ETV Bharat / sports

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टेस्ट मैच से पहले बदल जाएगा सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम का नाम

राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन का नाम जल्द ही बदल दिया जाएगा. आपको नए नाम के साथ ये स्टेडियम अब जल्द ही नजर आएगा. भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले इस स्टेडियम का नाम बदल दिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By IANS

Published : Feb 7, 2024, 5:58 PM IST

राजकोट: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 15 से 19 फरवरी तक खेला जाएगा. इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल तीसरे टेस्ट से पहले राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एससीए) स्टेडियम का नाम बदलकर निरंजन शाह स्टेडियम रखा जाएगा.

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एससीए) स्टेडियम का नाम बदलकर पूर्व बीसीसीआई सचिव निरंजन शाह के नाम पर रखा जाएगा. 15 फरवरी से शुरू होने वाले टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर एससीए स्टेडियम का नाम शाह के नाम पर रखा जाएगा. शाह ने 1965/66 और 1974/75 तक सौराष्ट्र के लिए 12 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे. उन्होंने क्रिकेट प्रशासन में भी हाथ आजमाया और करीब चार दशकों तक एससीए सचिव रहने के अलावा, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मानद सचिव के रूप में भी कार्य किया है.

उनके बेटे सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर जयदेव शाह, एससीए के वर्तमान अध्यक्ष हैं. जयदेव ने 2018 में खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने से पहले सौराष्ट्र के लिए 120 प्रथम श्रेणी मैच, 54 लिस्ट ए और 33 टी20 के साथ ही टीम की कप्तानी भी की है. भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है, जहां इंग्लैंड ने हैदराबाद में पहला टेस्ट 28 रन से जीता था और अब भारत विशाखापत्तनम में दूसरे मैच में 106 रन से विजयी हुआ है.

ये पहली बार नहीं हैं जब किसी स्टेडियम का नाम बदला गया हो. इससे पहले भी कई स्टेडियमों के नाम बदले जा चुके हैं. दिल्ली का अरुन जेटली स्टेडियम पहले फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के नाम से जाना जाता था. तो वहीं अहमदबाद का नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पहले मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाता था.

ये खबर भी पढ़ें : जानिए अंडर 19 विश्व कप के फाइनल का टिकट दिलाने वाले सचिन के जीवन से जुड़ी दिलचस्प बातें

राजकोट: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 15 से 19 फरवरी तक खेला जाएगा. इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल तीसरे टेस्ट से पहले राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एससीए) स्टेडियम का नाम बदलकर निरंजन शाह स्टेडियम रखा जाएगा.

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एससीए) स्टेडियम का नाम बदलकर पूर्व बीसीसीआई सचिव निरंजन शाह के नाम पर रखा जाएगा. 15 फरवरी से शुरू होने वाले टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर एससीए स्टेडियम का नाम शाह के नाम पर रखा जाएगा. शाह ने 1965/66 और 1974/75 तक सौराष्ट्र के लिए 12 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे. उन्होंने क्रिकेट प्रशासन में भी हाथ आजमाया और करीब चार दशकों तक एससीए सचिव रहने के अलावा, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मानद सचिव के रूप में भी कार्य किया है.

उनके बेटे सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर जयदेव शाह, एससीए के वर्तमान अध्यक्ष हैं. जयदेव ने 2018 में खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने से पहले सौराष्ट्र के लिए 120 प्रथम श्रेणी मैच, 54 लिस्ट ए और 33 टी20 के साथ ही टीम की कप्तानी भी की है. भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है, जहां इंग्लैंड ने हैदराबाद में पहला टेस्ट 28 रन से जीता था और अब भारत विशाखापत्तनम में दूसरे मैच में 106 रन से विजयी हुआ है.

ये पहली बार नहीं हैं जब किसी स्टेडियम का नाम बदला गया हो. इससे पहले भी कई स्टेडियमों के नाम बदले जा चुके हैं. दिल्ली का अरुन जेटली स्टेडियम पहले फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के नाम से जाना जाता था. तो वहीं अहमदबाद का नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पहले मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाता था.

ये खबर भी पढ़ें : जानिए अंडर 19 विश्व कप के फाइनल का टिकट दिलाने वाले सचिन के जीवन से जुड़ी दिलचस्प बातें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.