने होगी. वहीं, टारगेट का पीछा करते समय उसे 11 गेंद पहले 18.5 ओवर में ही मैच जीतना होगा. दोनों टीमों के बीच शनिवार को एक पैसा वसूल मैच होने की उम्मीद है.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : May 18, 2024, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.