ETV Bharat / sports

रणजी ट्रॉफी 2024: भारतीय तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी क्रिकेट से ले सकते हैं संन्यास - Dhawal Kulkarni retirement

रणजी ट्रॉफी में 250 से भी अधिक विकेट हासिल करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. वो रणजी ट्रॉफी में मुंबई के अंतिम मैच के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

Dhawal Kulkarni
धवल कुलकर्णी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 16, 2024, 12:43 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोट्स की माने तो धवल जल्दी ही क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. वो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तो काफी समय से नहीं खेले हैं लेकिन वो भारत के घरेलू क्रिकेट काफी समय से खेल रहे हैं. अब वो क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले सकते हैं.

धवल कुलकर्णी इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2024 में खेले रहे हैं. वो मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी खेलते हैं. मुंबई का मैच असम के साथ होने वाला है. खबरों की माने तो ये उनका आखिरी मैच हो सकता है. इसके बाद कुलकर्णी संन्यास ले लेंगे. धवल का करियर लगभग 15 साल का हो चला है. अब वो अपने लंबे करियर का अंत करने वाले हैं.

उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट के अलावा आईपीएल और टीम इंडिया के लिए भी खेला है. वो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए भी आईपीएल खेल चुके हैं. उन्होंने हाल ही में बतौर कमेंटेटर भी अपना करियर शुरू किया है.

35 वर्षीय धवल कुलकर्णी ने भारत के लिए साल 2014 से 2016 के बीच 12 वनडे मैच भी खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 19 विकेट भी अपने नाम किए हैं. इसके अलावा उन्होंने 2 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें धवल ने 3 विकेट अपने नाम किए हैं. वो आईपीएल में कई टीम के लिए खेलते हुए 92 मैचों में 86 विकेट हासिल कर चुके हैं. रणजी में उन्होंने 95 मैचों में 281 विकेट अपने नाम किए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : जडेजा ने तीसरे टेस्ट से पहले बोली बड़ी बात, कहा- 'राजकोट में अश्विन रचेंगे इतिहास'
ये खबर भी पढ़ें : 100वें टेस्ट पर बोले स्टोक्स, कहा उपलब्धियां अपनी जगह हैं मैं भारत के खिलाफ खेलने का लुत्फ उठाऊंगा

नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोट्स की माने तो धवल जल्दी ही क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. वो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तो काफी समय से नहीं खेले हैं लेकिन वो भारत के घरेलू क्रिकेट काफी समय से खेल रहे हैं. अब वो क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले सकते हैं.

धवल कुलकर्णी इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2024 में खेले रहे हैं. वो मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी खेलते हैं. मुंबई का मैच असम के साथ होने वाला है. खबरों की माने तो ये उनका आखिरी मैच हो सकता है. इसके बाद कुलकर्णी संन्यास ले लेंगे. धवल का करियर लगभग 15 साल का हो चला है. अब वो अपने लंबे करियर का अंत करने वाले हैं.

उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट के अलावा आईपीएल और टीम इंडिया के लिए भी खेला है. वो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए भी आईपीएल खेल चुके हैं. उन्होंने हाल ही में बतौर कमेंटेटर भी अपना करियर शुरू किया है.

35 वर्षीय धवल कुलकर्णी ने भारत के लिए साल 2014 से 2016 के बीच 12 वनडे मैच भी खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 19 विकेट भी अपने नाम किए हैं. इसके अलावा उन्होंने 2 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें धवल ने 3 विकेट अपने नाम किए हैं. वो आईपीएल में कई टीम के लिए खेलते हुए 92 मैचों में 86 विकेट हासिल कर चुके हैं. रणजी में उन्होंने 95 मैचों में 281 विकेट अपने नाम किए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : जडेजा ने तीसरे टेस्ट से पहले बोली बड़ी बात, कहा- 'राजकोट में अश्विन रचेंगे इतिहास'
ये खबर भी पढ़ें : 100वें टेस्ट पर बोले स्टोक्स, कहा उपलब्धियां अपनी जगह हैं मैं भारत के खिलाफ खेलने का लुत्फ उठाऊंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.