नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा को लेकर फैंस के बीच काफी गुस्सा देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस उषा के खिलाफ अपने भड़ास निकाल रहे हैं. दरअसल पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट को फाइनल से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया था, क्योंकि उनका वजन 50 किग्रा वर्ग कैटेगरी से 100 ग्राम ज्यादा था. इसके बाद उन्हें फाइनल में हिस्सा लेने से रोक दिया गया था.
PT Usha का शर्मनाक बयान कि " अपने भार के लिए एथलीट विनेश फोगाट स्वयं जिम्मेदार "
— Satyam Chaudhary (@SCHAUDHARY4949) August 12, 2024
अब सवाल ये उठता है तो फिर मैनेजर,डॉक्टर, डाइटीशियन, तकनीकी विशेषज्ञ...आदि पर पैसा क्यों फूंका जाता है?जब ये कुछ करते ही नहीं तो क्या ये सब घूमने फिरने जाते हैं?
अब खेल में भी राजनीति होने लगी ऐसा… pic.twitter.com/Q3GRHMI4ig
विनेश के अयोग्य घोषित किए जाने पर उषा का बड़ा बयान
सूत्रों की मानें तो विनेश का रात को वजन 52 किलो से ऊपर चला गया था, जिसे उन्होंने सुबह तक घटकर 50 किलो 100 ग्राम कर लिया था. लेकिन वो फाइनल मैच से पहले वजन के समय तक 100 ग्राम कम नहीं कर पाईं, उन्होंने अपना वजन कम करने के लिए रात भर कड़ी मेहनत की और यहां तक की खून भी निकाला लेकिन वो 50 किग्रा में फिट नहीं बैठ पाईं. इसके बाद उनकी तबीयत भी खराब हो गई और उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
Responsibility of weight management is purely that of Athelete
— Ductar Fakir 2.0 (@Chacha_huu) August 12, 2024
- PT Usha on Vinesh Phogat
Such a Shame 😶 pic.twitter.com/YPeMVqyEbR
पीटी उषा के बयान से गुस्सा में हैं फैंस
विनेश के इस पूरे संघर्ष को पीटी उषा ने बहुत करीब से देखा था, वो उनसे अस्पताल में मिलने भी पहुंची थी. आईओए की अध्यक्ष होने के बाद भी पीटी उषा ने हाल में एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि, 'कुश्ती, भारोत्तोलन, मुक्केबाजी और जूडो जैसे खेलों में एथलीटों के वजन प्रबंधन की जिम्मेदारी प्रत्येक एथलीट और उसके कोच की है, न कि आईओए द्वारा नियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनशॉ पारदीवाला और उनकी टीम की'.
Let’s not forget it was PT Usha who shamed the Wrestlers while they were protesting at Jantar Mantar.
— Lavanya Ballal Jain (@LavanyaBallal) August 12, 2024
IOA has become a joke#VineshPhogat #PTUsha pic.twitter.com/8uBloWkSnY
उषा के इस बयान को बारीकी से समझा जाए तो वो कह रहीं हैं कि, पहलवान को खुद अपने वजन को कम करने का प्रयास करना चाहिए. उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक्स पर कई यूजर्स उनके इस बयान को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
ये खबर भी पढ़ें : क्या विनेश फोगाट को मिलेगा इंसाफ, सिल्वर मेडल दिए जाने पर आज आएगा फैसला |