नई दिल्ली: बेंगलुरु टेनिस ओपन 2024 टूर्नामेंट में भारत के खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस टूर्नामेंट के डबल्स फाइनल में रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी ने फाइनल में फ्रांस के खिलाड़ी को धमाकेदार प्रदर्सन करते हुए जीत हासिल की और ट्रॉफी को अपने नाम किया. भारत के इन दोनों खिलाड़ियों को फ्रांस के इस मैच में कड़ी चुनौती नहीं मिला पाई और इन्होंने एक तरफा मुकाबले को आसानी से जीत लिया.
-
Ramkumar & Saketh's doubles dominance💪 remains intact as they lift the MD trophy of #BengaluruOpen2024 ATP Challenger Tour 🤩#Tennis🎾#TOPSchemeAthlete @ramkumar1994 and @SakethMyneni won their second doubles title on a trot, beating Frenchmen 🇫🇷 Constantin Bittoun Kouzmine… pic.twitter.com/44qf1vHPTt
— SAI Media (@Media_SAI) February 17, 2024
रामकुमार और साकेत का युगल दबदबा बरकरार रहा है. इन दोनों ने बैंगेलुर टेनिस ओपन चैलेंजर टूर की एमडी ट्रॉफी जीती ली है. इन दोनों ने फ़ाइनल में फ़्रेंच खिलाड़ी कॉन्स्टेंटिन बिटटाउन कॉज़मीन और मैक्सिम जानवियर को 6-3, 6-4 के स्कोर से हराकर लगातार दूसरा युगल खिताब जीता. इस जोड़ी ने ये लगातार तीसरे ट्रॉफी अपने नाम की है.
इसके साथ ही इस टूर्नामेंट के सिंगल्स में भारत के स्टार टेनिस प्लेयर सुमित नागल को हार खा सामना करना पड़ा. उन्हें सेमीफाइनल में इटली के स्टेफानो नापोलिटानो के हाथों हार मिली. सुमित ने नापोलिटानो को 2 घंटे और 17 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6 , 6-4 से मात दे ती. इसके साथ ही उनका सफर इस टूर्नामेंट में खत्म हो गया है. अब सिंगल्स का फाइनल इटली के स्टेफानो नापोलिटानो और दक्षिण कोरिया के सेओंगचान के बीच होगा.