नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोट्स की माने तो धवल जल्दी ही क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. वो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तो काफी समय से नहीं खेले हैं लेकिन वो भारत के घरेलू क्रिकेट काफी समय से खेल रहे हैं. अब वो क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले सकते हैं.
धवल कुलकर्णी इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2024 में खेले रहे हैं. वो मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी खेलते हैं. मुंबई का मैच असम के साथ होने वाला है. खबरों की माने तो ये उनका आखिरी मैच हो सकता है. इसके बाद कुलकर्णी संन्यास ले लेंगे. धवल का करियर लगभग 15 साल का हो चला है. अब वो अपने लंबे करियर का अंत करने वाले हैं.
उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट के अलावा आईपीएल और टीम इंडिया के लिए भी खेला है. वो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए भी आईपीएल खेल चुके हैं. उन्होंने हाल ही में बतौर कमेंटेटर भी अपना करियर शुरू किया है.
35 वर्षीय धवल कुलकर्णी ने भारत के लिए साल 2014 से 2016 के बीच 12 वनडे मैच भी खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 19 विकेट भी अपने नाम किए हैं. इसके अलावा उन्होंने 2 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें धवल ने 3 विकेट अपने नाम किए हैं. वो आईपीएल में कई टीम के लिए खेलते हुए 92 मैचों में 86 विकेट हासिल कर चुके हैं. रणजी में उन्होंने 95 मैचों में 281 विकेट अपने नाम किए हैं.