ETV Bharat / sports

RCB vs CSK : प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी आरसीबी, कांटे के मुकाबले में चेन्नई को 27 रनों से हराया - IPL 2024

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव मैच अपडेट्स
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 18, 2024, 5:47 PM IST

Updated : May 19, 2024, 11:21 AM IST

00:41 May 19

RCB vs CSK : बेंगलुरु का रॉयल कमबैक, लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए किया क्वालिफाई

बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 में रॉयल कमबैक किया है. आरसीबी ने लगातार 6 मैचों में जीत दर्ज करने के बाद प्लेऑफ में जगह बनाई है. लगातार 6 हार के बाद कोई सपने में भी नहीं सोच सकता था कि आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेगी. लेकिन, 25 अप्रैल को आरसीबी ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच जीतकर अपनी जीत का सिलसिला शुरू किया था. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लगातार 6 मुकाबले जीतकर अब प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है.

00:38 May 19

RCB vs CSK : फाफ डु प्लेसिस बने प्लेयर ऑफ द मैच

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इस जीत के हीरो फाफ डु प्लेसिस रहे, जिन्होंने 39 गेंद में 3 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 54 रनों शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

00:27 May 19

RCB vs CSK : चेन्नई को हराकर बेंगलुरु ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालिफाई

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कांटे के मुकाबले में 5 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से हराया. इस जीत के साथ भी आरसीबी आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई. मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन का स्कोर बनाया. प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए आरसीबी को सीएसके को 200 के नीचे रोकना था, जिसमें वो कामयाब रही. सीएसके निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 191 रन ही बना पाई और मैच के साथ-साथ प्लेऑफ में पहुंचने से भी चूक गई. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब 22 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले एलिमिनेटर में तीसरे नंबर की टीम से मुकाबला करेगी.

23:02 May 18

RCB vs CSK Live Updates : 10 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (58/2)

चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 ओवर की समाप्ति तक 3 विकेट खोकर 87 रन बना लिए हैं. रचिन रविंद्र (39) और शिवम दुबे (1) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. सीएसके को अब मैच जीतने के लिए 60 गेंद में 132 रन चाहिए.

22:41 May 18

RCB vs CSK Live Updates : 6 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (58/2)

आरसीबी द्वारा दिए गए 219 रन के लक्ष्य के जवाब में सीएसके ने पहले पावरप्ले की समाप्ति तक 2 विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं. रचिन रविंद्र (23) और अजिंक्य रहाणे (22) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. चेन्नई को अब जीत के लिए 84 गेंद में 161 रन की जरूरत है.

22:22 May 18

RCB vs CSK Live Updates : डेरिल मिशेल 4 रन बनाकर लौटे पवेलियन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल ने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर डेरिल मिशेल को 4 रन के निजी स्कोर पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. 3 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (26/2)

22:12 May 18

RCB vs CSK Live Updates : रुतुराज गायकवाड़ पारी की पहली गेंद पर आउट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी टीम को ड्रीम शुरुआत दिलाई है. मैक्सवेल ने पारी की पहली गेंद पर सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को गोल्डन डक पर यश दयाल के हाथों कैच आउट कराया. 1 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (12/1)

21:52 May 18

RCB vs CSK Live Updates : आरसीबी ने सीएसके को दिया 219 रन का टारगेट

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अहम डू और डाई मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर रन का स्कोर बनाया है. आरसीबी की ओर से टॉप स्कोरर कप्तान फाफ डु प्लेसिस रहे, जिन्होंने 54 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इनके अलावा विराट कोहली ने 47 और रजत पाटीदार ने 41 रनों का योगदान दिया. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट झटके. तुषार देशपांडे और मिचेल सेंटनर को भी 1-1 सफलता हाथ लगी. सीएसके को अब प्लेऑफ का टिकट कटाने के लिए जीत हासिल करनी होगी. वहीं, आरसीबी को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए 200 रन के भीतर रोकना होगा.

21:49 May 18

RCB vs CSK Live Updates : दिनेश कार्तिक 14 रन बनाकर आउट

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने दिनेश कार्तिक को 14 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे एमएस धोनी के हाथों कैच आउट कराया. 19 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर (205/4)

21:40 May 18

RCB vs CSK Live Updates : रजत पाटीदार हुए कैच आउट

रजत पाटीदार को शार्दुल ठाकुर ने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर लॉग ऑन पर डेरिल मिशेल के हाथों कैच आउट कराया. पाटीदार 23 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्कों के साथ 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 18.4 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (184/3)

21:22 May 18

RCB vs CSK Live Updates : आरसीबी ने 15 ओवर में बनाए 138 रन

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए हैं. पंजाब को पहला झटका विराट कोहली (47) के रूप में लगा. इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस (54) रन बनाकर रन आउट हो गए. इस समय आरसीबी के लिए रजत पाटीदार 23 और कैमरून ग्रीन 11 रन बनाकर खेले रहे हैं. इस मैच को अगर आरसीबी को बड़े अंतर से जीतना है तो उसे 200 प्लस का स्कोर खड़ा करना होगा.

21:07 May 18

RCB vs CSK Live Updates : फाफ डु प्लेसिस हुए रन आउट

फाफ डु प्लेसिस मिचेल सेंटनर के 13वें ओवर की अंतिम गेंद पर रजत पाटीदार के शॉट पर सेंटरन के हाथ से गेंद के स्टंप पर लगने के चलते आउट हुए. फाफ ने 3 चौके और 3 छक्कों के साथ 54 रनों की पारी खेली. 13 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (114/2)

21:00 May 18

RCB vs CSK Live Updates : फाफ डु प्लेसिस ने जड़ा शानदार अर्धशतक

आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 35 गेंद का सामना करते हुए आईपीएल करियर का अपना 37वां अर्धशतक जड़ा. इस पारी में वो अब तक 3 छक्के और 3 चौके जड़ चुके हैं.

20:54 May 18

RCB vs CSK Live Updates : विराट कोहली अर्धशतक बनाने से चूके

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार स्पिनर मिचेल सेंटनर ने 10वें ओवर की चौथी गेंद पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को 47 रन के निजी स्कोर पर डेरिल मिशेल के हाथों कैच आउट कराया. 10 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर (78/1)

20:38 May 18

RCB vs CSK Live Updates : 6 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर (42/0)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले पावरप्ले की समाप्ति तक बिना कोई विकेट गंवाए 42 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (22) और फाफ डुप्लेसिस (19) रन बनाकर मैदान पर डटे हुए हैं.

20:26 May 18

RCB vs CSK Live Updates : बारिश रुकने के बाद मैच दोबारा शुरू

बारिश के रुकने के बाद मैच दोबारा शुरू हो गया है. आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस क्रीज पर मौजूद हैं.

19:59 May 18

RCB vs CSK Live Updates : टूट सकता है आरसीबी का सपना

अगर बारिश के कारण आज का मैच रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया जाएगा. इस स्थिति में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बना जाएगी. वहीं, आरसीबी का प्लेऑफ में जाने का सपना टूट जाएगा.

19:46 May 18

RCB vs CSK Live Updates : बारिश के कारण रुका मैच

चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश के दस्तक देने के कारण मैच को रोक दिया गया है. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 31 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (19) और फाफ डु प्लेसिस (12) रन बनाकर नॉटआउट हैं.

19:29 May 18

RCB vs CSK Live Updates : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बल्लेबाजी शुरू

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने फेंका. 1 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर (2/0)

19:10 May 18

RCB vs CSK Live Updates : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज
इंपैक्ट प्लेयर्स : स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैश्य, हिमांशु शर्मा

19:09 May 18

RCB vs CSK Live Updates : चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11

रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना
इंपैक्ट प्लेयर्स : शिवम दुबे, समीर रिजवी, प्रशांत सोलंकी, शेख रशीद, मुकेश चौधरी

19:00 May 18

RCB vs CSK Live Updates : चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता टॉस

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

18:40 May 18

RCB vs CSK Live Updates : चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौसम एकदम साफ

बेंगलुरु का मौसम एकदम अप्रत्याशित है. कभी धूप तो कभी बादल. चिन्नास्वामी स्टेडियम के ऊपर आसमान अभी एकदम साफ नजर आ रहा है.

18:15 May 18

RCB vs CSK Live Updates : मैदान पर मंडराए खतरे के काले बादल

इस महामुकाबले के लिए टॉस शाम 7 बजे होना है. इससे पहले स्टेडियम के ऊपर खतरे के काले बादल मंडराने लगे हैं. चिन्नास्वामी स्टेडियम को घने काले बादलों ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है.

18:02 May 18

RCB vs CSK Live Updates : चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौसम एकदम साफ

मध्य बेंगलुरु स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभी मौसम एकदम साफ है. आरसीबी के खिलाड़ी मैच से पहले मैदान पर पहुंचकर वार्म-अप कर रहे हैं.

17:58 May 18

RCB vs CSK Live Updates : चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जुटे फैंस

आरसीबी और सीएसके के बीच आज होने वाले महामुकाबले के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर दोनों टीमों के समर्थक जुट गए हैं. हर तरफ आरसीबी सीएकके के नारे लगते हुए दिखाई दे रहे हैं.

17:25 May 18

RCB vs CSK IPL 2024 LIVE SCORE

बेंगलुरु : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में आईपीएल 2024 का 68वां मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो मुकाबला है. जो भी टीम आज के मैच में जीत दर्ज करेगी उसका प्लेऑफ का टिकट कट जाएगा. आरसीबी को गुना-भाग के साथ जीत के दर्ज करनी होगी. वहीं, सीएसके को सिर्फ मैच में जीत प्लेऑफ का टिकट पक्का कर देगी.

आरसीबी और सीएसके के बीच रिकॉर्ड्स की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 21 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सिर्फ 10 मैचों में जीत मिली है. वहीं, दोनों टीमों के बीच खेला गया 1 मैच बेनतीजा रहा है. दोनों टीमों के बीच इस सीजन में खेले गए एकमात्र मात्र में सीएसके ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया था. हालांकि, आज होम ग्राउंड पर आरसीबी को हराना सीएसके के लिए आसान नहीं होगा.

दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. हालांकि, फैंस के लिए बुरी खबर यह है कि इस मैच के बारिश और तूफान से प्रभावित होने की संभावना है.

ये भी पढे़ं :-

00:41 May 19

RCB vs CSK : बेंगलुरु का रॉयल कमबैक, लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए किया क्वालिफाई

बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 में रॉयल कमबैक किया है. आरसीबी ने लगातार 6 मैचों में जीत दर्ज करने के बाद प्लेऑफ में जगह बनाई है. लगातार 6 हार के बाद कोई सपने में भी नहीं सोच सकता था कि आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेगी. लेकिन, 25 अप्रैल को आरसीबी ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच जीतकर अपनी जीत का सिलसिला शुरू किया था. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लगातार 6 मुकाबले जीतकर अब प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है.

00:38 May 19

RCB vs CSK : फाफ डु प्लेसिस बने प्लेयर ऑफ द मैच

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इस जीत के हीरो फाफ डु प्लेसिस रहे, जिन्होंने 39 गेंद में 3 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 54 रनों शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

00:27 May 19

RCB vs CSK : चेन्नई को हराकर बेंगलुरु ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालिफाई

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कांटे के मुकाबले में 5 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से हराया. इस जीत के साथ भी आरसीबी आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई. मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन का स्कोर बनाया. प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए आरसीबी को सीएसके को 200 के नीचे रोकना था, जिसमें वो कामयाब रही. सीएसके निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 191 रन ही बना पाई और मैच के साथ-साथ प्लेऑफ में पहुंचने से भी चूक गई. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब 22 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले एलिमिनेटर में तीसरे नंबर की टीम से मुकाबला करेगी.

23:02 May 18

RCB vs CSK Live Updates : 10 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (58/2)

चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 ओवर की समाप्ति तक 3 विकेट खोकर 87 रन बना लिए हैं. रचिन रविंद्र (39) और शिवम दुबे (1) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. सीएसके को अब मैच जीतने के लिए 60 गेंद में 132 रन चाहिए.

22:41 May 18

RCB vs CSK Live Updates : 6 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (58/2)

आरसीबी द्वारा दिए गए 219 रन के लक्ष्य के जवाब में सीएसके ने पहले पावरप्ले की समाप्ति तक 2 विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं. रचिन रविंद्र (23) और अजिंक्य रहाणे (22) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. चेन्नई को अब जीत के लिए 84 गेंद में 161 रन की जरूरत है.

22:22 May 18

RCB vs CSK Live Updates : डेरिल मिशेल 4 रन बनाकर लौटे पवेलियन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल ने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर डेरिल मिशेल को 4 रन के निजी स्कोर पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. 3 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (26/2)

22:12 May 18

RCB vs CSK Live Updates : रुतुराज गायकवाड़ पारी की पहली गेंद पर आउट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी टीम को ड्रीम शुरुआत दिलाई है. मैक्सवेल ने पारी की पहली गेंद पर सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को गोल्डन डक पर यश दयाल के हाथों कैच आउट कराया. 1 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (12/1)

21:52 May 18

RCB vs CSK Live Updates : आरसीबी ने सीएसके को दिया 219 रन का टारगेट

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अहम डू और डाई मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर रन का स्कोर बनाया है. आरसीबी की ओर से टॉप स्कोरर कप्तान फाफ डु प्लेसिस रहे, जिन्होंने 54 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इनके अलावा विराट कोहली ने 47 और रजत पाटीदार ने 41 रनों का योगदान दिया. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट झटके. तुषार देशपांडे और मिचेल सेंटनर को भी 1-1 सफलता हाथ लगी. सीएसके को अब प्लेऑफ का टिकट कटाने के लिए जीत हासिल करनी होगी. वहीं, आरसीबी को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए 200 रन के भीतर रोकना होगा.

21:49 May 18

RCB vs CSK Live Updates : दिनेश कार्तिक 14 रन बनाकर आउट

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने दिनेश कार्तिक को 14 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे एमएस धोनी के हाथों कैच आउट कराया. 19 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर (205/4)

21:40 May 18

RCB vs CSK Live Updates : रजत पाटीदार हुए कैच आउट

रजत पाटीदार को शार्दुल ठाकुर ने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर लॉग ऑन पर डेरिल मिशेल के हाथों कैच आउट कराया. पाटीदार 23 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्कों के साथ 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 18.4 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (184/3)

21:22 May 18

RCB vs CSK Live Updates : आरसीबी ने 15 ओवर में बनाए 138 रन

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए हैं. पंजाब को पहला झटका विराट कोहली (47) के रूप में लगा. इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस (54) रन बनाकर रन आउट हो गए. इस समय आरसीबी के लिए रजत पाटीदार 23 और कैमरून ग्रीन 11 रन बनाकर खेले रहे हैं. इस मैच को अगर आरसीबी को बड़े अंतर से जीतना है तो उसे 200 प्लस का स्कोर खड़ा करना होगा.

21:07 May 18

RCB vs CSK Live Updates : फाफ डु प्लेसिस हुए रन आउट

फाफ डु प्लेसिस मिचेल सेंटनर के 13वें ओवर की अंतिम गेंद पर रजत पाटीदार के शॉट पर सेंटरन के हाथ से गेंद के स्टंप पर लगने के चलते आउट हुए. फाफ ने 3 चौके और 3 छक्कों के साथ 54 रनों की पारी खेली. 13 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (114/2)

21:00 May 18

RCB vs CSK Live Updates : फाफ डु प्लेसिस ने जड़ा शानदार अर्धशतक

आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 35 गेंद का सामना करते हुए आईपीएल करियर का अपना 37वां अर्धशतक जड़ा. इस पारी में वो अब तक 3 छक्के और 3 चौके जड़ चुके हैं.

20:54 May 18

RCB vs CSK Live Updates : विराट कोहली अर्धशतक बनाने से चूके

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार स्पिनर मिचेल सेंटनर ने 10वें ओवर की चौथी गेंद पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को 47 रन के निजी स्कोर पर डेरिल मिशेल के हाथों कैच आउट कराया. 10 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर (78/1)

20:38 May 18

RCB vs CSK Live Updates : 6 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर (42/0)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले पावरप्ले की समाप्ति तक बिना कोई विकेट गंवाए 42 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (22) और फाफ डुप्लेसिस (19) रन बनाकर मैदान पर डटे हुए हैं.

20:26 May 18

RCB vs CSK Live Updates : बारिश रुकने के बाद मैच दोबारा शुरू

बारिश के रुकने के बाद मैच दोबारा शुरू हो गया है. आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस क्रीज पर मौजूद हैं.

19:59 May 18

RCB vs CSK Live Updates : टूट सकता है आरसीबी का सपना

अगर बारिश के कारण आज का मैच रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया जाएगा. इस स्थिति में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बना जाएगी. वहीं, आरसीबी का प्लेऑफ में जाने का सपना टूट जाएगा.

19:46 May 18

RCB vs CSK Live Updates : बारिश के कारण रुका मैच

चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश के दस्तक देने के कारण मैच को रोक दिया गया है. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 31 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (19) और फाफ डु प्लेसिस (12) रन बनाकर नॉटआउट हैं.

19:29 May 18

RCB vs CSK Live Updates : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बल्लेबाजी शुरू

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने फेंका. 1 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर (2/0)

19:10 May 18

RCB vs CSK Live Updates : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज
इंपैक्ट प्लेयर्स : स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैश्य, हिमांशु शर्मा

19:09 May 18

RCB vs CSK Live Updates : चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11

रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना
इंपैक्ट प्लेयर्स : शिवम दुबे, समीर रिजवी, प्रशांत सोलंकी, शेख रशीद, मुकेश चौधरी

19:00 May 18

RCB vs CSK Live Updates : चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता टॉस

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

18:40 May 18

RCB vs CSK Live Updates : चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौसम एकदम साफ

बेंगलुरु का मौसम एकदम अप्रत्याशित है. कभी धूप तो कभी बादल. चिन्नास्वामी स्टेडियम के ऊपर आसमान अभी एकदम साफ नजर आ रहा है.

18:15 May 18

RCB vs CSK Live Updates : मैदान पर मंडराए खतरे के काले बादल

इस महामुकाबले के लिए टॉस शाम 7 बजे होना है. इससे पहले स्टेडियम के ऊपर खतरे के काले बादल मंडराने लगे हैं. चिन्नास्वामी स्टेडियम को घने काले बादलों ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है.

18:02 May 18

RCB vs CSK Live Updates : चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौसम एकदम साफ

मध्य बेंगलुरु स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभी मौसम एकदम साफ है. आरसीबी के खिलाड़ी मैच से पहले मैदान पर पहुंचकर वार्म-अप कर रहे हैं.

17:58 May 18

RCB vs CSK Live Updates : चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जुटे फैंस

आरसीबी और सीएसके के बीच आज होने वाले महामुकाबले के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर दोनों टीमों के समर्थक जुट गए हैं. हर तरफ आरसीबी सीएकके के नारे लगते हुए दिखाई दे रहे हैं.

17:25 May 18

RCB vs CSK IPL 2024 LIVE SCORE

बेंगलुरु : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में आईपीएल 2024 का 68वां मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो मुकाबला है. जो भी टीम आज के मैच में जीत दर्ज करेगी उसका प्लेऑफ का टिकट कट जाएगा. आरसीबी को गुना-भाग के साथ जीत के दर्ज करनी होगी. वहीं, सीएसके को सिर्फ मैच में जीत प्लेऑफ का टिकट पक्का कर देगी.

आरसीबी और सीएसके के बीच रिकॉर्ड्स की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 21 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सिर्फ 10 मैचों में जीत मिली है. वहीं, दोनों टीमों के बीच खेला गया 1 मैच बेनतीजा रहा है. दोनों टीमों के बीच इस सीजन में खेले गए एकमात्र मात्र में सीएसके ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया था. हालांकि, आज होम ग्राउंड पर आरसीबी को हराना सीएसके के लिए आसान नहीं होगा.

दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. हालांकि, फैंस के लिए बुरी खबर यह है कि इस मैच के बारिश और तूफान से प्रभावित होने की संभावना है.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : May 19, 2024, 11:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.