ETV Bharat / sports

'बीसीसीआई से सीखें...' कामरान अकमल ने पीसीबी को जमकर लगाई लताड़, वीडियो वायरल - Kamran Akmal slams PCB

Kamran Akmal slams PCB : पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को जमकर लताड़ लगाई है. वहीं, बीसीसीआई की जमकर तारीफ की है. पढे़ं पूरी खबर.

Kamran Akmal slams PCB
कामरान अकमल (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 23, 2024, 4:59 PM IST

नई दिल्ली : वर्ल्ड क्रिकेट में पाकिस्तान टीम की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है. पिछले कुछ समय से टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है और उसे देश-विदेश से कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. कप्तान और राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड में बड़े बदलाव करने और खिलाड़ियों को सख्त आर्मी ट्रेनिंग देने के बावजूद भी पाकिस्तान की स्थिति में सुधार नहीं हुआ है.

कामरान अकमल ने पीसीबी को लताड़ा
अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने कहा है कि पीसीबी की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट टीम की यह स्थिति हुई है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि उनके देश के क्रिकेट बोर्ड को बीसीसीआई को देखना चाहिए और उससे सीखना चाहिए.

पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल ने कहा है कि इस विफलता का मुख्य कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड है. उनका मानना ​​है कि बोर्ड में कुछ लोगों के अहंकार की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट की यह स्थिति आई है. उन्होंने कहा कि पीसीबी को बीसीसीआई से सीखना चाहिए कि राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड को कैसे चलाया जाता है. उन्होंने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि बीसीसीआई अनुशासन के साथ बोर्ड चलाता है और टीम को मजबूत बनाता है.

पीसीबी को बीसीसीआई से बहुत कुछ सीखना चाहिए
अकमल ने इस वीडियो में यह भी कहा है कि बीसीसीआई टीम चयन प्रक्रिया, कप्तान और कोच के मामले में पेशेवर है. पीसीबी को बीसीसीसीआई से ये सब सीखना चाहिए. इन कारकों ने टीम को नंबर 1 पर खड़ा किया है. अगर हम सभी (पीसीबी) अच्छे होते तो पाकिस्तान क्रिकेट इस स्थिति में नहीं आता. अकमल ने कहा कि कुछ लोगों के अहंकार के कारण पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान हो रहा है.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : वर्ल्ड क्रिकेट में पाकिस्तान टीम की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है. पिछले कुछ समय से टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है और उसे देश-विदेश से कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. कप्तान और राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड में बड़े बदलाव करने और खिलाड़ियों को सख्त आर्मी ट्रेनिंग देने के बावजूद भी पाकिस्तान की स्थिति में सुधार नहीं हुआ है.

कामरान अकमल ने पीसीबी को लताड़ा
अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने कहा है कि पीसीबी की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट टीम की यह स्थिति हुई है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि उनके देश के क्रिकेट बोर्ड को बीसीसीआई को देखना चाहिए और उससे सीखना चाहिए.

पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल ने कहा है कि इस विफलता का मुख्य कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड है. उनका मानना ​​है कि बोर्ड में कुछ लोगों के अहंकार की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट की यह स्थिति आई है. उन्होंने कहा कि पीसीबी को बीसीसीआई से सीखना चाहिए कि राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड को कैसे चलाया जाता है. उन्होंने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि बीसीसीआई अनुशासन के साथ बोर्ड चलाता है और टीम को मजबूत बनाता है.

पीसीबी को बीसीसीआई से बहुत कुछ सीखना चाहिए
अकमल ने इस वीडियो में यह भी कहा है कि बीसीसीआई टीम चयन प्रक्रिया, कप्तान और कोच के मामले में पेशेवर है. पीसीबी को बीसीसीसीआई से ये सब सीखना चाहिए. इन कारकों ने टीम को नंबर 1 पर खड़ा किया है. अगर हम सभी (पीसीबी) अच्छे होते तो पाकिस्तान क्रिकेट इस स्थिति में नहीं आता. अकमल ने कहा कि कुछ लोगों के अहंकार के कारण पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान हो रहा है.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.