नई दिल्ली : भारत की स्टार शटलर और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू पेरिस में आयोजित हो रहे फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में ओलंपिक चैम्पियन चीन की चेन यू फेइ से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं.
चोट के कारण करीब 4 महीने बाद वापसी कर रही सिंधू ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. सिंधू ने कांटे का पहला सेट 24-22 से अपने नाम किया. करीब डेढ घंटे तक चले इस कड़े मुकाबले को अपने नाम करने के लिए सिंधू ने भरसर प्रयास किया लेकिन उन्हें 24-22, 17-21 और 18-21 से हार का सामना करना पड़ा.
बता दें कि, सिंधू ने 2019 में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी चेन को हराकर विश्व चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया था. लेकिन, इसके बाद खेले गए पिछले दो मुकाबलों में सिंधू को चेन से परास्त मिली.
भारत की स्टार जोड़ी सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के साथ-साथ महिला युगल में त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई. दोनों भारतीय जोड़ी के मुकाबले आज देर रात तक खेले जाएंगे.
सात्विक-चिराग की जोड़ी का सामना थाईलैंड के जोमकोह सुपाक और केडरेन के से होगा. वहीं, त्रिसा-गायत्री की जोड़ी शीर्ष वरीयता प्राप्त किंग चेन चेन और यि फान जिया की चीनी जोड़ी का सामना करेगी.