ETV Bharat / sports

टीम इंडिया के प्रैक्टिस मैच का पहला दिन बारिश से धुला, अब हो सकता है 50 ओवर का मैच - IND VS AUS PM XI

पीएम-11 के खिलाफ भारत के अभ्यास मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ने के बाद अब दोनों टीमें 50 ओवर का मैच खेलेंगी.

IND vs AUS PM  XI warm-up Match
भारत और पीएम-11 अभ्यास मैच (IANS PHoto)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 30, 2024, 5:27 PM IST

Updated : Nov 30, 2024, 5:54 PM IST

नई दिल्ली: भारत और पीएम-11 के बीच होने वाला दो दिवसीय अभ्यास मैच का पहला दिन शनिवार, 30 नवंबर 2024 को कैनबरा के मनुका ओवल में बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. खराब मौसम की वजह से पहले दिन खेल संभव नहीं हो पाया, जिससे दोनों टीमें निराशा हाथ लगी है.

यह अभ्यास मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पिंक बॉल टेस्ट, जो कि डे नाइट मैच में उससे पहले भारत के पास प्रैक्टिस का एकमात्र मौका है. ये मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर को एडिलेड में शुरू होगा. पिछली बार जब भारत ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पिंक बॉल टेस्ट खेला था, तो मेहमान टीम 36 रन पर आउट हो गई थी.

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने मार्च 2022 के बाद से पिंक बॉल टेस्ट नहीं खेला है. इसलिए, खिलाड़ी और कोच खुद को लाइट्स में पिंक बॉल के तरह ढालने और टीम का सही कॉम्बिनेशन ढूंढने के लिए तैयारी कर रहे हैं. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे दिन दोनों टीमों के लिए 50 ओवर का मैच होगा, जिससे भारत को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों का अभ्यास करने का समान अवसर मिलेगा.

इस अभ्यास मैच से पहले भारतीय टीम और प्रधानमंत्री एकादश ने संसद में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानी से मुलाकात की है. भारतीय टीम के साथ अपनी बैठक के दौरान प्रधानमंत्री अल्बानी ने विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री और कोहली के बीच शानदार बातचीत भी हुई.

जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रधानमंत्री अल्बानी को खिलाड़ियों से मिलवाया, तो ऑस्ट्रेलियाई नेता ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि उनका बॉलिंग एक्शन अब तक का सबसे अनोखा है. इसके बाद प्रधानमंत्री ने विराट कोहली को बधाई दी और पर्थ टेस्ट में उनके शतक के लिए बधाई दी. रोहित शर्मा व्यक्तिगत छुट्टी पर होने के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे. उनकी अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह ने टीम की अगुवाई की और पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऐतिहासिक जीत दिलाई.

ये खबर भी पढ़ें : IPL 2025 में कौन करेगा किस टीम के लिए पारी की शुरुआत, देखें सभी 10 टीमों की सबसे महंगी ओपनिंग जोड़ियां

नई दिल्ली: भारत और पीएम-11 के बीच होने वाला दो दिवसीय अभ्यास मैच का पहला दिन शनिवार, 30 नवंबर 2024 को कैनबरा के मनुका ओवल में बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. खराब मौसम की वजह से पहले दिन खेल संभव नहीं हो पाया, जिससे दोनों टीमें निराशा हाथ लगी है.

यह अभ्यास मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पिंक बॉल टेस्ट, जो कि डे नाइट मैच में उससे पहले भारत के पास प्रैक्टिस का एकमात्र मौका है. ये मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर को एडिलेड में शुरू होगा. पिछली बार जब भारत ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पिंक बॉल टेस्ट खेला था, तो मेहमान टीम 36 रन पर आउट हो गई थी.

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने मार्च 2022 के बाद से पिंक बॉल टेस्ट नहीं खेला है. इसलिए, खिलाड़ी और कोच खुद को लाइट्स में पिंक बॉल के तरह ढालने और टीम का सही कॉम्बिनेशन ढूंढने के लिए तैयारी कर रहे हैं. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे दिन दोनों टीमों के लिए 50 ओवर का मैच होगा, जिससे भारत को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों का अभ्यास करने का समान अवसर मिलेगा.

इस अभ्यास मैच से पहले भारतीय टीम और प्रधानमंत्री एकादश ने संसद में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानी से मुलाकात की है. भारतीय टीम के साथ अपनी बैठक के दौरान प्रधानमंत्री अल्बानी ने विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री और कोहली के बीच शानदार बातचीत भी हुई.

जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रधानमंत्री अल्बानी को खिलाड़ियों से मिलवाया, तो ऑस्ट्रेलियाई नेता ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि उनका बॉलिंग एक्शन अब तक का सबसे अनोखा है. इसके बाद प्रधानमंत्री ने विराट कोहली को बधाई दी और पर्थ टेस्ट में उनके शतक के लिए बधाई दी. रोहित शर्मा व्यक्तिगत छुट्टी पर होने के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे. उनकी अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह ने टीम की अगुवाई की और पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऐतिहासिक जीत दिलाई.

ये खबर भी पढ़ें : IPL 2025 में कौन करेगा किस टीम के लिए पारी की शुरुआत, देखें सभी 10 टीमों की सबसे महंगी ओपनिंग जोड़ियां
Last Updated : Nov 30, 2024, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.