ETV Bharat / sports

रणजी ट्रॉफी 2024: गत चैंपियन सौराष्ट्र को हराकर तमिलनाडु 7 साल बाद सेमीफाइनल में

तमिलनाडु की टीम ने सौराष्ट्र को एक पारी और 33 रनों से हराकर रणजी ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तमिलनाडु पहली टीम बन गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 25, 2024, 7:58 PM IST

नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी 2023-24 में तमिलनाडु ने सौराष्ट्र को हराकर 7 साल बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई है. इस जीत के साथ ही तमिलनाडु की टीम सीजन की पहली सेमीफाइनलिस्ट बन गई है. रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में तमिलनाडु की टक्कर डिफेंडिंग चैंपियन और 2 बार की रणजी ट्रॉफी विजेता सौराष्ट्र से हुई. इस मैच में तमिलनाडु ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए सौराष्ट्र को एक पारी और 33 रनों से हारकर सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री मारी है. सौराष्ट्र ने बंगाल को रणजी ट्रॉफी 2022-23 में 9 विकेट से हराया था. इसके साथ ही सौराष्ट्र ने दूसरी बार अपना खिताब जीता था.

पुजारा और उनादकट हुए फेल
तमिलनाडु और सौराष्ट्र के बीच हुए इस क्वार्टर फाइनल मैच में सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 183 रन बनाए. इसके जवाब में तमिलनाडु की टीम ने पहली पारी में 338 रन बनाए और सौराष्ट्र पर 155 रनों की लीड बना ली. सौराष्ट्र की टीम दूसरी पारी में 122 रनों पर ढेर हो गई और एक पारी व 33 रनों से मैच हार गई. इस मैच में सौराष्ट्र के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पूरी तरह फ्लोप साबित हुए और पहली पारी में 2 व दूसरी पारी में 43 रन बनाए. पुजारा के अलावा कप्तान जयदेव उनादकट भी कुछ खास नहीं कर पाए और पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 4 रनों का योगदान दिया. वो गेंद के साथ भी कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 2 विकेट हासिल कर पाए.

साईं किशोर ने झटके 9 विकेट
तमिलनाडु के लिए नरायण जगदीशन ने 37 रन, बाबा इंद्रजीथ ने 80 रन और बूपति वैष्ण कुमार ने 65 रन बनाए. गेंदबाजी तमिलनाडु के लिए साईं किशोर ने पहली पारी में 5 विकेट हासिल किए और दूसरी पारी में उन्होंने 4 विकेट हासिल किए. इस पूरे मैच में साई किशोर ने कुल 9 विकेट लेकर तमिलनाडु की जीत में अहम योगदान निभाया. इसके अलावा संदीप वॉरियर ने भी 3 विकेट हासिल किए. इस धमाकेदार जीत के बाद तमिलनाडु ने 7 साल बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई है. तमिलनाडु साल 1987-88 में रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था.

ये खबर भी पढ़ें : रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 4000 रन, दिग्गजों की इस लिस्ट में मारी धमाकेदार एंट्री

नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी 2023-24 में तमिलनाडु ने सौराष्ट्र को हराकर 7 साल बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई है. इस जीत के साथ ही तमिलनाडु की टीम सीजन की पहली सेमीफाइनलिस्ट बन गई है. रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में तमिलनाडु की टक्कर डिफेंडिंग चैंपियन और 2 बार की रणजी ट्रॉफी विजेता सौराष्ट्र से हुई. इस मैच में तमिलनाडु ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए सौराष्ट्र को एक पारी और 33 रनों से हारकर सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री मारी है. सौराष्ट्र ने बंगाल को रणजी ट्रॉफी 2022-23 में 9 विकेट से हराया था. इसके साथ ही सौराष्ट्र ने दूसरी बार अपना खिताब जीता था.

पुजारा और उनादकट हुए फेल
तमिलनाडु और सौराष्ट्र के बीच हुए इस क्वार्टर फाइनल मैच में सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 183 रन बनाए. इसके जवाब में तमिलनाडु की टीम ने पहली पारी में 338 रन बनाए और सौराष्ट्र पर 155 रनों की लीड बना ली. सौराष्ट्र की टीम दूसरी पारी में 122 रनों पर ढेर हो गई और एक पारी व 33 रनों से मैच हार गई. इस मैच में सौराष्ट्र के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पूरी तरह फ्लोप साबित हुए और पहली पारी में 2 व दूसरी पारी में 43 रन बनाए. पुजारा के अलावा कप्तान जयदेव उनादकट भी कुछ खास नहीं कर पाए और पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 4 रनों का योगदान दिया. वो गेंद के साथ भी कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 2 विकेट हासिल कर पाए.

साईं किशोर ने झटके 9 विकेट
तमिलनाडु के लिए नरायण जगदीशन ने 37 रन, बाबा इंद्रजीथ ने 80 रन और बूपति वैष्ण कुमार ने 65 रन बनाए. गेंदबाजी तमिलनाडु के लिए साईं किशोर ने पहली पारी में 5 विकेट हासिल किए और दूसरी पारी में उन्होंने 4 विकेट हासिल किए. इस पूरे मैच में साई किशोर ने कुल 9 विकेट लेकर तमिलनाडु की जीत में अहम योगदान निभाया. इसके अलावा संदीप वॉरियर ने भी 3 विकेट हासिल किए. इस धमाकेदार जीत के बाद तमिलनाडु ने 7 साल बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई है. तमिलनाडु साल 1987-88 में रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था.

ये खबर भी पढ़ें : रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 4000 रन, दिग्गजों की इस लिस्ट में मारी धमाकेदार एंट्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.