ETV Bharat / sports

पीटी उषा पर भड़के फैंस, विनेश को लेकर दिए बयान पर किया ट्रोल, कहा- 'कुछ तो शर्म करो' - P T Usha - P T USHA

PT Usha trolled: पेरिस ओलंपिक 2024 के खत्म होते ही भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा जमकर ट्रोल हो गईं हैं. उन्होंने हाल ही में विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित किए जाने पर एक बयान दिया था, जिसके बाद फैंस ने उनकी सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ लगाई हैं. पढ़िए पूरी खबर...

PT Usha and Vinesh Phogat
पीटी उषा और विनेश फोगाट (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 13, 2024, 8:26 AM IST

Updated : Aug 13, 2024, 8:54 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा को लेकर फैंस के बीच काफी गुस्सा देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस उषा के खिलाफ अपने भड़ास निकाल रहे हैं. दरअसल पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट को फाइनल से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया था, क्योंकि उनका वजन 50 किग्रा वर्ग कैटेगरी से 100 ग्राम ज्यादा था. इसके बाद उन्हें फाइनल में हिस्सा लेने से रोक दिया गया था.

विनेश के अयोग्य घोषित किए जाने पर उषा का बड़ा बयान
सूत्रों की मानें तो विनेश का रात को वजन 52 किलो से ऊपर चला गया था, जिसे उन्होंने सुबह तक घटकर 50 किलो 100 ग्राम कर लिया था. लेकिन वो फाइनल मैच से पहले वजन के समय तक 100 ग्राम कम नहीं कर पाईं, उन्होंने अपना वजन कम करने के लिए रात भर कड़ी मेहनत की और यहां तक की खून भी निकाला लेकिन वो 50 किग्रा में फिट नहीं बैठ पाईं. इसके बाद उनकी तबीयत भी खराब हो गई और उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

पीटी उषा के बयान से गुस्सा में हैं फैंस
विनेश के इस पूरे संघर्ष को पीटी उषा ने बहुत करीब से देखा था, वो उनसे अस्पताल में मिलने भी पहुंची थी. आईओए की अध्यक्ष होने के बाद भी पीटी उषा ने हाल में एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि, 'कुश्ती, भारोत्तोलन, मुक्केबाजी और जूडो जैसे खेलों में एथलीटों के वजन प्रबंधन की जिम्मेदारी प्रत्येक एथलीट और उसके कोच की है, न कि आईओए द्वारा नियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनशॉ पारदीवाला और उनकी टीम की'.

उषा के इस बयान को बारीकी से समझा जाए तो वो कह रहीं हैं कि, पहलवान को खुद अपने वजन को कम करने का प्रयास करना चाहिए. उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक्स पर कई यूजर्स उनके इस बयान को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें : क्या विनेश फोगाट को मिलेगा इंसाफ, सिल्वर मेडल दिए जाने पर आज आएगा फैसला

नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा को लेकर फैंस के बीच काफी गुस्सा देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस उषा के खिलाफ अपने भड़ास निकाल रहे हैं. दरअसल पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट को फाइनल से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया था, क्योंकि उनका वजन 50 किग्रा वर्ग कैटेगरी से 100 ग्राम ज्यादा था. इसके बाद उन्हें फाइनल में हिस्सा लेने से रोक दिया गया था.

विनेश के अयोग्य घोषित किए जाने पर उषा का बड़ा बयान
सूत्रों की मानें तो विनेश का रात को वजन 52 किलो से ऊपर चला गया था, जिसे उन्होंने सुबह तक घटकर 50 किलो 100 ग्राम कर लिया था. लेकिन वो फाइनल मैच से पहले वजन के समय तक 100 ग्राम कम नहीं कर पाईं, उन्होंने अपना वजन कम करने के लिए रात भर कड़ी मेहनत की और यहां तक की खून भी निकाला लेकिन वो 50 किग्रा में फिट नहीं बैठ पाईं. इसके बाद उनकी तबीयत भी खराब हो गई और उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

पीटी उषा के बयान से गुस्सा में हैं फैंस
विनेश के इस पूरे संघर्ष को पीटी उषा ने बहुत करीब से देखा था, वो उनसे अस्पताल में मिलने भी पहुंची थी. आईओए की अध्यक्ष होने के बाद भी पीटी उषा ने हाल में एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि, 'कुश्ती, भारोत्तोलन, मुक्केबाजी और जूडो जैसे खेलों में एथलीटों के वजन प्रबंधन की जिम्मेदारी प्रत्येक एथलीट और उसके कोच की है, न कि आईओए द्वारा नियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनशॉ पारदीवाला और उनकी टीम की'.

उषा के इस बयान को बारीकी से समझा जाए तो वो कह रहीं हैं कि, पहलवान को खुद अपने वजन को कम करने का प्रयास करना चाहिए. उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक्स पर कई यूजर्स उनके इस बयान को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें : क्या विनेश फोगाट को मिलेगा इंसाफ, सिल्वर मेडल दिए जाने पर आज आएगा फैसला
Last Updated : Aug 13, 2024, 8:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.