नई दिल्ली : मुंबई और विदर्भ के बीच रणजी ट्राफी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. खेल के तीसरे मुंबई के बल्लेबाज मुशीर खान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी खेली. मुशीर का अंडर-19 विश्व कप के बाद शानदार प्रदर्शन सामने आया है. हालांकि, पहली पारी में मुशीर खान जल्दी आउट हो गए थे और कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने कमाल की बल्लबाजी की है.
मुशीर ने शानदार खेल दिखाते हुए 132 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. उसके बाद तीसरे दिन मुशीर ने 255 गेंद खेलते हुए अपना शतक पूरा किया. उसके बाद वह अपने स्कोर में 36 रन ही जोड पाए और पारी के 109वें ओवर में एलबीडब्लयू आउट हो गए. उन्होंने अपनी पूरी पारी के दौरान 10 चौके लगाए. बता दें मुशीर खान ने अंडर-19 विश्व कप में भी 2 शतक लगाए थे. और वह विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे.
हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में मुशीर के भाई सरफराज खान का डेब्यू हुआ था. सरफराज खान भी रणजी में मुंबई की तरफ से खेलते थे. सरफराज खान बता चुके हैं कि उनके भाई मुशीर की बल्लेबाजी उनसे अच्छी है. मुशीर के अलावा इस मैच में अय्यर 95 और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 73 रन बनाए. पहली पारी में शार्दुल ठाकुर ने 75 रन बनाकर टीम को संभाला था.
दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे फाइनल मुकाबले को देखने के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर मौजूद थे. कहा जा रहा है कि दोनों महान खिलाड़ियों के मौजूद होने से रणजी को बढ़ावा मिलेगा. हाल ही के दिनों में रणजी खेलों के प्रति खिलाड़ियों के रवैये में बदलाव की खबरे सामने आई थी आरोप था कि खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट की अनदेखी कर रहे हैं. ईशान किशन और अय्यर जैसे खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने पर जोर दिया गया था.