ETV Bharat / sports

कौन है मॉडर्न क्रिकेट का बेस्ट फील्डर, अफ्रीकाई दिग्गज ने किया इस स्टार भारतीय के नाम का खुलासा - Best Fielder in Modern Cricket

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 31, 2024, 4:00 PM IST

Updated : Aug 31, 2024, 4:10 PM IST

Best Fielder in Modern Cricket: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और इन दिनों फील्डिंग कोच के रूप में काम कर रहे जोंटी रोड्स ने भारतीय क्रिकेट टीम के खतरनाक ऑलराउंडर को मॉर्डन क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ फील्डर बताया है. पढ़िए पूरी खबर...

Indian Cricket Team
भारतीय क्रिकेट टीम (IANS PHOTOS)

नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान से इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा बाहर चल रहे हैं. उन्हे आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते हुए देखा गया था. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया, जिसके बाद जडेजा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उसके बाद से जडेजा अब तक मैदान पर खेलते हुए नजर नहीं आए हैं. उन्हें दिलीप ट्रॉफी 2024-25 में खेलना था लेकिन इसके बाद बीसीसीआई ने वहां से भी उनका नाम रिलीज कर दिया. अब वो बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

Ravindra Jadeja
रविंद्र जडेजा (IANS PHOTOS)

जडेजा हैं मॉर्डन डे क्रिकेट के बेस्ट फील्डर
उससे पहले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने रविंद्र जडेजा को मॉर्डन क्रिकेट का बेस्ट फील्डर बताया है. प्रो क्रिकेट लीग ब्रांड एंबेसडर जोंटी रोड्स ने प्रो क्रिकेट लीग ट्रॉफी और जर्सी अनावरण समारोह में कहा, 'मैंन 2 खिलाड़ियों को फील्डर के रूप में हमेशा बेहतरीन बताया है, वो सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा हैं. ये दोनों सर्वश्रेष्ठ भारतीय फील्डर हैं, लेकिन जब मैं मॉर्डन क्रिकेट की बात करता हूं, तो निश्चित रूप से सर्वश्रेष्ठ फील्डर रवींद्र जडेजा हैं, जिन्हें आप सभी प्यार से सर जडेजा कहते हैं. वो मैदान पर किसी भी स्थिति में फील्डिंग में चतुराई से काम लेते हैं, जिसके चलते वे बेस्ट फील्डर हैं'.

भारत-बांग्लादेश सीरीज में हो सकती है जडेजा की वापसी
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाने वाले हैं. इस दौरान जडेजा की वापसी की उम्मीद की जा रही है. इसके बाद दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा. इस दौरान रोहित शर्मा टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. तो वहीं इस सीरीज में विराट कोहली भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

ये खबर भी पढ़ें : शिवम मावी ने गेंद और बल्ले से मचाया धमाल, काशी रुद्र के आगे फिसड्डी साबित हुई लखनऊ फॉल्कंस

नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान से इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा बाहर चल रहे हैं. उन्हे आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते हुए देखा गया था. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया, जिसके बाद जडेजा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उसके बाद से जडेजा अब तक मैदान पर खेलते हुए नजर नहीं आए हैं. उन्हें दिलीप ट्रॉफी 2024-25 में खेलना था लेकिन इसके बाद बीसीसीआई ने वहां से भी उनका नाम रिलीज कर दिया. अब वो बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

Ravindra Jadeja
रविंद्र जडेजा (IANS PHOTOS)

जडेजा हैं मॉर्डन डे क्रिकेट के बेस्ट फील्डर
उससे पहले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने रविंद्र जडेजा को मॉर्डन क्रिकेट का बेस्ट फील्डर बताया है. प्रो क्रिकेट लीग ब्रांड एंबेसडर जोंटी रोड्स ने प्रो क्रिकेट लीग ट्रॉफी और जर्सी अनावरण समारोह में कहा, 'मैंन 2 खिलाड़ियों को फील्डर के रूप में हमेशा बेहतरीन बताया है, वो सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा हैं. ये दोनों सर्वश्रेष्ठ भारतीय फील्डर हैं, लेकिन जब मैं मॉर्डन क्रिकेट की बात करता हूं, तो निश्चित रूप से सर्वश्रेष्ठ फील्डर रवींद्र जडेजा हैं, जिन्हें आप सभी प्यार से सर जडेजा कहते हैं. वो मैदान पर किसी भी स्थिति में फील्डिंग में चतुराई से काम लेते हैं, जिसके चलते वे बेस्ट फील्डर हैं'.

भारत-बांग्लादेश सीरीज में हो सकती है जडेजा की वापसी
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाने वाले हैं. इस दौरान जडेजा की वापसी की उम्मीद की जा रही है. इसके बाद दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा. इस दौरान रोहित शर्मा टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. तो वहीं इस सीरीज में विराट कोहली भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

ये खबर भी पढ़ें : शिवम मावी ने गेंद और बल्ले से मचाया धमाल, काशी रुद्र के आगे फिसड्डी साबित हुई लखनऊ फॉल्कंस
Last Updated : Aug 31, 2024, 4:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.